Pradhan Mantri Vandana Yojana के माध्यम से देश के 60 साल से अधिक आयु वाले वरिष्ट नागरिकों के लिए यह एक पेंशन योजना है जिसकी सहायता से बुड़ापा के समय वित्तीय सहायता प्रदान कराया जाता है।
अगर किसी भी नागरिक को Pradhan Mantri Vandana Yojana का लाभ लेना है तो इसकी सम्पूर्ण जानकारी को जानना आवश्यक हो जाता है और इस लेख पर योजना के लिए कौन कौन पात्र है ,आवेदन करने में किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है और आवेदन करने की क्या प्रक्रिया है इस सभी की जानकारी को प्रस्तुत कराया गया है तो इसलिए पोस्ट को अंत तक जरूर ही पढे।
Pradhan Mantri Vandana Yojana क्या है ?
यह एक प्रकार का पेंशन प्राप्त कराने वाला सरकरी योजना है जिसमे कोई भी नागरिक 60 साल के बाद पेंशन प्राप्त करने के लिए निवेश कर सकता है और इस योजना को पूरी तरह से संचालित करने के लिए सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को जिम्मेवारी सौंपी है।
प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना का संक्षिप विवरण
योजना का लाभ | प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना |
उद्देश्य | वरिष्ट नागरिकों को पेंशन की सुविधा देना |
स्तर | केंद्र स्तर |
कौन संचालित करता है | एलआईसी |
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत प्रदान कराई जानें वाली लाभ
इस लाभकारी योजना के माध्यम से नागरिकों को प्रदान कराई जाने वाली लाभों की सूची कुछ इस प्रकार से है।
- इस कल्याणकारी योजना के माध्यम से पात्र नागरिकों को 10 सालों के लिए 8% मासिक रिटर्न के साथ मासिक पेंशन प्रदान कराई जाती है।
- इस योजना के माध्यम से GST जैसे टैक्स पर छूट प्रदान कराई जाती है।
- इस योजना मे पेंशन को जमा करने के लिए मासिक/तिमाही/अर्द्धवार्षिक/वार्षिक जैसे विकल्प मौजूद है जिसमें किसी एक का चयन करके लाभूक निवेश कर सकता है।
- खरीदी गई मूल्य और अंतिम पेंशन की किस्त राशि को 10वर्ष की पॉलिसी अवधि के अंत तक जमा कर देनी होती है जब तक की पेंशनर जीवित है।
- नागरिक के द्वारा तीन साल मे जमा की गई राशि का 75% पैसा को लोन के रूप मे ले सकते है जोकि ब्याज को पेंशन किस्तों से वसूल किया जाएगा।
- कोई भी आवेदक अपने पैसे को समय के पूरा होने से पहले निकाल सकता है परंतु उसके लिए शर्त है जैसे -: आवेदक गंभीर बीमारी से ग्रसित हो /परिवार के सदस्य को एमरजेनी मे इलाज कराना हो।
- अगर किसी कारणवश आवेदक की मृत्यु 10 साल से अंदर हो जाए तो उसके नौमिनी को खरीद मूल्य वापिस कर दिया जाता है।
Mega Awas Yojana Jodhpur : आवेदक करने का तरीका आसान है
पात्रता
सरकार की ओर से योजना का लाभ प्रदान कराने के लिए कुछ विशेष और खास प्रकार के पात्रताओ को निर्धारित किया गया है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार से है।
- निवासी : इस योजना का लाभ लेने के लिए भारत के निवासी को पात्र रखा गया है।
- आयु : योजना मे पैसे को निवेश करने के लिए आवेदक की आयु 60 साल से कम होनी चाहिए।
- पॉलिसी अवधि : इस योजना मे पॉलिसी अवधि 10 साल तक है।
Aam Aadmi Bima Yojana 2024 : कम कीमतों पर हो रहा है प्रीमियम भुगतान
दस्तावेज
प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना मे आवेदन करते समय निम्नलिखित प्रकार के दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जो कुछ इस प्रकार से है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Pradhan Mantri Vada Vandana Yojana Apply Online करने की प्रक्रिया
- Step.1 आधिकारिक वेबसाईट : सबसे पहले आपको LIC की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता है जिसके बाद होम पेज पर लॉगइन के बटन पर क्लिक करे।
- Step.2 Buy a New Policy : अब आपको LIC E-Services के ऑप्शन पर क्लिक करके Buy a New Policy के विकल्प का चयन करे।
- Step.3 Proceed : अब आपको अपना मोबाईल नंबर को डाल कर Proceed के बटन पर क्लिक करना होता है जिसके बाद New Policy Online विंडो के नीचे खरीदने के लिए यहा क्लिक करे पर क्लिक करना होता है।
- Step.4 Pension : अब आपको Pension के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है जिसके बाद आपके सामने के एलआईसी की योजनाओ की सूची आ जाएगी जिसमे आपको प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना के नीचे Buy Online को चुनना होता है और उसके बाद Proceed पर क्लिक करे।
Conclusion : इस लेख पर आपको प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त हुई जोकि आपके लिए काफी ज्यादा ही जरूरी था तो पोस्ट पसंद आया हो तो जरूर ही शेयर करे।
Ramai Awas Yojana 2024 : निःशुल्क दी जा रही है मकान गरीबों को