TCS Work From Home आज की अधिकतर कार्य टेक्नोलॉजी की मदद से की जा रही है यह टेक्नोलॉजी आपके कामों के साथ-साथ जॉब प्रोवाइड करने का भी भरपूर सहयोग कर रही है आज आप घर बैठे भी वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं जिसकी मदद से आप अपनी वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ को अच्छे तरीके से मैनेज करके अपने फ्यूचर को ब्राइट बना सकते हैं तो इसी में टीसीएस वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी उपलब्ध कराती है जिनकी मुख्य उद्देश्य अपने अधिकारियों की बेहतर सुविधा और उनके भविष्य को सुनहरा बनाना है
तो आज के इस लेख पर हम टीसीएस वर्क फ्रॉम होम से संबंधित कुछ विशेष प्रकार की जानकारियां आपके समक्ष प्रस्तुत करने वाले हैं जो वर्क फ्रॉम होम नौकरी पाने में आपकी मदद करने वाले हैं इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें
टीसीएस क्या है
टीसीएस का टाटा का एक पार्ट है जिसका पूरा नाम टाटा कंसलटिंग सर्विसेज होता है यह पूरे वर्ल्ड में आईटी सेक्टर के लिए विख्यात हैऔर कोविद-19 के बाद वर्क फ्रॉम होम जॉब की काफी ज्यादा डिमांड होने लगीतो उसी में टीसीएस में 2020 की शुरुआत होते-होते अपने कई कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य और सिक्योरिटी के लिए वर्क फ्रॉम होम मॉडल को प्रायोरिटी देने लगा शुरुआती समय में यह केवलअपने कर्मचारियों के लिए शुरू किया था परंतु समय बितते के साथ यह उनके लिए फायदा भी साबित होने लगा जिससे इसे कंटिन्यू रखा गया
टीसीएस ने अपने फ्यूचर के वर्क मॉडल को 25*25 का नाम दिया है जिसका मुख्य लक्ष्य है कि 2025 तक 25% ही कर्मचारी किसी भी काम को करने के लिए ऑफिस में रहेंगे और केवल 25% समय ही वहां उन्हें अपने कामपर देना होगा यानी 2025 तक अपने हाइब्रिड मॉडल की तरफ रुख कर रहा है
TCS Job In Bhubaneswar 2024 : TCS Join करने की पूरी जानकारी यहाँ उपलब्ध है।
TCS Work From Home 2024 का ओवर्व्यू
लेख का नाम | |
कंपनी | टाटा |
जॉब टाइप | प्राइवेट जॉब |
वर्क टाइप | TCS Work From Home 2024 |
वर्क फ्रॉम होम के लिए दी जाने वाले सुविधा
टीसीएस ने अपने वर्क फ्रॉम होम मॉडल को बेहतरीन तरीके से संचालित करने के लिए कई तरह के डिजिटल टूल्स और प्लेटफार्म का use किया है
- सीकर नेटवर्किंग : अपने कर्मचारियों की डाटा को सेफ रखने के लिए प्राइवेट VPN का इस्तेमाल किया है
- डिजिटल कम्युनिकेशन टूल : इसने माइक्रो सॉफ्ट ,Zoom और टीम्स को बेहतर तरीके से स्थापित करने में मदद करती है जैसे टूल्स का इस्तेमाल किया है
- डिजिटल ट्रेनिंग : अपने कर्मचारियों की स्किल को बूस्ट करने के लिए इन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए स्किल सीखने के लिए भी तैयारी शुरू की है
TCS Job In Kolkata 2024 : टाटा मे नौकरी पाने की जानकारी यहाँ उपलब्ध है।
TCS Work From Home Login कैसे करें
वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए लॉगिन करने के नीचे बताए गए स्टेप्स को अपनाना होता है
- सबसे पहले आपको टीसीएस करियर वेबसाइट पर जाना होता है उसके बाद वहां दिखाई देने वाले अप्लाई और रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है
- अगर आप रजिस्टर नहीं है तो अपना यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर ले उसके बाद लॉगिन कर सकते हैं
नोट : वर्क फ्रॉम होम के लिए कंपनियों की ओर से विशेष प्रकार के इंस्टॉलमेंट सॉफ्टवेयर और वीपीएन एक्सेस प्रोवाइड किया जाएगा
TCS Job Indore 2024 : इंदौर मे टाटा Join करने के लिए ज्ञान
TCS Work From Home Job Apply Online अप्लाई कैसे करें
तो साथियों अगर आप भी टीसीएस में वर्क फ्रॉम होम जॉब करना चाहते हैं तो उसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है
- आधिकारिक वेबसाईट : सबसे पहले आपको टीसीएस करियर वेबसाइट के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता है जहां से आप नौकरियों की जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे
- Career Page : अब आपके करियर या जॉब ओपनिंग वाले क्षेत्र में जाकर वर्क फ्रॉम होम को खोजने होता है
- अप्लाई या रजिस्ट्रेशन : अब आपको अपनी स्किल और एक्सपीरियंस के अनुसार से जॉब को सेलेक्ट करके अप्लाई वाले बटन पर क्लिक कर देना होता है
- रिज्यूम और कवर लेटर अपलोड : आवेदन करते समय आपको रिज्यूम कवर लेटर को अपलोड करना होता है जिसमें आपके स्किल और एक्सपीरियंस का विवरण होता है तो कुछ इन स्टेप्स को अपनाकर आप टीसीएस में वर्क फ्रॉम होम के लिए अप्लाई कर सकते हैं
TCS Job In Kolkata 2024 : टाटा मे नौकरी पाने की जानकारी यहाँ उपलब्ध है।
TCS Work From Home Permanently Job List
टीसीएस में वर्क फ्रॉम होम के लिए कोई प्रकार की जॉब परमानेंटली होते हैं
- सॉफ्टवेयर डेवलपर
- प्रोग्रामर
- डिजिटल मार्केटर
- SEO एक्सपोर्ट
- डाटा एनालिटिक्स
- एनालिटिक्स
- प्रोजेक्ट मैनेजर
- टेक्निकल राइटिंग
- कंटेंट राइटिंग
- कस्टमर सर्विस
- कॉल सेंटर
नोट : फ्रॉम होम की पॉलिसी को प्रोजेक्ट के आधार पर अलग-अलग हो सकती है परंतु कुछ हद तक हाइब्रिड मॉडल को अपनाया है जिसे स्टेबल वर्क फ्रॉम होम की पॉलिसी की प्रोजेक्ट की जरूरत के हिसाब से संचालित रहता है
TCS Job In India 2024 : बिना डिग्री के टाटा मे नौकरी
TCS Work From Home For Freshers
टीसीएस में फ्रेशर के लिए वर्क फ्रॉम होम की जॉब कई प्रकार की सकती है क्योंकि टीसीएस समय समय पर नई ओपनिंग निकलते रहता है जिसमें फ्रेशर के लिए वर्क फ्रॉम होम जॉब की सूची कुछ इस प्रकार है
- सॉफ्टवेयर डेवलपर
- प्रोग्रामर
- डिजिटल मार्केटर
- असिस्टेंट
- डाटा एनालिटिक्स
- कस्टमर सर्विस
- टेक्निकल सपोर्ट
- वेब डेवलपमेंट
TCS Job In Patna 2024 : यहाँ से जॉब लेने के लिए पूरी जानकारी जाने 2 मिनट मे
TCS Work From Home Jobs For Housewives
अगर आप एक हाउसवाइफ है और अपने घर से ही टीसीएस में वर्क फ्रॉम होम जॉब पाना चाहती हैं तो कुछ जॉब की सूची कुछ इस प्रकार है
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- कस्टमर सर्विस
- कॉल सेंटर
- कंटेंट राइटिंग
- डिजिटल मार्केटिंग
- ट्रांसलेशन
- ट्रांसक्रिप्शन
- ऑनलाइन टीचिंग
- ट्यूटोरिंग
- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
- वर्चुअल असिस्टेंट
- सॉफ्टवेयर टेस्टिंग
TCS Job Vacancy In Mumbai 2024 : इसमे सैलरी के अलावा और भी कुछ मिलता है।
TCS Work From Home Salary कितनी होती है
टीसीएस में वर्क फ्रॉम होम जॉब करते समय आपकी सैलरी आपकी प्रोफाइल एक्सपीरियंस लोकेशन और स्किल पर निर्भर करती है सामान्य रूप से देखा गया है कि सॉफ्टवेयर डेवलपर असिस्टेंट सिस्टम इंजीनियर की सालाना पैकेज 3.5 लाख से 7 लाख तक हो सकती है जबकि एक्सपीरियंस कर्मचारियों के लिए सैलरी 10 लाख से लेकर 20 लाख तक हो सकता है टीसीएस में वर्क फ्रॉम होम के बावजूद आपकी सैलरी वही रहती है जो ऑफिस में काम करने पर मिलती है बस ट्रांसपोर्ट और ऑफिस जैसे अलाउंस में कुछ चेंज किए जाते हैं
Big Cash Hack 2024 : जानिए पूरी जानकारी Step By Step
अंतिम शब्द : साथियों इस लेख पर आपको टीसीएस वर्क फ्रॉम होम जॉब से संबंधित जानकारी मिली हो गई जो आपके लिए काफी ज्यादा मदद कर सकती है अगर आप tcs वर्क फ्रॉम होम ज्वाइन करना चाहते हैं तो इसे अपने एक साथी के पास जरूर शेयर करें जो वर्क फ्रॉम होम जॉब करना चाहता है।