Sarkari Jobs For 12th Pass Girl : अभी के समय में लड़कियां हर फील्ड में आगे की ओर अग्रसर हो रही है जिसका एक कारण है स्त्री शिक्षा हमारे देश में स्त्री शिक्षा को बढ़ावा मिलते जा रहा है जिसके बदौलत लड़कि शिक्षित होकर हरेक फील्ड में अपना नाम रोशन कर रही है और देश का विकास करने में अहम भूमिका अदा कर रही है
तो साथियों आज हम इस लेख पर कुछ ऐसी नौकरियां के बारे में जिक्र करने वाले हैं जो सिर्फ महिलाओं के लिए होने वाला है क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि सSarkari Jobs For 12th Pass Girl के पास सही डायरेक्शन और जानकारी नहीं होने के कारण 12th में अच्छा स्कोर करने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं ढूंढ पाते हैं तो आज इस लेख पर कुछ नौकरियों के बारे में जानकारी मिलने वाला है जोआपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।
Sarkari Jobs For 12th Pass Girl के लिए Top नौकरी
1. भारतीय डाक विभाग (India Post GDS)
- पद: ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
- योग्यता: केवल 12वीं पास
- सैलरी: ₹10,000 – ₹14,500 प्रतिमाह
- महिला उम्मीदवारों को प्राथमिकता
- आवेदन वेबसाइट: indiapostgdsonline.gov.in
2. SSC CHSL (Combined Higher Secondary Level)
- पद: क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, पोस्टल असिस्टेंट
- योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास
- सैलरी: ₹19,900 – ₹81,100 प्रति माह
- आवेदन वेबसाइट: ssc.gov.in
3. आर्मी महिला मिलिट्री पुलिस भर्ती
- पद: सोल्जर जनरल ड्यूटी
- योग्यता: 10वीं/12वीं पास
- लंबाई: 152 सेमी (कम से कम)
- सैलरी: ₹21,700 – ₹69,100
- विशेष: केवल अविवाहित महिलाओं के लिए
- आवेदन वेबसाइट: joinindianarmy.nic.in
4. रेलवे ग्रुप D भर्ती
- पद: ट्रैकमैन, हेल्पर, असिस्टेंट
- योग्यता: 10वीं/12वीं पास
- सैलरी: ₹18,000 – ₹56,900
- आवेदन वेबसाइट: rrbcdg.gov.in
5. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / सहायिका
- योग्यता: 10वीं/12वीं पास
- विशेष: स्थानीय क्षेत्र की लड़कियाँ ही आवेदन कर सकती हैं
- सैलरी: ₹6,000 – ₹12,000
- आवेदन प्रक्रिया: राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध
सरकारी जॉब फॉर 12th पास गार्ड डॉक्यूमेंट
वैसे तो अलग-अलग पदों में लगने वाले दस्तावेजों की सूची अलग-अलग होती है परंतु यहां पर कुछ महत्वपूर्ण प्रकार की दस्तावेजों का जिक्र किया गया है जो 12th पास अक्सर सभी नौकरियों में जरूरत पड़ती है
- 12वीं का मार्कशीट
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदिका का हस्ताक्षर
ध्यान देने योग्य बातें:
- सभी दस्तावेज़ों की स्व-प्रमाणित (self-attested) कॉपी रखें।
- स्कैन डॉक्युमेंट्स अच्छी क्वालिटी में अपलोड करें (100-200 KB में JPG या PDF फॉर्मेट)।
- अगर किसी डॉक्युमेंट की वैधता खत्म हो गई है, तो उसे आवेदन से पहले अपडेट करवा लें।
पात्रता
अगर आप 12th पास कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो कुछ विशेष प्रकार की पात्रताहोने के बाद ही आप इसके लिएऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिनकी सूची इस प्रकार है
- आवेदिका को भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए
- आवेदिका इंटरमीडिएट पास होनी चाहिए
- इसकी आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- आवेदिका महिला है तो इसके लिएआयु छूट और कुछ आरक्षित पद भी शामिल होते हैं
- आवेदिका के पास लगने वाले सभी दस्तावेज होने चाहिए
- आवेदिका की लंबाई ,वजन और सीना जॉब के अनुसार होना चाहिए।
Sarkari Jobs For 12th Pass Girl के लिए आवेदन कैसे करें
तो साथियों अलग-अलग सरकारी पदों में फॉर्म अप्लाई करने से पहले बताए गए इन स्टेप्स को अप्लाई करना होता है हालांकि अलग-अलग पदों में आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ अलग होती है
- Step.1 सबसे पहले आपको विज्ञापन की जानकारी अच्छी तरह पढ़ लेनी होती है
- Step.2 उसके बाद बताए जा रहे आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करना होता है जहां से आपको पंजीयन प्रक्रिया को पूरा करना होता है
- Step.3 इसके बाद आपके पास यूज़र आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा होता है फिर आपसे पूछ रहे सभी जानकारी को भर देना होता है तथा लगने वाले दस्तावेज की टू कॉपी को अपलोड करना होता है
- Step.4 और अंत में सबमिट करके आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल लेना होता है