नाम से खतियान देखना है : 2025 मे बड़े ही Easy तरीका से देखें

नाम से खतियान देखना है : सरकार की ओर से अपनी देश की जानता के लिए जिन प्रतिदिन कई प्रकार के आसान तरीकों को चालू किया जा रहा है उसी में से एक है खतियान देखना तो साथियों अगर आप अपने खतियान देखना चाहते हैं तो आप बड़े आसानी के साथ नाम के द्वारा भी दे सकते हैं क्योंकि सरकार के द्वारा एक आधिकारिक वेबसाइट पर लॉन्च की गई है इसके चलते आपकी इस समस्या का समाधान बड़े ही कम समय में किया जा सकता है और आपको परेशानियों से गुजरा नहीं पड़ेगा

WhatsApp Group Join Now

तो अगर आपको भी यह लेख पसंद आएगा तो अपने साथियों के साथ शेयर करें क्योंकि इस लेख पर इस प्रश्न से जुड़ी और भी बेहतरीन जानकारी प्रस्तुत कराई गई है जो आपकी जानकारी को और भी बढ़ा देने वाला है इसलिए लेख को अंत तक अवश्य पढे।

नाम से खतियान देखना है

खतियान क्या होता है

यह जमीन से संबंधित एक दस्तावेज होता है जो जमीन के मालिक ,जमीन का क्षेत्रफल ,खसरा नंबर और अन्य प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी को अपने अंदर संजोग कर रखता है इन सभी जानकारी को इस पर प्रस्तुत और लिखा हुआ रहता है यह राजस्व विभाग की ओर से जारी किया जाता है जो आपकी संपत्ति के कानून मलिक को साबित करने में हमारी मदद करता है इस खतियान में मलिक का नाम ,खसरा नंबर ,भूमि का क्षेत्रफल, खेत का प्रकार को भी दर्शाया जाता है जिसके बदौलत आप किसी भी जमीन के संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Bhumi Khatiyan Kaise Nikale 2025 में :अब खतियान के लिए चक्कर नहीं काटने होंगे 

खतियान में क्या जानकारी मिलती है? (Khatauni Details)

जानकारी विवरण
मालिक का नाम जमीन के मालिक का पूरा नाम
पिता/पति का नाम मालिक के पिता या पति का नाम
खसरा नंबर जमीन का यूनिक आईडी
भूमि का प्रकार कृषि, अकृषि, आवासीय, वाणिज्यिक
क्षेत्रफल जमीन का आकार (बीघा, हेक्टेयर, एकड़)
राजस्व दर सरकार द्वारा निर्धारित लगान

खतियान के प्रकार

तो साथियों आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि खतियान कई तरह के होते हैं जिसमे अलग-अलग प्रकार के भूमियों का विवरण अलग-अलग प्रकार के खतियान में दर्शाई जाती है जो कुछ इस प्रकार है

  • रैयती खतियान : इस प्रकार के खतियान में सामान्य भूमि का वर्णन किया जाता है
  • सिकमी खतियान : वैसे भूमि जिसके चौड़ाई अधिक है उन सभी भूमियों की जानकारी इस पर दिया जाता है
  • मुस्तवाहा खतियान : अगर किसी के द्वारा दान में प्राप्त की गई भूमि है तो उसकी जानकारी इस खतियान का अंतर्गत आपको प्राप्त होने वाली है
  • मुक्त तनाजा खतियान: विवादित जमीन का विवरण जब तक की फैसला नहीं हो जाता है उन सभी प्रकार के भूमि का विवरण इस प्रकार के खतियान में प्रस्तुत कराया जाता है
  • भारत सरकार का खतियान : भारत सरकार का भी खतियान होता है जिसमें देश के सभी बड़ी पहाड़ों,नदी आदि की जानकारी होती है

खतियान देखने के लाभ

अगर आप अपने नाम से खतियान का पता करना चाहते हैं तो आपको और भी विशेष जानकारी लाभ होने वाला है जो कुछ इस प्रकार है

  • इसे पता चलेगा की जमीन पर कानूनी रूप से किसका अधिकार है
  • जमीन खरीदने से पहले खतियान चेक करके आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं
  • बैंक जमीन के दस्तावेजों के रूप में खतियान मांगते हैं जहां पर आपको लोन आसानी से प्राप्त हो जाएगा
  • अगर कोई विवाद हो तो खतियान सबूत के रूप में आपका काम और मदद करने वाला है

नाम से खतियान देखना है कैसे देखे ऑनलाइन तरीका का उपयोग करके ?

तो साथियों अगर आप भी अपने जमीन के खतियान को ऑनलाइन तरीके से देखना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे कुछ स्टेप्स बताए गए हैं जिससे आप बड़े ही आसानी से अपने खतियान को ऑनलाइन तरीका से देख पाएंगे

  • Step.1 सबसे पहले आपको अपने आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है हालांकि अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग प्रकार की वेबसाइट होती है
  • Step.2 उसके बाद आपके सामने एक पेज आ जाएगा जिसमें आपको खतियान देखें या नाम से खोज की ऑप्शन कुछ खोजना होगा और उस पर क्लिक कर देना होता है
  • Step.3 उसके बाद आपको एक नया पेज पर भेज दिया जाएगा जहां पर नाम ,पिता या पति का नाम या गांव का नाम जैसी जानकारी को भरनी होगी और दिखाई देने वाले कैप्चा कोड को भरकर सर्च करने का ऑप्शन पर क्लिक करना होता है
  • Step.4 उसके बाद आपके सामने आपके खतियान की पूरी डिटेल जाकर जाने वाली है

नोट : अगर आप इस जानकारी को प्राप्त करने मे परेशानी का सामना कर रहे है तो आप अपने तहसील से संपर्क कर सकते हैं।

ऑफलाइन तरीका

तो साथियों आप ऑफलाइन तरीके का उपयोग करके भी अपने खतियान को प्राप्त कर सकते हैं उसके लिए इन स्टेप्स को अपनाए

  • Step.1 सबसे पहले आपको अपने तहसील या पटवारी कार्यालय में जाकर संपर्क करना होगा
  • Step.2 उसके बाद कुछ आपसे दस्तावेज की मांग की जाएगी जिसे उपलब्ध कराना होगा उसके बाद अधिकारियों के द्वारा आपकी खतियान को प्रस्तुत कराया जाएगा

अंतिम शब्द : साथियों आज के इस लेख पर हमने जाना कि कैसे आप नाम से खतियान को देख सकते हैं और अगर लेख पर प्रस्तुत कराई गई जानकारी से आपको कुछ लाभ मिला हो तो अपने साथियों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके।

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment