Atal Pension Yojana login करने का Easy Step 2024

Atal Pension Yojana login के माध्यम से भारत देश के नागरिकों को उनकी सुविधा को और भी ज्यादा बेहतर करने के लिए शुरू किया गया है जिसके माध्यम से असंगठित क्षेत्रों के कामगारों पर केंद्रित पेंशन योजना हैं साथ ही इसके अंतर्गत अभीदाताओ के अंशदान के आधार पर 60 साल की आयु तक 1000 रुपये ,2000 रुपये ,3000 रुपये ,4000 रुपये और 5000 रुपये की धनराशि प्रतिमाह प्रदान कराई जाती है।

WhatsApp Group Join Now
तो साथियों अगर आप भी अटल पेंशन योजना लॉगिन करना चाहते हैं तो उसके लिए इस लेख को अंत तक पढ़े क्योंकि इस पर इसकी सम्पूर्ण जानकारी को प्रस्तुत कराया गया साथ ही अटल पेंशन योजना से जुड़ी और भी अन्य महत्वपूर्ण प्रकार की जानकारी को विधिपूर्वक प्रस्तुत कराया गया है जोकि एक ग्राहक के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है इसलिए अंत तक जरूर पढ़ें। 

अटल पेंशन योजना क्या है।

इस योजना के माध्यम से लाभुको के लिए 1000 रुपए से 5000 रुपए के बिच न्यूनतम मासिक पेंशन देने का प्रावधान। है जोकि मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र की ओर ध्यान देते हुए भारत सरकार ने भारत के नागरिको के लिए शुरु किया है जिसमे इसके सदस्यों को मासिक पेंशन चुनना होता है

जिसमे 1000,2000,3000,4000या 5000 रूपए तक हो सकता हैं जोकि लाभुक को उसके 60 साल पूरे हो जाने के बाद मिलना प्रारंभ होगा और इस राशि को प्राप्त करने के लिए उसे मासिक राशि योजना के मुताबिक जमा करना होगा।

Atal Pension Yojana login

अटल पेंशन योजना का विवरण

योजना का नाम अटल पेंशन योजना
स्तर केंद्र स्तर
उद्देश्य 60 साल के बाद पेंशन की राशि प्रदान कराना
लाभार्थी भारतीय नागरिक

 

Ladli Behna Yojana 2024 : 1250 रुपया महिलाओ को प्रदान कराया जाता है।

Atal Pension Yojna के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभुक की योग्यता कुछ इस प्रकार है

  • भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक का उम्र 18 से 40 साल के बिच होना चाहिए
  • इस योजना मे लाभुक को कम से कम 20 सालो तक योगदान करना होता है
  • इस योजना मे 60 वर्ष के बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा
  • इस योजना में योगदान की राशि आयकर धारा 8000CD के तहत टैक्स में छूट के लिए योग्य है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक का बैंक अकाउण्ट अवश्य होना चाहिए क्योंकि उसी बैंक अकाउंट से प्रत्येक माह पैसा काटा जाएगा।

अटल पेंशन योजना का फॉर्म कैसे प्राप्त करें

 इस योजना के लिए फॉर्म अपने नजदीकी बैंक से आसानी से प्राप्त कर सकते है लेकिन आप इस योजना का फॉर्म ऑनलाईन भी डाउनलोड कर सकते है जिसके लिए आपको पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण जैसे वेबसाइटो पर जाना होगा 

Tar Fencing Yojana Gujarat 2024 : बाढ़ लगाने के लिए सरकार की ओर से सहायता राशि मिल रहा है।

अटल पेंशन योजना में लॉगिन कैसे करें

तो साथियों अगर आपने भी इसमें अपना अकाउंट खोल दिया है और अब लॉगिन करना चाहते हैं तो नीचे बताए इन स्टेप्स को अपनाए। 
Step.1 सबसे पहले अटल पेंशन योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
Step.2 इसके बाद होम पेज पर पहुंच जाएंगे होम पेज पर दिखाई देने वाले APY सब्सक्राइबर के लिंक पर क्लिक करना होता है जिसके बाद आपके सामने लॉगिन पेज आ जाएगा
Step.3 जिसमें आपको अपना “PRAN” (Permanent Retirement Account Number)और पासवर्ड दर्ज करना होता है तथा कैप्चा कोड को भरकर login बटन पर क्लिक कर देना होता है और आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

अटल पेंशन योजना की कुछ विशेष जानकारियां

अटल पेंशन योजना की कुछ प्रमुख जानकारियां इस प्रकार हैइस योजना की योग्यता के लिए भारत के सभी नागरिकों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिएग्राहक की आयु 60 वर्ष पूरा हो जाने के बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाता हैपेंशन राशि को मासिक हजार 2000 3000 4000 के रूप में चुना जा सकता हैयोजना के लिए बैंक अकाउंट अनिवार्य होता है जो हर एक महीने योगदान राशि अकाउंट से काटी जाती हैअटल पेंशन योजना में किए गए निवेश राशि जाकर धारा 80 सीटी के तहत टैक्स छूट के लिए योग्य होती है

अटल पेंशन योजना में अकाउंट कैसे खोलें

अगर आप भी चाहते हैं कि 60 साल के बाद पेंशन की राशि प्राप्त हो तो उसके लिए अटल पेंशन योजना काफी ज्यादा मदद करने वाला है जिसमें अकाउंट बनाना होता है और अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताइए स्टेप्स को अपनाना होता है
Step.1 सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अटल पेंशन योजना का रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त करें और भरकर जमा करें
Step.2 अपना बैंक अकाउंट नंबर,आधार नंबर,मोबाइल नंबर उसमें प्रदान करना होता है
Step.3 अकाउंट खोलने के समय अपनी पहली योगदान राशि आपके जुड़े बैंक अकाउंट से काट ली जाती है
Step.4 आपका बैंक आपके लिए रसीद नंबर जारी करेगा बाद में योगदान करके बैंक अकाउंट से स्वचालित रूप से पैसे काट लिए जाएंगे
अंतिम शब्द : किसी भी भारतीय नागरिक को पेंशन की राशि प्राप्त करने के लिए अटल पेंशन योजना के तहत खाता खुलवाना होता है इसके बाद 60 साल की आयु पूरा हो जाने पर पेंशन मिलने लगती है इस अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी आपने इस लेख पर प्राप्त की है तो आपको यह योजना कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं और इसे अपने एक साथी के पास जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी पेंशन की राशि मिल पाए।
 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment