SSC CGL Syllabus 2024 Pdf Free Download in Hindi

SSC CGL Syllabus 2024 Pdf Free Download : एसएससी सीजीएल के द्वारा देश में हर एक साल अलग-अलग पदों के लिए नौकरियां निकाली जाती है जिसके तैयारी में कई सारे छात्र लगे रहते हैं इसलिए छात्रों को अच्छी रणनीति के साथ इसकी तैयारी करने के लिए उन्हें इसके सिलेबस को भी जानना आवश्यक होता है

WhatsApp Group Join Now

तो अगर आप भी एसएससी सीजीएल की तैयारी कर रहे हैं और 2024 में SSC CGL Syllabus 2024 Pdf Free Download करना चाहते हैं तो इसके लिए इस Post  को पढ़े क्योंकि इस पर इसके सिलेबस को पूरी तरीका के साथ बताया गया

SSC CGL Syllabus 2024 Pdf Free Download

SSC CGL Selection Process 2024

एसएससी की तैयारी करने से पहले हमें इसमें यह जानना आवश्यक हो जाता है कि इसमें नौकरी पाने के लिए हमें किन-किन चीजों से गुजरना पड़ता है इस एग्जाम में मुख्यतः Tier1 ,Tier 2 पेपर दिए जाते हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है

  • टायर 1 (कंप्यूटर आधारित)
  • टायर 2 (पेपर 1/2/3)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

SSC CGL का परीक्षा पैटर्न टियर 1

  • SSC CGL टियर 1 के परीक्षा में केवल बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं
  • SSC CGL 2024 टायर 1 में कुल प्रश्नों की संख्या 100 होती है जिसमें प्रत्येक प्रश्न दो अंक के होते हैं
  • SSC CGL टियर 1 के परीक्षा पूरे 200 नंबर की होती है जिसमें 1 घंटे का समय दिया जाता है
  • इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.5 अंक कटौती कर ली जाती है
  • SSC CGL टियर 1 की परीक्षा हिंदी और इंग्लिश माध्यम में होती है

SSC CGL का परीक्षा पैटर्न टियर 2

  • यह एक प्रकार का मेरिट परीक्षा होता है जिसमें सभी अभ्यर्थी को अनिवार्य होना ही होता है
  • SSC CGL टियर 2 के में प्रश्नों की कुल संख्या 150 होती है जिसमें 450 अंक का एग्जाम होता है
  • इसमें कुल प्रश्नों की संख्या 100 होती है
  • SSC CGL टियर 2 में परीक्षा 2 घंटे का होता है

SSC CGL का परीक्षा पैटर्न टियर 3

  • SSC CGL टियर 3 में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं
  • SSC CGL टियर 3 में अंकों की संख्या200 अंक का होता है
  • इस परीक्षा में 2 घंटे का समय दिया जाता है\

SSC CGL Syllabus in Hindi (Tire-1)

Quantitative Aptitude (मात्रात्मक रुझान)

  • संख्या पद्धति
  • मिश्रण
  • प्रतिशतता
  • लाभ और हानि
  • बट्टा
  • सरलीकरण
  • औसत
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • समय और कार्य
  • समय

क्षे

  • और दूरी
  • नल और हॉर्स
  • नौका एवं धारा
  • अनुक्रम एवं चीनी
  • त्रिकोणमिति
  • सांख्यिकी
  • त्रमिति
  • ज्यामिति
  • रेखा गणित
  • लघुत्तम समापवर्तक एवं महत्तम समापवर्तक
  • अनुपात एवं समानुपात

General Knowledge & Current Affairs

  • सामान्य ज्ञान
  • अंतरराष्ट्रीय घटनाएं
  • राष्ट्रीय घटनाएं
  • प्राचीन भारत का इतिहास
  • मध्यकालीन भारत का इतिहास
  • भारत का आधुनिक इतिहास
  • विश्व का इतिहास
  • कला एवं संस्कृति
  • भौतिक भूगोल
  • विश्व भूगोल
  • भारत का भूगोल
  • अर्थशास्त्र
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • प्रौद्योगिकी
  • पुरस्कार एव सम्मान
  • पुस्तक एवं लेखक
  • कंप्यूटर और सूचना
  • प्रौद्योगिकी
  • आविष्कार एवं आविष्कारक
  • संयुक्त राष्ट्र संघ
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थान
  • भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान

English Grammar

  • Vocabulary
  • English Grammar
  • Spot the error
  • Fill in the blanks
  • Antonyms
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Improvment of Sentrnces
  • Shuffling of Sentences Parts
  • Cloze Passage
  • Comprehrnsion Passage
  • Synonyms/Homonyms
  • Spelling/Detecting misspelt words
  • Conversion Into direct/indirect Narration
  • Active/Passive Voice
  • Shuffling Of Sentences in a Passage

Mentaly Ablity & Logical Reasoing

  • कागजात
  • निर्णय लेना
  • कागज बदलना
  • युक्ति वाक्य
  • संख्या श्रृंखला
  • सामान्य ज्ञान
  • रक्त संबंध
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • बैठने की व्यवस्था
  • विपरीति  प्रतिद्वंदी
  • पहला परीक्षण
  • चतुर्थांश परीक्षण
  • मशीन उपकरण
  • दिशा परीक्षण
  • तारा वन तारा
  • ऑपरेशन डाटा
  • परीक्षण तीसरी गणना
  • घन और पास
  • धारणाएं और धरना
  • कारण और प्रभाव
  • नारियल और त्रिकोण का निर्माण
  • वर्णमाला संख्या
  • क्रमिक प्रबंधन

SSC CGL Syllabus in Hindi (Tire-2) Paper-1

Mathematics

  • पूर्ण संख्या
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • वर्गमूल
  • औसत
  • लाभ और हानि
  • मिश्रण
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • टीएमटी क्षेत्र
  • टैली
  • चतुर्भुज
  • बहुभुज
  • वृत्त
  • लंब प्रिज्म
  • गोला
  • पिरामिड
  • त्रिकोणमिति
  • ग्राउंड और दूरी
  • स्पर्श रेखा
  • त्रिभुज के सर्वांगसमता
  • त्रिभुज के समरूपता

दशमलव

भिन्न

प्राथमिक गणितीय सिद्धांत

General Awareness

विज्ञान

खेल

  • पुस्तक और लेखक
  • महत्वपूर्ण योजनाएं
  • पोर्टफोलियो
  • समाचार
  • संस्कृत
  • भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य नीति एवं वैज्ञानिक अनुसंधान
  • भारत और उसके पड़ोसी देश

Female Govt Jobs in Odisha 2024 : आंगनबाड़ी में आई बंपर भर्ती

Computer

  • कंप्यूटर की मूल बातें
  • सॉफ्टवेयर
  • इंटरनेट और ईमेल के साथ कार्य करना
  • नेटवर्किंग और साइबर सुरक्षा

Odisha Govt Job in Panchayat : ₹29,500 की मासिक सैलरी मिलेगी

SSC CGL Syllabus in Hindi Pdf Download Tire-2 (Paper-2)

  • सिद्धांत संभावना
  • नमूनकरण सिद्धांत
  • सांख्यिकी
  • सूचकांक संख्या
  • केंद्रीय प्रवृत्ति के उपाय
  • समय श्रृंखला विश्लेषण
  • भिन्नता का विश्लेषण

अंतिम शब्द: तो साथियों इस लेख पर आपको SSC CGL Syllabus 2024 Pdf Free Download in Hindi की जानकारी मिली है अगर आपको इससे कुछ भी सीखने को मिले हो इसे अपने एक दोस्त के पास जरूर भेजें ताकि उसका भी तैयारी और ही बेहतर तरीके से हो सके

 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment