Apna Job Pune मे कैसे काम करता है : Easy तरीका से ढूँढे नौकरी।

Apna Job Pune में काफी ज्यादा प्रचलित हो चुका है क्योंकि इसकी मदद से कई युवा वर्ग के लोग अपनी दैनिक स्थिति को पूरा करने के लिए इसके तहत प्रदान कराए जाने वाली नौकरी को कर रहे हैं जो उनकी दैनिक खर्चों को काफी हद तक पूरा करने में सक्षम है

WhatsApp Group Join Now

तो साथियों अगर आप भी इस ऐप से संबंधित जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं और इसके तहत नौकरी भी करना चाहते हैं तो उसके सभी विशेष प्रकार के जानकारी को इस लेख पर प्रस्तुत किया गया है जो आपके लिए काफी ज्यादा लाभकारी होने वाला है इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें

Apna App 2024 क्या है ?

यह एक प्रकार का ऑनलाइन जॉब प्रोवाइड करने वाला प्लेटफार्म है जिसमें कई प्रकार के लिमिटेड कंपनियां नौकरी प्रदान कराई करती है जिसमें आपके एजुकेशन और स्किल के आधार पर नौकरी मिलती है और इंटरव्यू होने के बाद कंपनी में जॉब कर सकते हैं इस ऐप को आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी रेटिंग 5 से 4.7 के बीच रहती है अभी तक इस ऐप के कुल यूजर्स एक करोड़ से भी ज्यादा हो चुके हैं आज के समय में यह Apna App काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है

Apna Job Pune

Apna Job Employer 2024 : घर बैठे जॉब ढूँढे।

Apna App 2024 का Overview 

लेख का नाम Apna Job Pune
एप का नाम Apna Job
Rating 4.5
Download 1Cr +

Apna App मोबाइल डाउनलोड कैसे करें

Apna App अर्निंग करने के लिए आपका फोन में Apna App होना चाहिए इसे डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को अपनाए

  • Step.1 सबसे पहले आप अपने फोन के प्ले स्टोर में जाकर Apna App सर्च करें इसके बाद आपके सामने Apna App आ जाएगा उस पर क्लिक करना होता है
  • Step.2 इसके बाद इंस्टॉल पर क्लिक करके आपको इंस्टॉल करना होता है अगर आप चाहे तो इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं

Apna App पर अकाउंट कैसे बनाएं

तो साथियों इस पर अनेकों प्रकार की नौकरियां रहती है जिसे प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले इसमें अपना अकाउंट बनाना होता है और अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताया गया इन स्टेप्स को अपनाए

  • Step.1 सबसे पहले अपने मोबाइल के Apna App को ओपन करें और पॉलिसी एंड टर्म को एग्री करें
  • Step.2 अब इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर डालना होता है
  • Step.3 इसके बाद Next पर क्लिक करें फिर आपको पर क्लिक करना होता है जिसके बाद मोबाइल नंबर पर चार अंक का ओटीपी जाएगा जिसे भर कर Choose Your Location के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है और अपनी भाषा चुनकर Next पर क्लिक कर दें
  • Step.4 भाषा चुनने के बाद आपको अपने विजिटिंग कार्ड बनाना होता है जिसके लिए क्रिएट के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है
  • Step.5 विजिटिंग कार्ड बनवाने हेतु अपना नाम ,ईमेल ,जन्मतिथि ,जेंडर को सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करें
  • Step.6 अब आपको अपना लोकेशन सेलेक्ट करना होता है इसके बाद सर्च मैन्युअल ऑप्शन पर क्लिक करें और लोकेशन सिलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करना होता है
  • Step.7 यदि आपके पास काम करने का एक्सपीरियंस है तो Yes के ऑप्शन पर का चयन करें और नीचे मांग रही सभी जानकारी को भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करें
  • Step.8 अब आपको अपना फोटो अपलोड करना होता है जिसे अपलोड करके नेक्स्ट पर क्लिक करें
  • Step.9 अब आपके बोलने की भाषा और कार्य के टाइप को सेलेक्ट करना होता है उसके बाद सिलेक्ट पर क्लिक करना होता है
  • Step.10 अब आपको उस जॉब को सेलेक्ट करना होता है जिसकी तलाश आप कर रहे हैं और नेक्स्ट पर क्लिक करके See Job के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है
  • Step.11 इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा

अपना ऐप ऐप कम कैसे करता है

अपना App की बात करें तो एक प्रकार का डिजिटल जॉब प्रोवाइडर ऐप है जो लोगों की स्किल और एक्सपीरियंस के आधार पर नौकरी प्रदान करती है इस पर 70 से भी अधिक कैटेगरी में 50 लाख से भी ज्यादा नौकरियां मिल सकती है और इस कंपनी के सर्विस अभी तक 70 से भी ज्यादा शहरों में है इस ऐप पर वर्तमान समय में 2 लाख से भी ज्यादा इंटरनेशनल और छोटी कंपनियां उपलब्ध है जिसमें लोगों को पार्ट टाइम ,फुल टाइम ,नाइट शिफ्ट ,वर्क फ्रॉम होम जैसे नौकरियां प्रदान कराती है

इस ऐप की मदद से नौकरियां ढूंढने वाले न सिर्फ कंपनी के HR से बात कर सकते हैं बल्कि व्हाट्सएप चैट या कॉल पर भी HR सेआप घर बैठे ही बात कर सकते हैं और अपना इंटरव्यू भी दे सकते हैं आज के समय में इस ऐप सेस्विग्गी ,जोमैटो ,फ्लिपकार्ट पेमेंट जैसी बड़ी कंपनियां इससे जुड़ चुकी है इसके वर्तमान समय में एक करोड़ से भी ज्यादा यूजर है

8 Hours Security Guard Job

Apna App Pune Salary 

इसमें काम करने वाले लोगों की सैलरी उनके स्किल ,एजुकेशन और कई सारे चीजों पर निर्भर करती है परंतु सामान्य रूप से सालाना आय 3 लाख से 5 लाख तक हो सकता है।

Apna App  रियल है या Fake

यह रियल जॉब प्लेटफार्म है जिसका use भारत के अधिकरत लोग अपनी नौकरी ढूंढने के लिए करते हैं इसको विशेष रूप से ब्लू कलर और एंट्री लेबर जॉब के नाम से जाना जाता है जिसमें कस्टमर सर्विस ,डिलीवरी बॉय ,सेल्स आदि नौकरी उपलब्ध होती है इस पर आपके स्किल और एजुकेशन के आधार पर नौकरियां मिलती है और अगर आपको इस ऐप की और भी गहराई से जानकारी प्राप्त करनी है तो एप्लीकेशन का रिव्यू पढ़ सकते हैं और सतर्क रहकर ही इसका इस्तेमाल करें

Apna App का इस्तेमाल कैसे करें

अगर आप इस पर अपना अकाउंट बना लेते हैं तो उसके बाद आप आसानी के साथ इसका use कर सकते हैं जिसमें अनेकों प्रकार के फीचर उपलब्ध है
Job : इस कैटेगरी में आपको अनेकों प्रकार के जॉब मिल जाएंगे जिसके लिए अप्लाई कर सकते हैं जॉब पर क्लिक करने के बाद आप उसकी पूरी डिटेल्स भी निकाल सकते हैं जैसे कि इसमे कितनी सैलरी मिलेगी ,जॉब के लिए क्या-क्या करना होगा ,जॉब प्राप्त करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे ,कितने घंटे तक काम करना होगा
लिंकडइन यूजर है तो आपको पता चल जाएगा कि यह प्लेटफॉर्म कुछ उसके जैसा ही है इस पर लोग पोस्ट के रूप में जब से रिलेटेड सवाल अपडेट्स और अपना अनुभव शेयर करते रहते हैं
प्रोफाइल : इस क्षेत्र में आप अपनी प्रोफाइल और एक्टिविटी को आसानी से देख सकते हैं साथ ही अपनी प्रोफाइल को एडिट भी कर सकते हैं
ऐडसेंस : इस पर कुछ Paid कोर्सेज भी मिल जाती है जिसके द्वारा आप टॉप कंपनियों मे job प्राप्त कर सकते हैं साथ ही इंटरव्यू क्या है, कैसे बोलना चाहिए इन सब के बारे में भी सिखाया जाता है
अंतिम शब्द : तो साथियों आज के इस लेख पर हमने अपना ऐप जो की एक जॉब प्रोवाइडर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऐप है के बारे में कुछ विशेष प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराई है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने उसे साथी के पास किया करें जो घर बैठे जॉब की तलाश में है।

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment