Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status 2024 देखे तुरंत : बालिकाओ को बहुत लाभ

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status को देखने के बाद ही आपको मालूम चल पाएगा की आपको इस योजना के तहत मिलने वाली रकम के आप हकदार है की नहीं ,क्योंकि इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के कन्याओ को राज्य सरकार की ओर से 50 हजार की धनराशि प्रदान कराई जाती हैं

WhatsApp Group Join Now

तो साथियों अगर आपको भी इस राशि से लाभान्वित होना हैं तो आपको भी इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी खुद के पास रखनी होगी जिसके लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा और चलिए इसके बारे मे जानना शुरू करते हैं

Contents hide

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के बारे मे

इस कल्याणकारी योजना को बिहार राज्य मे शुरू किया गया हैं जिसके माध्यम से राज्य की बालिकाओ को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जिसके अंतर्गत बच्चियों को 50,000 हजार की धनराशि स्नातक पास बालिकाओ को प्रदान कराया जाएगा।

और इस योजना के तहत मिलने वाली यह धनराशि बालिकाओ को उनके जन्म से लेकर स्नातक की डिग्री प्राप्त करने तक किस्तों के रूप मे प्रदान कराया जाता हैं अभी वर्तमान समय तक इस योजना का लाभ राज्य के लगभग 1.50 करोड़ कन्याओ को प्रदान कराया जा चुका हैं इस कल्याणकारी योजना का लाभ एक परिवार से केवल 2 बालिकाओ को ही प्रदान कराया जाएगा ताकि उनकी स्तिथि बेहतर हो सके और इस योजना के माध्यम से लधकियों को सेनेटरी पैड और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए भी सरकार की तरफ से धनराशि प्रदान कराई जाती हैं

यह योजना केवल राज्य से महिला शिक्षा को और भी ज्यादा आगे ले जाने के मकसद से शुरू किया गया हैं और इसके माध्यम से केवल अविवाहित बालिकाओ को ही इसका लाभ प्रदान कराया जाएगा ताकि उनकी भविष्य उज्ज्वल हो सके इस योजना के शुरू हो जाने से समाज मे बालिकाओ की हालत भी सुधरेगी और आत्मनिर्भर तथा सशक्त बनकर अपने परिवार की आर्थिक हालत को दूर कर सकेंगी

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का विवरण

योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
राज्य बिहार
उद्देश्य बालिकाओ को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना
लाभार्थी बिहार की बालिका

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana को शुरू करने का मकसद

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बिहार की कन्याओ को हाई शिक्षा के लिए प्रेरित करना हैं क्योंकि कई बार ऐसा होता है की कई बालिकाये पढ़ाई मे काफी ज्यादा होनहार होती है परंतु परिवार की दैनिक हालत खराब होने के कारण अपनी पढ़ाई को उच्च स्तर तक जारी नहीं कर पाती हैं जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है और लड़किया निराश हो जाती हैं

तो इन बालिकाओ की इन समस्याओ को दूर करने के लिए Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का शुरुवात बिहार सरकार की ओर से किया गया हैं ताकि लड़किया पढ़ लिख कर आत्मनिर्भर और ससक्त बन सकें और अपना भविष्य बेहतर करके परिवार की आर्थिक स्तिथि को दूर कर सकें

लाभ और खासियत

  • प्रोत्साहित : इस योजना की शुरुवात बिहार सरकार के द्वारा केवल राज्य की बालिकाओ को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया हैं
  • धनराशि : इस योजना का लाभ उठाकर कोई भी बालिका योजना के तहत 50,000 हजार की राशि सरकार से प्राप्त कर सकती हैं और इसका उपयोग अपनी पढ़ाई मे कर सकती हैं
  • किस्त मे राशि : Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के तहत कन्याओ को मिलने वाली धनराशि उन्हे किस्तों के रूप मे मिलता हैं जोकि उनके स्नातक की डिग्री पूरा होने तक मिलता हैं
  • बजट का निर्धारण : इस कल्याणकारी योजना को राज्य मे पूरी तरीका के साथ संचालित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से 300 करोड़ रुपये की बजट को निर्धारित किया गया हैं
  • लाभार्थी : योजना का कोई विशेष लाभ किसी खास जाति या धर्म की बालिकाओ को नहीं बल्कि लड़कियों को प्रदान कराया जाएगा और उनको लाभान्वित किया जाएगा
  • शिक्षा मे प्रोत्साहन : इस योजना के शुरू हो जाने से नारी शिक्षा मे भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी साथ ही बाल विवाह पर भी रोक लग जाएगा और समाज मे एक स्त्री की दावेदारी भी बढ़ेगी
  • कन्या सशक्त : इसके शुरू हो जाने से बालिकाए अपनी शिक्षा को उच्च स्तर तक पूरा कर सकेंगे और शिक्षा से लेकर सभी लाभकारी क्षेत्रों मे अपनी दावेदारी को मजबूत करेगी

Mukhymantri Kanya Utthan Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

Mukhymantri Kanya Utthan Yojana के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश

आवेदिका को आवेदन पत्र को भरने के लिए इस योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर पंजीयन करना होता हैं और अगर आपके महाविद्यालय का नाम सूची मे नहीं है तो अपने महाविद्यालय के आधिकारियों से आपको संपर्क करना चाहिए

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए एक आवेदिका के द्वारा एक बार ही आवेदन पत्र को भरा जा सकता हैं
  • अपने आवेदन पत्र को भर लेने के बाद आपको भरे हुए आवेदन पत्र को ड्राफ्ट मे भी सेव कर लेना होता हैं और फिर बाद मे इसका प्रिन्ट आउट भी निकाल लेना होता हैं
  • अपने आवेदन पत्र को फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार फिर से आवेदन पत्र को देख लेना होता हैं तब जाकर सबमिट करना होता हैं ताकि त्रुटि होने के बावजूद भी उसे सुधारा जा सकें
  • आपको अपने जमा किए गए आवेदन फॉर्म की प्रिन्टआउट को जरूर ही निकाल लेना होता हैं और अगर आपको इसमे आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो संपर्क भी कर सकते हैं

email id – dbtbiharapp@gmail.com

Pradhan mantri shahri awas yojana 

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना Apply Online

किसी भी बिहार की आवेदिका को Mukhymantri Kanya Utthan Yojana का लाभ लेना होता हैं तो उसे भी इसमे आवेदन करना होता हैं जिसके बाद ही उन्हे योजना का लाभ मिल पाता हैं तो आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप्स को अपनाना होता हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं

Step.1 आधिकारिक वेबसाईट

सबसे पहले किसी भी आवेदिका को इस योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता हैं जिसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे

Steps.2 मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना -मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करे (link -1 ) या मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ( link-2 )

अब होम पर आन जाने के बाद आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना -मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करे (link -1 ) या मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ( link-2 ) मे से किसी एक लिंक पर क्लिक करना होता हैं

Step.3 Click Here To Apply

अब आपको यहाँ दिखाई देने वाले Click Here To Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना होता हैं जिसके बाद आपको registration number ,टोटल प्राप्त अंक और Captcha कोड को भरना होता हैं जिसके बाद एक आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा

Step.4 आवेदन पत्र भरना

अब आपको आवेदन पत्र मे पुंछ रहे सभी आवश्यक जानकारी को भर देना होता हैं जिसके बाद मांग रहे सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर देना होता हैं

Step.5 Submit

अब अंत मे आपको नीचे दिखाई देने वाले Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होता हैं और कुछ इन आसान से स्टेप्स को अपनाने के बाद आवेदन कर पाएंगे

pm ramban suraksha yojana 

लॉन इन कैसे करें

अगर किसी भी आवेदिका को इस योजना मे लॉग इन करना होता हैं तो नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होता हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं

Step.1 आधिकारिक वेबसाईट

सबसे पहले किसी भी आवेदिका को लॉग इन करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता है जिसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे

Step.2 लिंक पर क्लिक

अब होम पेज पर दिखाई देने वाले लिंक 1 (फॉर स्टूडेंट registration एण्ड लॉगइन only ) link 2 (फॉर स्टूडेंट registration एण्ड लोगइन only ) दोनों मे से किसी एक पर क्लिक करना होता हैं

Step.3  लोगइन करने के लिए यहाँ क्लिक करे

अब आपके सामने लोगइन करने के लिए यहाँ क्लिक करे के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना होता हैं जिसके बाद एक नया पेज खुलकर आ जाएगा

Step.4 यूजर आइडी ,पासवॉर्ड

अब आए इस नए पेज पर आपको अपना User Id ,Password और Captcha Code को भर देना होता हैं जिसके बाद login के बटन पर क्लिक करना होता हैं और कुछ इन आसान से स्टेप को अपनाने के बाद आपका login प्रक्रिय पूरा हो जाएगा

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status कैसे देखे

अगर आपने भी इस योजना मे अपना आवेदन भर दिया हैं और अब आप भी इसमे अपने आवेदन की स्तिथि को देखना चाहते हैं तो आपको नीचे सुझाए गए इन आसान से स्टेप को अपनाना होता हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं

Step.1 आधिकारिक वेबसाईट

सबसे पहले आपको E  Kalyan Portal के अधियाकरिक वेबसाईट पर जाना होता हैं जिसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे

Step.2 मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

अब आपको इसमे होम पेज पर दिखाई देने वाले मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिंक पर क्लिक करना होता हैं फिर उसके बाद हियर टू व्यू application स्टैटस के लिंक पर क्लिक करना होता हैं

Step.3 Application Number

अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको अपना Application Number को भरना होता हैं और फिर उसके बाद Search के विकल्प पर क्लिक करना होता हैं उसके बाद आपकी application स्टैटस की जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जाएगी

अंतिम शब्द

तो साथियों आज के इस शानदार पोस्ट पर हमने आपको Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी को आपके समक्ष प्रस्तुत किया अगर आपको मेरी यह पोस्ट से कुछ भी सीखने को मिली हो तो इसे जरूर ही किसी के पास शेयर करे

 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment