E Ration Card Download West Bengal में बनवाने के लिए आपको कुछ विशेष प्रकार के दस्तावेज स्टेप्स को अपनाना होता है जिसके बाद ही सरकार की ओर से मिलने वाली अनाज प्राप्त कर सकेंगे
तो साथियों आज के इस लेख पर हमने वेस्ट बंगाल में प्रदान कराए जाने वाली राशन कार्ड से संबंधित विशेष प्रकार के जानकारी को इस पर उपलब्ध कराया गया है जो एक लाभार्थी के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है इस लेक पर आप राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें ,राशन कार्ड के लिए कौन-कौन दस्तावेज लगते हैं कि सभी जानकारी विधिपूर्वक प्रस्तुत कराई गई है जो आपके लिए मददगार साबित होने वाला है इसलिए इसलिए को अंत तक अवश्य ही पढे।
वेस्ट बंगाल राशन कार्ड क्या है
वेस्ट बंगाल राशन कार्ड का ओवर्व्यू
लेख का नाम | |
राज्य | वेस्ट बंगाल |
दस्तावेज | राशन कार्ड |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
राशन कार्ड के प्रकार
- AAY राशन कार्ड : इस राशन कार्ड को उन लोगों के लिए बनाया जाता है जो समाज में सबसे गरीब वर्ग के अंतर्गत आते हैं जैसे: मजदूर ,भिखारी तथा अन्य लोग इस प्रकार के कार्डधारियों को सरकार की ओर से चावल ,गेहूं जैसे अनाज मिल पाते हैं ताकि उनका जीवन सुगमता से व्यतीत हो सके।
- PHH राशन कार्ड : इस प्रकार के राशन कार्ड को उन गरीब परिवारों के लिए बनाए जाते हैं जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं परंतु अत्यधिक गरीब नहीं होते हैं इन कार्डधारी को आवश्यक वस्तु में सब्सिडी दर पर मिलती है इसमें चावल ,गेहूं तथा अन्य शामिल है इस कार्ड के अंतर्गत वैसे परिवारों को मदद की जाती है जो दैनिक मजदूरी पर अपने जीवन को निर्वाह करते हैं तथा उनकी मासिक वेतन सीमित होती है
- SPHH राशन कार्ड : यह कार्ड विशिष्ट स्थिति में गरीब वर्ग के लोगों को प्रदान कराए जाते हैं जैसे : विकलांग ,विधवा, बीमार व्यक्ति आपदा से ग्रसित व्यक्ति इसके तहत कार्ड धारी को विशेष प्रकार की सहायता प्रदान कराई जाती है उन्हें अतिरिक्त खाद्य सामग्री पर सब्सिडी दी जाती है जिससे व्यक्ति खराब परिस्थितियों को आसानी से निर्वाह कर सके।
- RKSY राशन कार्ड : यह दो प्रकार का कार्ड होता है जिसमें RKSY-I को उन परिवारों को दिया जाता है जो सरकार द्वारा गरीबी रेखा से थोड़े ऊपर आते हैं लेकिन उनकी आय कम हो ,इसके अंतर्गत उन्हें खाद सामग्री पर सब्सिडी मिलती है ताकि आर्थिक स्थिति सुधर सके RKSY-II : यह उन परिवारों के लिए होते है जो उच्च स्तर पर होते हैं लेकिन सरकार की नजर में उन्हें थोड़ी सहायता जरूर चाहिए
Wb Krishak Bandhu Application Status Check करने की विधि : किसानों को मिल रहा है 10,000 तक लाभ ।
डिजिटल राशन कार्ड के लाभ
- आप अपने राशन कार्ड को डिजिटल कॉपी कहीं भी कर सकते हैं
- इसमें ऑनलाइन आवेदन से समय की बचत होती है और प्रक्रिया आसान बन जाती है
- हर कदम पर आप अपने आवेदन की जानकारी प्राप्त कर सकते है जिससे कभी भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है
पश्चिम बंगाल में राशन कार्ड बनवाने के लिए पात्रता
- पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा अब राशन कार्ड को डिजिटल तरीका से बदल दिया गया है जिसके लिए कुछ विशेष प्रकार की पात्रता को पूरा करने के बाद ही लाभार्थी एलिजिबल हो पाते हैं
- डिजिटल कार्ड के लिए केवल उन आवेदन को कोई पात्र रखा गया है जिनके पास पुराना राशन कार्ड हो
- यदि आप ऐसी आबादी से संबंधित है जिनके पास स्थाई राशन कार्ड या समाप्त हो चुका राशन कार्ड है तो आपको नए डिजिटल कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना होता है
- डिजिटल राशन कार्ड केवल पश्चिम बंगाल के स्थाई निवासियों के लिए ही बनाया गया है
Mukhyamantri Ladli Behna Yojana Maharashtra 2024 Online Apply करके सरकार से प्रति माह 1500 रुपये।
दस्तावेज
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पुराना राशन कार्ड उपलब्ध होने पर उसकी कॉपी प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- चालू मोबाइल नंबर
Subhadra Yojana Online Apply 2024 कैसे करे : मिलेगा महिलाओ को 50,000 हजार रुपये
पश्चिम बंगाल राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
- Step.1 सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना होता है इसके बाद एक नया पेज खुलकर आ जाएगा
- Step.2 जहां पर आपको गैर सब्सिडी वाले राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र या गैर सब्सिडी वाले राशन कार्ड के रूपांतरण वाला लिंक मिलेगा
- Step.3 इस पर क्लिक कर देना है इसके बाद नया पेज आएगा इसमें आपको 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है
- Step.4 इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी जाएगा ओटीपी को दर्ज करके वैलिडिटी कर देना होता है
- Step.5 जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर सत्यापित हो जाएगा
- Step.6 अगर आप राशन कार्ड धारक है तो आपका अगला कदम विकल्पों में से एक को चुना होता है
- AAY राशन कार्ड,PHH राशन कार्ड,SPHH राशन कार्ड,RKSY राशन कार्ड और अगर पहली बार आवेदन कर रहे हैं
- तो आपके ऊपर दिए गए विकल्पों में से किसी के चुने की आवश्यकता नहीं होगी
- Step.7 यदि मौजूदा कार्डधारी है तो डिजिटल कार्ड को गैर सब्सिडी वाले राशन कार्ड में बदलने करने के लिए निम्न विकल्प में से किसी एक का चयन करना होता है AAY राशन कार्ड,PHH राशन कार्ड,SPHH राशन कार्ड,RKSY राशन कार्ड
- Step.8 तो अगले स्टेप में आपको अपना जिला ,ब्लाक ,ग्राम पंचायत, डाकघर, पुलिस स्टेशन ,प्लॉट नंबर, पिन कोड जैसी जानकारी भर देनी होती है और डिस्प्ले पर क्लिक कर देना होता है
- Step.9 इसके बाद आपके सदस्यों का विवरण आपके स्क्रीन पर आ जाएगा फिर सभी कार्डधारी सदस्यों का चयन करें
- Step.10 और गैर सब्सिडी वाले राशन कार्ड में रूपांतरित के लिए आंशिक रूप से कार्य सदस्यों का चयन करके और फिर चयनित और सूची देखें पर क्लिक करना होता है
- Step.11 इसके बाद आपको अपना जन्म तिथि ,आधार नंबर और चयनित राशन कार्ड का पैन नंबर भरने होंगे और सहज और देखे पर क्लिक करना होता है
- Step.12 इसके बाद सभी विवरण को स्थापित करना होता है घोषणा पत्र की जांच करनी होती है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होता है
- Step.13 आपका आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा हो जाता है जिसके बाद आपके स्क्रीन पर पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा
- Step.14 यदि आपका आधार है तो आपके स्क्रीन पर नया आवेदन कार्ड नहीं है विकल्प पर चुना होता है जिसके बाद ब्लॉक नगर पालिका ग्राम पंचायत डाक पुलिस स्टेशन प्लॉट नंबर जैसे सभी जानकारी को भर देनी होती है
- Step.15 फिर आपको अपने व्यक्तिगत जानकारी भरनी होती हैऔर उसके बाद माता-पिता का विवरण दर्ज करें और सदस्य दिखाएं पर क्लिक करना होता है यदि आप परिवार के मुख्य हैं तो संबंध श्रेणी के अंदर मुखिया पर क्लिक करना होता है
- Step.16 और अंत में परिवार के सदस्य जोड़ें और फिर उसके बाद सदस्य का नाम रिश्ता आयु जैसे सभी जानकारी को भर देना होता है
- Step.17 और सदस्य दिखाएं पर क्लिक करें इसके बाद सदस्य जोड़ लेने के बाद सहज और आवेदन देखकर पर बटन पर क्लिक कर देता है
- Step.18 आपके द्वारा सभी विवरण को सदार्पित करें और घोषणा पत्र की जांच करें और उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होता है और इस प्रकार आपकी पूरी तरह कंप्लीट हो जाती है
Ladla Bhai Yojana Maharashtra Online Apply कैसे करें : बेरोजगार युवाओ को प्रतिमाह 10,000 सरकार देगी।
राशन कार्ड का स्थिति कैसे देखें
- Step.1 सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना होता है
- Step.2 इसके बाद होम पेज पर उसके बाद राशन कार्ड स्थिति पर क्लिक कर देना होता है जिसके बाद जिला और नगर पालिका का चयन करना होता है
- Step.3 फिर अपने राशन कार्ड संख्या के अंतिम आठ अंक दर्ज करना होता है
- Step.4 और खोजे पर क्लिक कर दें
- Step.5 इसके बाद आप अपने राशन कार्ड की स्थिति देख सकेंगे
पश्चिम बंगाल राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
- Step.1 सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर चले जाना होता है
- Step.2 उसके बाद आधिकारिक साइट पर दिखाई देने वाले login के बटन पर क्लिक करें
- Step.3 अपने आईडी और पासवर्ड के बाद एक सुरक्षा प्रक्रिया होगी जिसमें आप दो अंकों का योग बतलाकर लॉगिन पर क्लिक कर देना होता है
- Step.4 इसके बाद आप अपने राशन कार्ड का विवरण देख पाएंगे और पीडीएफ फॉर्म में से डाउनलोड भी कर सकते हैं