Kisan Samman nidhi Yojana ki list kaise Cheak Kare 2023

Kisan Samman nidhi Yojana ki list को देखने के लिए देश के किसान भाइया को योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है और वहा पर बताए गए स्टेप्स को सही और सावधानीपूर्वक Follow करना होता है जिसकी जानकारी आपको इस POST मे आगे मिलने वाली है तो चलिए बिना किसी देरी के हम आपको इस योजना में अपना नाम कैसे देखते हैं उसको बताता हूँ जिससे कि आप भी इसका लाभ उठा सकेंगे

WhatsApp Group Join Now

Kisan Samman nidhi Yojana ki list Kaise Check Kare 

  • Step.1 सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के वेबसाइट https.//pmkisan.gov.in पर जाए
  • Step.2 इसके Home page पर आने के बाद Know Your status पर click करे
  • Step.3 यहाँ पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर को डाले अगर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नही मालूम है तो Known Your Registration Number के ऑप्शन पर click करे जिसके बाद अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को भरने के बाद एक OTP आपके फोन पर जाएगा जिसे भरने के बाद आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मालूम चल जाएगा
  • Step.4 रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद Get Data के ऑप्शन पर click करे इसके बाद आपको अपना Status का पता चल जाएगा
  • Step.5 अपना नाम list मे देखने के लिए beneficiary list के विकल्प पर क्लिक करें
  • Step.6 इसके बाद राज्य, जिला ब्लॉक और गाँव का नाम और और फिर Beneficiary list को डाउनलोड करके अपना नाम चेक कर ले और
  • Step.7 कुछ इस प्रकार आप अपना नाम Kisan samman nidhi yojana ki list मे देख पाएंगे

तो दोस्तों अगर आप और भी गहराई के साथ Kisan Samman nidhi yojana के बारे मे जानना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट को अन्त तक जरूर पढे क्योंकि इसके पढ़ने से आपको इस योजना के क्या लाभ है, क्या पात्रता है तथा इसमे क्या-क्या जरूरी दस्तावेज लगता है इसकी सारी जानकारी आपको मालूम चल जाया। इसलिए इस पोस्ट को अन्त तक अवश्य ही पढ़े और चालिए शुरू करते हैं। 

 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है

यह एक केन्द्र सरकार की तरफ से शुरू किया जाना वाला है एक सरकारी योजना है जिसके शुरुवात माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 2019 मे शुरु किया गया था और इस योजना के माध्यम से भारतीय किसान को प्रतिवर्ष 6000 रूपए की सहायता राशि प्रदान किया जाता है जोकि 2000 की तीन किस्त के रूप मे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है और भारतीय केन्द्र सरकार के द्वारा 21 जुलाई 2023 को योजना के 14ती किस्त को जारी किया गया था

और अब श्री नरेन्द्र मोदी जी 15 नवंबर को योजना के 15वी. किस्त को जारी करेंगे जिसमे 8000 करोड़ रुपए की राशी प्रदान की जाएगी और योजना के पात्र लाभुक इसका उपयोग करके अपनी कृषि की पैदावारी तथा कृषि कार्य मे इस्तेमाल करके अपनी स्थिति को बेहतर कर सकें

Kisan Samman nidhi Yojana ki list

उद्देश्य 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के किसान भाइयो को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है क्योंकि हमारा देश पुरी तरह से कृषि पर आश्रित है और यहा के किसान के पास खुद का खेती करने के लिए भी पैसा नहीं होता है जिससे स्वयं के पास जमीन होने के कारण खेती को छोड़कर दूसरे राज्य मे रोजगार के लिए पलायन करने मे विवश हो जाते है

ऐसे मे इन किसानों को प्रतिवर्ष योजना के तहत 6000 प्रदान कराकर उन्हें मदद देती है ताकि वे इस सहायता राशि को अपनाकर खेती करे और अपनी दैनिक परेशानीयों को कुछ हद तक दूर करे।

Samman nidhi yojana ki list से होने वाले लाभ

अभी 15 नवंबर को सरकार ने 15 किस्त को जारी की है जिसमे आप अपना नाम देखकर इससे होने वाले लाभों का फायदा उठा सकेंगे जिसकी सुची कुछ इस प्रकार है

15वी. किस्त मे सरकार योजना के 8000 करोड रूपए देश के लगभग 8 करोड़ किसान भाइयो के बैंक खाते मे पैसे भेजेगी

इस पैसे से किसान अपनी कृषि सम्बन्धित समस्याओ को दूर कर सकेगा

आपको अपना नाम list मे चेक कर लेने के बाद आपको समय और पैसे की बचत होगी क्योंकि वे अपना नाम अपने मोबाइल से ही देख पाएगा (जिसके बारे मे मैने ऊपर ही बता दिया है)

 

पात्रता

इस योजना के तहत किसानो के पास पात्रता होने की सूची कुछ इस प्रकार है

  • किसान भाई भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • आवेदक के पास खुद का जमीन होना चाहिए
  • इसक योजना का लाभ केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के किसी भी कर्मचारियों को लाभ प्राप्त नही किया जाएगा
  • व्यवसायी ,इंजीनियर वकील जैसे व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र नहीं है
  • शुरुआती समय मे योजना का लाभ 2 हेक्टेयर वाले किसान ही उठा सकते थे पर अब ऐसा नही है।

दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • खतौनी की नकल
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट राइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Conclusion

तो साथियो आज के इस बेहतरीन पोस्ट पर हमने जाना कि कैसे हम kisan samman nidhi yojana मे अपना नाम देख सकते है साथ ही यह भी जाना कि इस योजना की क्या पात्रता है,

योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्यक्या हैं इस योजना का लाभ क्या हैं तो अगर आप भी एक भारतीय किसान है। तो क्या यह योजना आपके लिए भी लाभकारी है अपनी राय कमेंट में जरुर लिखें।

इन्हे भी पढे 

vidhwa pension jharkhand 2023 

लाड़ली बहन आवास योजना 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment