Chief Minister Ladli Behna को वैसे तो देश के कई सारे राज्यों मे संचालित किया जाता है जिसके तहत कई प्रकार के लाभों को पात्र आवेदकों को प्रदान कराया जाता है। परंतु इस पोस्ट पर विशेष रूप से एमपी मे चल रहे Chief Minister Ladli Behna योजना की जानकारी को प्रस्तुत कराया गया है।
तो आइए इस योजना से संबधित उन सभी जानकारी को आपके समक्ष प्रस्तुत करते है जिसकी जरूरत एक आवेदक को आवेदन करने के दौरान होती है साथ ही आवेदन्न करने की हरेक स्टेप को भी जानते है ताकि लाभार्थी को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।
Chief Minister Ladli Behna Mp क्या है ?
यह एक प्रकार का एमपी मे चलाया जाने वाला बेहद ही लाभकारी योजना है जिसकी मदद से राज्य की लड़कियों को वित्तीय सहायता प्रदान कराया जाता है जिसमे बालिका के जन्म के वक्त उनके बचत खाते में 6000 हजार की राशि मुहैया कराया जाता है और 6 वीं ,9 वीं ,11 वीं कक्षा और स्नातक/डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद भी वित्तीय सहायता राशि प्रदान कराया जाता है।
इस योजना के अंतर्गत बालिकाओ को अलग अलग किस्तों के रूप मे 1.25 लाख रुपये प्रदान कराए जाते है योजना के माध्यम से प्रदान कराए जाने वाले लाभों के लिए केवल उन लोगों को ही पात्र रखा गया है जिनकी जन्म 1 जनवरी 2007 के बाद हुआ है साथ ही अभी वर्तमान समय तक योजना के अंतर्गत 43 लाख युवाओ को लाभ पहुंचाया जा चुका है।
Chief Minister Ladli Behna का ओवर्व्यू
योजना का नाम | Chief Minister Ladli Behna Yojana |
राज्य | एमपी |
स्तर | राज्य स्तर |
लाभार्थी | केवल बालिका |
उद्देश्य
योजना को शुरू करने के पीछे राज्य सरकार की कई सारी उद्देश्य है जिसकी मदद से राज्य को प्रगतिशील बनाया जा सके और उन्ही मे से कुछ उद्देश्य को नीचे वर्णित किया गया है।
- इस योजना की सहायता से राज्य की महिलाओ को स्वावलंबन तथा उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार को बनाए रखने के उद्देश्य से योजना की शुरुवात किया गया है।
- राज्य की पात्र महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत तथा अधिक स्वावलंबी बनाने के लिए योजना की शुरुवात किया गया है।
- इस योजना को शुरू करने के पीछे यह भी उद्देश्य है की परिवार स्तर पर निर्णय लिए जाने मे महिलाओ की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करे।
Ojas Club Laptop Yojana 2024 : Free Laptop के साथ अन्य सुविधा मिल रहा है।
Ladli Behna Yojana Documents
इस योजना के माध्यम से प्रदान कराए जाने वाले लाभों के लिए आवेदन करना पड़ता है जिसके लिए उनके पास कुछ खास प्रकार के दस्तावेजों का होना अनिवार्य होता है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार से है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक खाता का सम्पूर्ण विवरण
आवेदन से पूर्व की तैयारी
किसी भी आवेदिका को आवेदन करने से पूर्व कुछ बातों को अच्छे से ध्यान मे रखना होता है यानि आवेदन से पूर्व कुछ तैयारी करना होता है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार से है।
- चरण.1 आधार समग्र e-KYC : समग्र पोर्टल पर आधार के डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से मिलान करना होता है।
- चरण.2 व्यतिगत बैंक खाता : महिला के पास खुद का बैंक खाता का होना अनिवार्य होता है इसमे संयुक्त खाता मान्य नहीं होता है।
- चरण.3 बैंक खाता का आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय : आवेदिका महिला का बैंक खाता उसके आधार कार्ड से जरूर ही लिंक होना चाहिए।
Chief Minister Ladli Behna मे आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?
इस योजना मे आवेदन करने के लिए आवेदक को कुछ बेहद ही आसान से स्टेप को अपनाना होता है जिसके बाद आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो उन स्टेप को नीचे बताया गया है।
- Step.1 सबसे पहले आवेदक को अपने वार्ड कार्यालय/ग्राम पंचायत/कैंप स्थल पर जाकर आवेदन पत्र को प्राप्त करना होता है।
- Step.2 फिर उसके बाद कैंप स्थल/ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल एप मे प्रविष्ट की जाएगी।
- Step.3 आवेदन फॉर्म की प्रविष्ट के समय महिला का एक फोटो लिया जाएगा।
- Step.4 आवेदन फॉर्म की प्रविष्ट के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती मे दर्ज करके आवेदक को दिया जाएगा।
Mega Awas Yojana Jodhpur : आवेदक करने का तरीका आसान है
Chief Minister Ladli Behna का लिस्ट चेक कैसे करे ?
- Step.1 आधिकारिक वेबसाईट : आवेदक को सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता है जिसके बाद आप होम पेज पर पहुँच जाएंगे।
- Step.2 अंतिम सूची : अब ऊपर मे दिखाई देने वाले अंतिम सूची के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है जिसके बाद मोबाईल नंबर और Captcha Code को भर देना होता है जिसके बाद आपको जानकारी प्राप्त हो जानी चाहिए।
अगर आपको अनलाइन जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है तो आप अपने स्थानीय कार्यालय मे जा भी योजना से संबंधित विभाग से जानकारी को प्राप्त कर सकते है।
Ladli Behna Yojana Online Apply Maharashtra में कैसे करे ?
- Step.1 सबसे पहले आवेदिका को अपने ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय/नजदीकी शिविर मे जाना होता है जिसके बाद आधिकारियों से संपर्क करना होता है।
- Step.2 फिर उसके बाद आप से दस्तावेज की मांग की जाएगी और आपको देना होता है उसके बाद आपके आवेदन को लाड़ली बहना योजना एप पर सेंड कर दिया जाएगा।
- Step.3 फिर उसके बाद आधिकारियों के द्वारा आवेदन फॉर्म को भरा जाएगा जिसके बाद आवेदन नंबर दर्ज करा लिया जाएगा। जिसके बाद आपको एक रशीद दिया जाएगा जिसे भविष्य के लिए रखना होता है।
Fasal Bima Yojana 2024 : आवेदन करने का आसान तरीका ये है
login कैसे करे
- Step.1 सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करे जिसके बाद होम पेज पर दिखाई देने वाले login के बटन पर क्लिक करे।
- Step.2 फिर उसके बाद उसमे अपना पंजीकृत उपयोगकर्ता नाम /उपयोगकर्ता आइडी और पासवर्ड को दर्ज करे।
- Step.3 फिर उसके बाद login के बटन पर क्लिक करे और इस प्रकार आपका सफल login हो जाएगा।
अंतिम शब्द : इस लेख पर आपको Chief Minister Ladli Behna योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त हुई तो आपको इस पर उपलब्ध कराई गई जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को जरूर ही शेयर करे ताकि दूसरों का भी कल्याण हो सके।