Janani Suraksha Yojana Apply Online करने के पश्चात ही महिला को योजना का लाभ पहुँच पाता है योजना के अंतर्गत पात्र महिला को शिशुओ की सुरक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कराया जाता है।
Janani Suraksha Yojana Apply Online 2024 : Benifite ,Document ,Eligilibity
जननी सुरक्षा योजना क्या है (What is Janani Suraksha Yojana)
इस योजना को साल 2005 मे भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू किया गया था जिसके माध्यम से गर्भवती महिलाओ और उनके बच्चों की सुरक्षा के लिए आर्थिक सहायता के रूप मे धनराशि प्रदान कराई जाती है।
इस योजना का लाभ देश के गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन व्यापन करने वाले महिलाओ को लाभ पहुचाया जाता है जिसके माध्यम से महिलाओ के प्रसव के बाद ग्रामीण इलाके की महिलाओ को 1400 रुपये और शहरी क्षेत्र की महिलाओ को 1000 रुपये की सहायता प्रदान कराई जाती है
इन सभी बातों के अलावा सरकारी अस्पताल मे बच्चों का प्रसव कराने के लिए महिलाओ को प्रोत्साहित हेतु गर्भ की अवस्था मे 1000 रुपये की राशि मुहैया कराया जाता है ताकि इस जननी सुरक्षा योजना को और भी बेहतर बनाया जा सके जिससे प्रसव के प्रति लोगों की मानसिकता बदले।
Janani Suraksha Yojana का Overview
योजना का नाम | जननी सुरक्षा योजना |
स्तर | केंद्र स्तर पर संचालित है |
कब शुरू किया गया | 2005 मे प्रधानमंत्री के द्वारा |
विभाग/मंत्रालय | स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग |
उद्देश्य | मातृ और शिशु मृत्यु दर मे गिरावट लाना |
सहायता राशि | शहरी क्षेत्र के लिए 1000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 1400 रुपये |
आवेदन प्रक्रिया | Online/Offline |
स्टेटस | लागू है |
आधिकारिक वेबसाईट | https://nhm.gov.in/ |
हेल्पलाइन नंबर | 104 |
उद्देश्य
इस लाभकारी जननी सुरक्षा योजना को कई उद्देश्यों को ध्यान मे रखकर शुरू किया गया है जो कुछ इस प्रकार से है।
शिशु मृत्यु दर (IMR) :इसका मुख्य उद्देश्य माताओ के प्रसव के दौरान कभी कभी होने वाले शिशु मृत्यु दर को कम करना है क्योंकि ऐसा माता के गर्भ के दौरान स्वास्थ्य संबंधित गड़बड़ी के कारण होता है इसीलिए आर्थिक सहायता के लिए धनराशि मुहैया कराई जाती है।
महिलाओ को सशक्त बनाना :देश के गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान कराने हेतु इस योजना की शुरुवात किया गया है ताकि कमजोर वर्ग की महिलाए सशक्त और आत्मनिर्भर बन सके।
मातृ मृत्यु दर मे कमी (MMR ) :इस योजना का मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु दर को कम करना है जिसे अच्छी तरह से सुसजित सुविधाओ मे कुशल पेशेवरों के द्वारा संचालित किया जाता है। साथ ही बच्चों के जन्म के समय गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य की देखभाल तक की सुविधा प्रदान कराती है।
संस्थागत डेलिवरिस को बढ़ावा देना :जननी सुरक्षा योजना गर्भवती महिलाओ को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करके संस्थागत जीवन का चयन करने के लिए प्रेरित करता है क्योंकि पहले से चले आ रहे घर मे ही प्रसव कराने की मानसिकता को दूर करता है जिससे माँ और बच्चे दोनों ही सुरक्षित हो पाते है
जननी सुरक्षा योजना के लाभ ( Benifite Of JSY ):
इस योजना को केंद्र स्तर पर संचालित किया जाता है जोकि देश की सभी पात्र महिलाओ के लिए एक प्रभावशाली और सुलभ योजना बनाती है।
राज्यों का वर्गीकरण :देश भर मे कितनी महिलाए अस्पतालों मे बच्चों को जन्म देती है इसके आधार पर भारत को दो समूहों मे बांटा जाएगा जिसमे कुछ राज्य की लोपफॉर्मीनग स्टेट्स और अन्य को हाई परफॉर्मीनग स्टेट्स मे बाँटा जाएगा।
Sandhya Suraksha Yojana 2024 : Apply Online ,Benefits ,Eligilibity
निजी हॉस्पिटल के साथ साझेदारी :जिन जगहों पर अस्पताल आसानी के साथ उपलब्ध नहीं होती है वैसे जगहों पर जननी सुरक्षा योजना कार्य करती है और गर्भवती महिलाओ की देखभाल करती है।
नकद प्रोत्साहन :इस योजना के माध्यम से पात्र महिलाओ को उनके स्थान के आधार पर भुगतान की राशि प्रदान कराई जाती है साथ ही इन सबों के अलावा परिवहन,भोजन और अन्य घटनाओ की लागत को भी पूरा किया जाता है।
आशा कार्यकर्ताओ के लिए प्रोत्साहन राशि : मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य केंद्र मे कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओ को भी योजना के माध्यम से सहायता प्रदान कराई जाती है जिसमे ग्रामीण क्षेत्र की आशा को 600 रुपये और शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता को 400 रुपये की सहायता राशि मुहैया कराई जाती है।
टीकाकरण की सुविधा :योजना के माध्यम से डिलीवरी के बाद 5 सालो तक बच्चा के लिए निःशुल्क टीकाकरण की सुविधा प्रदान कराई जाती है ताकि बच्चा स्वास्थ्य और समृद्ध रख सके।
स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए मान्यता :गर्भवती महिलाओ को मदद करने वाले कर्मचारियों को ,जिनके द्वारा डेलीवरिस को बढ़ावा प्रदान कराया जाता है तो उनके प्रयासों को निहारा जाता है।
पारंपरिक तरीका मे बदलाव : पहले के समय होने वाले दाई के द्वारा प्रसव की कौशल को निखारा जाता है जिससे बच्चे का जन्म सुरक्षित हो पाता है साथ ही जननी सुरक्षा योजना के माध्यम से उन्हे डीलेवरी की कौशल के लिए प्रशिक्षत किया जाता है।
सी-सेक्शन डीलेवरीस मे सहायता :इसके माध्यम से अगर किसी गर्भवती महिला को सी-सेक्शन की जरूरत पड़ती और अस्पताल में विशेषज्ञ नहीं है तो ऐसी स्तिथि मे एक निजी विशेषज्ञ की व्ययस्था और उनका भुगतान भी किया जाता है।
परिवार नियोजन के लिए सहायता : यह योजना परिवार नियोजन का भी समर्थन करता है जिसमे अभिभावक के द्वारा निर्धारिक किया जाता है कब और कितने बच्चे को पैदा करना है।
स्वास्थ्य देखभाल श्रमिकों के लिए प्रोत्साहन : जननी सुरक्षा योजना के माध्यम से ANM स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत को सराहा जाता है और उन्हे वित्तीय सहायता राशि का भुगतान किया जाता है।
Grih Laxmi Yojana : 2000 दिया जा रहा है महिलाओ को
जननी सुरक्षा योजना के लिए पात्रता ( Eligilibity For Janani Surksha Yojana ) :
इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभों को लेने के लिए कुछ विशेष प्रकार की पात्रताओ को पूरा करना होता है जिसे सरकार की ओर से निर्धारित किया गया है जो कुछ इस प्रकार से है।
गरीबी रेखा के नीचे (BPL) : इस लाभकारी योजना को मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओ के लिए शुरू किया गया है जिसमे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र मे निवास करने वाली गरीबी रेखा के नीचे की महिलाओ को पात्र रखा गया है।
आयु की सीमा (Age Critirea) :वैसी गर्भवती महिलाए जिनकी आयु 19 वर्ष या उससे अधिक होती है उन्हे योजना के तहत प्रदान कराई जाने वाली लाभों के लिए पात्र रखा गया है। क्योंकि इससे कम आयु की महिलाओ का registration नहीं हो पाता है।
जीवित की संख्या : इस योजना के लिए वैसी महिला को पात्र रखा गया है जिनकी अभी तक 2 बच्चे हो चुके है इससे ज्यादा बच्चों को जन्म देने वाली महिलाओ को योजना का लाभ नहीं प्रदान कराया जाएगा।
पंजीकरण का स्थान : उन महिलाओ को ही योजना का लाभ प्रदान कराया जाएगा जिन्होंने सरकारी या योग्यता प्राप्त निजी अस्पताल मे प्रसव कराया है साथ ही पंजीयन भी कराना होता है ।
Nandini Krishak Samridhi Yojana :25 गाय Free में दे रही है सरकार
जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रदान कराई जाने वाली सुविधा
यह योजना एक बहुत ही बड़ी उपयोगी कार्यक्रम है जिसके माध्यम से गर्भवती महिला और आशा कार्यकर्त्ताओ को पैसे प्रदान कराए जाते है ताकि बच्चों को पालने के लिए प्रोत्साहन किया जाता है जिससे शिशु का स्वास्थ्य सही रहता है।
पात्र गर्भवती महिला को नकद राशि : योजना के अंतर्गत महिलाओं को अपने बच्चे को पालने के लिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को 1400 और शहरी क्षेत्र की महिलाओ को 1000 रुपये प्रदान कराए जाते है।
सी-सेक्शन के लिए सहायता : महिला को सी-सेक्शन की जरूरत पड़ती है और उस अस्पताल मे डॉक्टर की व्ययस्था नहीं है तो उन्हे 1500 रुपये की सहायता राशि प्रदान कराई जाती है जिसका उपयोग सी-सेक्शन के लिए किया जाता है।
लेप्रोस्कोपिक कराने पर मुआवजा : यदि किसी महिला के द्वारा नियोजन के लिए लेप्रोस्कोपिक करवाया जाता है तो उन्हे मुआवजा भी प्रदान कराया जाता है।
Janani Suraksha Yojana Apply Online के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाईल नंबर
- JSY कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- डिलीवरी सर्टिफिकेट
- बैंक अकाउंट का विवरण
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत आशा और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की भूमिका
- गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य पर निगरानी और ध्यान रखना ।
- पात्र लाभार्थियों की पहचान और उनका पंजीयन कराना ।
- लाभार्थी महिला को प्रासंगिक दस्तावेज प्राप्त करने मे सहायता प्रदान कराना।
- निजी और सरकारी अस्पतालों की पहचान करना ।
- नवजात शिशु के लिए टीकाकरण के समय को निर्धारित करना।
- लाभार्थियों को संस्थागत प्रसव पूर्ण कराने हेतु निवेदन करना ।
आशा कर्मचारियों की जिम्मेदारियाँ
इस योजना को बेहतर तरीका के साथ संचालित करने के लिए आशा कर्मचारियों को कई तरह के कार्य को निष्ठापूर्वक करना होता है जिन्हे नीचे बताया गया है।
- सबसे पहले आशा को सामुदायिक देखभाल के रूप मे आपके कार्यों को निर्वहन करना होता है।
- चिकित्सा देखभाल ,डॉक्टरी दवाओं और स्वास्थ्यकर सेवाओं तक आसान करना होता है।
- सामुदायिक स्वास्थ्य के बारे मे लोगों को बता कर उन्हे जागरूप करना।
Janani Suraksha Yojana Apply Online कैसे करें
इस योजना मे अनलाइन आवेदन करते समय दिक्कत होती है इसलिए हमने इस पोस्ट पर योजना की आवेदन पत्र को उपलब्ध करा दिया है जिसे प्राप्त करके और नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को अपनाकर आसानी के साथ अप्लाइ कर सकते है
- Step.1 सबसे पहले आपको इस योजना का आवेदन पत्र को प्राप्त करना होता है जिसके लिए आप आवेदन पत्र पर क्लिक करें।
- Step.2 आवेदन पत्र मे मांग रही सभी जानकारी को भर देनी होती है तथा लगने वाले सभी दस्तावेज को भी अटैच कर देना होता है।
- Step.3 अब पूरे तरीका के साथ भरे इस आवेदन पत्र को नजदीकी आगंबड़ी केंद्र या चिकित्सा केंद्र मे जाकर जमा कर देना होता है
Note : इस जननी सुरक्षा योजना मे आवेदन करने की प्रक्रिया अलग अलग राज्यों में अलग अलग होती है इसलिए अच्छा होता है की आगंबड़ी केंद्र या चिकित्सा केंद्र मे जाकर जानकारी प्राप्त कर ले।
जननी सुरक्षा योजना मे आवेदन की स्तिथि कैसे चेक करे
अगर आवेदिका के द्वारा JSY मे आवेदन की प्रक्रिया को कर दिया गया है और अब अपने आवेदन की स्तिथि को देखना चाहते है तो नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को अपनाना होता है जो कुछ इस प्रकार से है।
- Step.1 जननी सुरक्षा योजना मे आवेदन की स्तिथि को देखने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होता है जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- Step.2 होम पेज पर दिखाई देने वाले आवेदन की स्तिथि जाँचे के विकल्प पर क्लिक करना होता है जिसके बाद एक नया पेज खुलकर आ जाता है।
- Step.3 इस नए पेज पर अपना registration नंबर,Captcha कोड को भरकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है जिसके बाद आपके आवेदन की स्तिथि आ जाती है।
जननी सुरक्षा योजना राजस्थान अनलाइन अप्लाइ कैसे करें
अनलाइन registration करने के लिए नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को अपनाना होता है जो कुछ इस प्रकार से है।
- Step.1 सबसे पहले योजना से संबंधित विभाग के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता है जिसके बाद वहाँ से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना होता है और उसका प्रिन्टआउट निकाल लेना होता है।
- Step.2 फिर इस फॉर्म मे पुंछ रही सभी जानकारी को दर्ज करनी होती है और मांग रहे सभी दस्तावेज को लगा देना होता है उसके बाद नजदीकी आंगनबाड़ी या चिकित्सा केंद्र मे जाकर जमा कर देना होता है।
अंतिम शब्द
तो साथियों अगर आपने इस पोस्ट को अंत तक पढ़ा होगा तो जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रदान कराई जाने वाली लाभ ,योजना के लिए कौन कौन महिला पात्र है और योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या है कि सारी जानकारी जान चुके होंगे तो अगर आपको इससे संबंधित और कोई भी जानकारी लेनी है तो कमेन्ट जरूर करें और पोस्ट पर प्रदान कराई गई जानकारी पसंद आई हो तो जरूर ही शेयर करें।