पलामू जिला के समाहरणालय और अन्य अलग-अलग कार्यालय के लिए जिला स्तरीय चतुर्थ वर्ग पोस्ट (4th Grade Post) के लिए भर्ती निकाली है इस नौकरी को पाने के लिए कोई भी आवेदक अपने आवेदन पत्र को सीधे अप्लाई नहीं कर सकता है तो इस लेख पर बताया गया है कि कैसे आप अप्लाई कर सकते हैं तथा इस जिला स्तरीय चतुर्थ वर्ग के नौकरी को हासिल करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े
जिस पर इस भर्ती की पूरी जानकारी को बताया गया है की आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है,कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे ,इस नौकरी को प्राप्त करने के लिए क्या-क्या पात्रता रखी गई है कैसे इसमें आवेदन किया जा सकता है ? इन सभी जानकारी को विधि पूर्वक बताया गया है तो लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
जॉब का ओवर्व्यू
Post
District level 4th Grade Post
State
Jharkhand
Distrck
Palamu
Apply Proccess
Offline
पदों का विवरण
विभाग/कार्यालय का नाम
जिला स्तरीय चतुर्थ पद के लिए पदों का विवरण
अनारक्षित
अनुसूचित जाति
अनुसूचित जनजाति
अत्यंत पिछड़ा वर्ग
पिछड़ा वर्ग
अत्यंत कमजोर वर्ग
कुल
जिला शिक्षा का कार्यालय,पलामू
115
75
21
20
13
29
273
स्वास्थ्य विभाग पलामू जिला
61
40
13
13
09
15
151
जिला सहकारिता कार्यालय पलामू
2
1
_
_
_
_
03
वन प्रमंडल मेदिनीनगर
11
8
01
02
01
03
26
पलामू समाहरणालय
79
38
00
07
02
06
132
योग
268
162
35
42
25
53
585
Important Date
आवेदन शुरुआत तिथि
13/06/2025
आवेदन अंतिम तिथि
05/07/2005
पात्रता
उम्मीदवार को नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य होगा (यानी उसे सबसे पहले अपने जिला के नियोजनालय में अपना नाम रजिस्टर करवाना जरूरी है)
उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए
आवेदक को साइकिल चलाना अवश्य आना चाहिए
अन्य बातें समान होने पर अधिक उम्र वाले को प्राथमिकता दी जाती है
स्थानीय आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी
कुल रिक्ति का दो गुना उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया जाएगा
चरित्र अच्छा होना चाहिए
कोई आपराधिक मामला उसके खिलाफ दर्ज नहीं होनी चाहिए
अंचल पदाधिकारी से चरित्र प्रमाण पत्र मान्य होगा
नोट : माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के न्यायाधीश के आलोक में वैसे उम्मीदवार जिन्हें दिनांक 5/11/2017 को आयोजित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र निर्गत किया गया और उक्त परीक्षा में शामिल है तो उन्हें निर्धारित उम्र से 15 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।
आयु सीमा
सामान्य वर्ग
18 – 36 वर्ष
पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग
18 – 37 वर्ष
महिला वर्ग
18 – 38 वर्ष
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति
18 – 40 वर्ष
दिव्यंग वर्ग
निर्धारित आयु से 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट
चयन प्रक्रिया
10वीं के मार्क्स पर मेघा सूची तैयार की जाएगी
और समान अंक की स्थिति होने पर उम्मीदवार के उम्र के आलोक में अधिमान्यता प्रदान की जाएगी
अगर दसवीं में प्राप्त अंक और उम्र समान होती है तो पलामू जिला के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी
दस्तावेज
10वीं का अंक प्रमाण पत्र
दसवीं का मूल प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
दो पासपोर्ट साइज फोटो
फोटो सहित पहचान पत्र
शपथ पत्र
दिनांक 15/11/2017 को आयोजित परीक्षा का प्रवेश पत्र (यदि है तो)
नियोजन कार्यालय से निर्गत निबंधन प्रमाण पत्र
स्वपता लिखा लिफाफा जिसके ऊपर ₹26 का डाक टिकट
आवेदन प्रक्रिया
Step.1 आवेदन पत्र को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकालकर पूछ रही सभी जानकारी को सही-सही भरना होता है
Step.2 उसके बाद इसमें लगने वाले सभी दस्तावेजों की टू कॉपी को अटैच कर दें और सभी दस्तावेज सही होने चाहिए
Step.3 उसके बाद इस आवेदन पत्र को लिफाफा में बंद कर दें
Step.4 लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या (जो की आवेदन पत्र के ऊपर में लिखा होगा) ,आवेदक का नाम ,कोटी को जरूर लिखना होता है
Step.5 इसके बाद आप इसे अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर डाक/स्पीड पोस्ट करें और जिला नियोजनालय कार्यालय तक निर्धारित तिथि तक अवश्य भेजें वरना तिथि जाने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जिला नियोजन कार्यालय ,रांची रोड रेडमा ,(सरकारी ITI ,के बगल मे ) मेदिनीनगर,पलामू,झारखंड,पिन कोड 822101
अन्य बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी
आवेदन शुल्क भारतीय पोस्टल ऑर्डर/ बैंक ड्राफ्ट के जरिए पलामू के पद नाम से भुगतान होगा
स्वास्थ्य जांच और साइकिल चालन का टेस्ट की तिथि दैनिक समाचार के माध्यम से सूचना जारी की जाएगी या आप इसके वेबसाइट https://palamu.nic.in पर देख सकेंगे
आवेदन शुल्क
अनारक्षित पिछड़ा वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग
250/-
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/महिला वर्ग
125/-
अंतिम शब्द : इस लेख पर उपलब्ध कराए गए जानकारी से कोई शिकायत हो या हेल्प चाहिए तो कमेंट जरुर करें और इसे अपने साथियों के पास शेयर जरूर करें ताकि उनका भी लाभ हो सके और उनके पास तो जरूर शेयर करें जो पलामू जिला से संबंध रखते हैं।
नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा
email id -princegupta9969@gmail. com