Bihar Ration Card Download करें Easy Step में 2024 : मिनटों में होगा आपके पास

bihar ration card download करने के बाद ही आपको इस योजना के माध्यम से मिलने वाली कम कीमतों पर राशन मिल पाता है क्योंकि इस योजना के माध्यम से प्रदान  कराई जाने वाली राशन इसी राशन कार्ड के जरिए मिल पाता है

WhatsApp Group Join Now

तो साथियों अगर आप भी इसी राशन कार्ड को डाउनलोड करना सीखना चाहते है तो आपको भी इस पोस्ट को पढ़ना होगा क्योंकि इस पर इसी के बारे मे बताया गया है साथ ही अगर आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते है तो आपको इस योजना से संबंधित और भी जानकारी मिल जाने वाली है इसलिए अंत तक जरूर पढे और चलिए शुरू करते है

Bihar Ration Card Download कैसे करें 

इस राशन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आवेदक को नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को अपनाना होता है जो कुछ इस प्रकार से है

  • Step.1 सबसे पहले आवेदक को बिहार राशन कार्ड के आधिकारिक वेबसाईट https://epds.bihar.gov.in/ पर जाना होता है
  • Step.2 तब इसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे जहां आपको RCMS REPORT के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है
  • Step.3 फिर आवेदक को अपना जिला का चयन करना होता है और फीर नीचे दिखाई दे रहे SHOW के बटन पर क्लिक कर देना होता है
  • Step.4 अब इसके बाद आपको rural या urban का चयन करना होता है
  • Step.5 तब इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको अपना ब्लॉक और पंचायत का चुनाव करना होता है
  • Step.6 चुनाव करने के बाद आपके सामने आपके गाँव की एक सूची खुलकर आ  जाएगी जिसमे आवेदक को अपने राशन कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है
  • Step.7 राशन कार्ड पर क्लिक करने के बाद आपके सामने e-ration card खुल कर आ जाएगा जिसे आप download भी कर सकते है

bihar ration card download

पारिवारिक लाभ योजना चेक status 

Bihar Ration Card का Status कैसे देखे 

तो अगर आपने भी राशन कार्ड के आवेदन कर दिए है और अब आप अपने आवेदन की स्तिथि देखना चाहते है तो आपको भी नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को अपनाना होगा जो कुछ इस प्रकार से है

  • Step.1 सबसे पहले आवेदक को बिहार राशन कार्ड के आधिकारिक वेबसाईट https://epds.bihar.gov.in/ पर जाना होगा
  • Step.2 जिसके बाद आप इस के होम पेज पर आ जायेगे जहां आपको बाई ओर दिखाई दे रहे RCMS REPPORT वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है
  • Step.3 इसके बाद अगले स्टेप मे आपको अपना जिला का चुनाव करना है
  • Step.4 फिर अपने तहसील का चयन करे और उस पर क्लिक कर दें
  • Step.5 फिर उसके बाद सभी राशन की दुकान की मालिक का एक सूची दिखाई देगा और फिर आपको अपने दुकानदार का नाम को चुनना है
  • Step.6 उस सूची में आपको आपके राशन कार्ड नंबर की जाच करनी होगी और अगर आपके परिवार का नाम उस सूची में नहीं है तो आपके आवेदन को सरकार के द्वारा खरिच कर दिया गया है

बिहार राशन कार्ड मे online आवेदन कैसे करें 

अगर आप भी बिहार राज्य के मूल निवासी है और आप भी ration कार्ड के लिए online आवेदन करना चाहते है तो आपको भी इन आसान से स्टेप को अपनाना होगा जो कुछ इस प्रकार से है

  • Step.1 सबसे पहले आपको खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा
  • Step.2 फिर होम पेज पर आप आ  जाएंगे जहां दाई ओर दिखाई दे रहे apply for online Rc पर क्लिक करना होता है
  • Step.3 फिर आपको ब्लॉक से मिले login id और पासवॉर्ड की मदद से आपको इसमे login हो जाना होता है
  • Step.4 उसके बाद आपको new apply का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जिस पर क्लिक कर देना होता है
  • Step.5 तब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म आ जाएगा जिसे भरकर अपने राशन कार्ड मे सदस्यों को जोड़ना होता है
  • Step.6 अगले step में आपको अपने दस्तावेज और राशन कार्ड धारक की फोटो को अपलोड करना होता है
  • Step.7 और अंतिम मे आपको submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है
  • और कुछ इन आसान से स्टेप को अपना कर आप इसमे आवेदन कर सकते है

ration card status cheak bihar 

बिहार राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें 

इस योजना के माध्यम से अपना राशन कार्ड को प्राप्त करने के लिए इसमे आवेदन करना पड़ता है जिसमे online और offline दोनो तरीकों से आप अप्लाइ कर सकते है आइए जानते है की कैसे हम इसमे offline आवेदन कर सकते है

  • Step.1 सबसे पहले आपको अपने नजदीकी SDO के दफ़तर से आवेदन पत्र को प्राप्त करना करना होता है
  • Step.2 फिर इस फॉर्म मे पूछ रही सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होता है साथ ही आपको एक पासपोर्ट साइज़ फोटो को सत्यापित करके लगाना होता है
  • Step.3 इसमे लगने वाले सभी आवश्यक प्रकार के दस्तावेजों को लगाना होता है
  • Step.4 फिर इस भरे हुए आवेदन पत्र को इस योजना से संबंधित विभाग के पास जमा करना होता है फिट 15 या 20 दिनों के बाद आपको राशन कार्ड प्रदान करा दिया जाता है

pm vishwkarma yojana online apply

बिहार राशन कार्ड मे मोबाईल नंबर कैसे जोड़े 

अगर आप भी अपने मोबाईल नंबर को अपने राशन कार्ड से जुड़वा लेते है तो आपको भी प्रत्येक महिना मिलने वाले राशन का विवरण आपने मोबाईल पर sms के द्वारा प्राप्त हो जाएगा तो अपने मोबाईल नंबर को राशन कार्ड से जोड़ने से इन आसान से स्टेप को जरूर ही अपनाए

  • Step.1 सबसे पहले आवेदक को बिहार राशन कार्ड के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता है
  • Step.2 तब होम पेज पर दिखाई दे रहे Services के विकल्प पर क्लिक करना होता है
  • Step.3 इसके बाद आपको Register Your Mobile का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक कर देना होता है
  • Step.4 उसके बाद एक नए पेज पर चले जाएंगे और आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा
  • Step.5 अब इस फॉर्म में आपको अपने जिला ,ब्लॉक को भरना होता है
  • Step.6 इसके बाद आपको add citizen वाले सेकसन मे ग्राहक का नाम और मोबाईल नंबर को लिखना होता है
  • Step.7 तब इसके बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे Register के बटन पर क्लिक कर देना होगा
  • और कुछ इस प्रकार आपका मोबाईल नंबर आपके ration कार्ड से लिंक हो जाता है जिससे आपको मासिक रूप से मिलने वाले राशन की जानकारी आपके मोबाईल पर sms के माध्यम से मिलती रहती है

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment