Night Security Guard Jobs in Kolkata 2024 : Salary, Age, Apply

Night Security Guard Jobs in Kolkata : कोलकाता शहर में अगर किसी युवा को Night Security Guard Jobs करना है तो उसे कुछ बेहद ही खास प्रकार की जानकारी को अपने पास रखना होता है क्योंकि सिक्योरिटी गार्ड एक बेहद ही दक्षता पूर्ण वाला नौकरी है जिसमें युवा को अपनी पूरी कौशलता और शारीरिक बल के तौर पर इस नौकरी को बखूबी करना होता है।

WhatsApp Group Join Now

तो साथियों अगर आप भी यह नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ विशेष प्रकार की जानकारी अवश्य होनी चाहिए जो इसमें नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको मदद कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं उन सभी आवश्यक जानकारी को।

Night Security Guard Jobs in Kolkata क्या है ?

भारत का कोलकाता शहर एक बहुत ही महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध शहर है जिसमें कई लोग रोजगार की तलाश में यहां आते रहते हैं तो अगर आप भी किसी खास नौकरी की तलाश में यहाँ पहुंच चुके हैं तो आपके लिए नाईट सिक्योरिटी गार्ड की जॉब बहुत ही अच्छा ऑप्शन है क्योंकि यह नौकरी आपके लिए एक बेहतर आय का सोर्स बन सकता है जो आपके स्थिति को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएगा क्योंकि यह जॉब अपने अधिकारियों को मासिक सैलरी के साथ-साथ अन्य प्रकार की सुविधा भी प्रदान करता है जो कि इसे खास बनाता है।

Night Security Guard Jobs in Kolkata

Night Security Guard Jobs Overview

लेख का नाम Night Security Guard Jobs in Kolkata
सैलरी 10,000 से 18,000 तक
आयु 18 साल से 50 साल तक
आवेदक युवा वर्ग

नाइट सिक्योरिटी गार्ड जॉब का महत्व

वैसे इस बदलती दुनिया में बड़ी-बड़ी शहरों में सुरक्षा की चिंता एक बहुत बड़ी समस्या है जिसका निदान नाइट सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा किया जा रहा है क्योंकि रात्रि के समय बड़े शहरों में होटल ,मॉल, बैंक ,रेस्टोरेंट अपार्टमेंट तथा अन्य कमर्शियल परिसर होती है जिन्हें सुरक्षित रखना एक अपने आप में चुनौती होती है तो इनकी सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति की जाती है यह सिक्योरिटी गार्ड पूरी तरीके से सजग होकर अपने ड्यूटी को पूरा करते हैं और लोगों के साथ-साथ निजी और सरकारी संस्थाओं की रक्षा करते हैं।

Night Security Guard Jobs in Kolkata की जिम्मेदारियां

रात्रि के समय सिक्योरिटी गार्ड का जॉब करने वाले सभी अधिकारियों को विशेष प्रकार की जिम्मेवारियों को पूरा करना होता है तो उन सभी जिम्मेदारियों की सूची कुछ इस प्रकार है।

  • नाइट में गश्त : सिक्योरिटी गार्ड को अंदर और बाहर नियमित रूप से टहलते रहना होता है ताकि लोगों को अपनी सुरक्षा का तनिक भी डर या भय नहीं हो
  • सीसीटीवी पर नजर : कई सारी जगह पर सिक्योरिटी गार्ड को सीसीटीवी की सुविधा भी प्रदान कराई जाती है और इसके फुटेज को हमेशा संभाल कर रखा जाता है इसलिए सिक्योरिटी गार्ड की जिम्मेदारी होती है कि इस सीसीटीवी कैमरा की निगरानी अच्छे से करें
  • लॉग बुक कि जिम्मेदारी : सिक्योरिटी गार्ड को सभी घटनाएं जैसे लोगों के एंट्री और एग्जिट की जानकारी नियमित रूप से अपने डायरी में दर्ज करना होता है ताकि किसी घटना के घटित होने पर उन्हें इसकी जानकारी प्रदान कर सके।
  • आपातकालीन सिचुएशन : अगर किसी मोहल्ले या अपार्टमेंट में चोरी या अन्य कोई घटना घट जाए तो तुरंत प्रतिक्रिया के रूप में आपातकालीन सेवाओं से संपर्क साधना होता है।

Ghar Baithe Job For Female : केवल कुछ घंटे काम करके कमाए महिना के 1लाख

सिक्योरिटी गार्ड जॉब के लिए योग्यता

अगर किसी युवा को सिक्योरिटी गार्ड में जॉब करना है तो उसे कुछ विशेष प्रकार की पात्रताओं या योग्यताओं को पूरा करना होता है जिसके बाद ही उसे सिक्योरिटी गार्ड में नौकरी मिल सकता है तो उन सभी योग्यताओं की सूची कुछ इस प्रकार हैं।

  • शैक्षणिक योग्यता : इसमें नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए और अगर उच्चतम शिक्षा है तो उसे पहले प्राथमिकता प्रदान कराई जाती है।
  • फिजिकल फिटनेस : उम्मीदवार की फिजिकल फिटनेस पूरी तरीका से फिट होनी चाहिए क्योंकि इसमें लंबे समय तक कार्य करना रहता है।
  • आयु सीमा : आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से लेकर 50 साल के बीच होनी चाहिए।
  • अनुभव : अगर किसी उम्मीदवार को पहले से सिक्योरिटी गार्ड का अनुभव है तो उन्हें कुछ विशेष प्रकार के लाभों से अवगत कराया जाता है।
  • बुनियादी  स्किल : उम्मीदवार को बुनियाई स्किल के रूप में सीसीटीवी ऑपरेट करने आना चाहिए ,फर्स्ट एड, फायर फाइटिंग और अन्य आपातकालीन स्तिथि का ज्ञान अवश्य होना चाहिए।

नाइट सिक्योरिटी गार्ड में जॉब करने के लाभ

अगर आपके द्वारा भी नाइट सिक्योरिटी गार्ड जॉब करना है और तो इसके अंतर्गत विशेष प्रकार की लाभ इसके अधिकारियों को प्रदान कराया जाता है जो कुछ इस प्रकार है

  • आय :  इसमें नौकरी करने वाले सभी उम्मीदवारों को नियमित रूप से मासिक सैलरी प्रदान कराई जाती है।
  • बीमा : इसमें नौकरी करने वाले अधिकारियों को विशेष प्रकार की बीमा का लाभ प्रदान कराया जाता है
  • स्थाई नौकरी : अगर किसी युवा के द्वारा इसमें नौकरी किया जा रहा है तो उसके पास स्थाई रूप से आय का सोर्स प्राप्त हो जाता है जो उसके भविष्य को उज्जवल बनाने में अपनी भूमिका निभाता है।

7 Best Ghar Baithe Job : आसानी के साथ छापे 1लाख प्रति माह

कोलकाता में नाईट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कैसे ढूंढे

  • ऑनलाइन जॉब पोर्टल से : नाइट सिक्योरिटी गार्ड ढूंढने के लिए आप जैसे : naukari.com ,ineed.com,monster.india जैसे वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं जहां आप अपने हिसाब से नौकरी ढूंढ सकते हैं
  • सिक्योरिटी एजेंसी : कोलकाता शहर में कई सारे सिक्योरिटी एजेंसी है जिसे संपर्क साधकर आप इसमें नौकरी प्राप्त कर सकते हैं ।
  • सोशल मीडिया : आज का समय सोशल मीडिया पर पूरी तरह निर्भर हो चुका है जहां पर कई तरह के कार्य को किया जाता है इसी में आप नाइट सिक्योरिटी गार्ड जॉब भी आसानी से ढूंढ सकते हैं जिसमें फेसबुक,लिंकडइन जैसे प्लेटफार्म आपकी मदद करेंगे।

Night Security Guard Jobs Salary Per Month

इसमें मिलने वाली मासिक सैलरी कई कारकों पर निर्भर करती है जो उम्मीदवार के योग्यता अनुभव जैसे चीजों पर निर्भर करती है परंतु आमतौर पर इसमें गार्ड को 10,000 से लेकर 18,000 तक का वेतन प्रदान कराया जाता है।

अंतिम शब्द : साथियों इस लेख पर कोलकाता  मेंसिक्योरिटी गार्ड करने के लिए क्या-क्या चीजों की आवश्यकता होती है और कैसे हम नाईट सिक्योरिटी गार्ड ढूंढ सकते हैं उसकी जानकारी प्रोवाइड कराई गई है अगर आपको भी यह लेख पसंद आई हो तो इसे अपने उसे साथी के पास जरूर शेयर करें जिससे सिक्योरिटी गार्ड का जॉब करना है।

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment