Pm Svanidhi Lor Status Check Online चेक करने से लेकर योजना के संपूर्ण जानकारी को इस लेख पर उपलब्ध कराया गया है यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाया गया था जिसके तहत देश के ग्रामीण और शहरी इलाके के नागरिक उठा पाते हैं इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभुकों को सरकार की ओर से उनका व्यवसाय चलाने के लिए लोन राशि प्रदान कराया जाता है जो उनकी स्थिति को बेहतर करने में मदद करती है
तो साथियों अगर आप भी इस लोन की राशि को प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इस पर इसी से संबंधित विशेष प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई गई है जो आपके लिए काफी ज्यादा मददगार साबित होने वाला है
पीएम सम्मान निधि योजना क्या है
केंद्र सरकार की ओर से शुरू किया गया यह एक लाभकारी योजना है जिसका उद्देश्य देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को लोन की राशि मुहैया कराना है इस योजना के तहत पात्र लागू को सरकार की ओर से 10000 से लेकर 50000 तक का लोन मुहैया कराया जाता है
इस योजना के द्वारा शहर में रोड किनारे लगाने वाले फल व सब्जी के ठेलों के बिल्डर को सब्सिडी व कम ब्याज पर सरकार लोन प्रदान करती है ताकि वह अपनी व्यवसाय को सुचारू तरीके से आगे बढ़ा सके और अपनी स्थिति को बेहतर कर सके।
पीएम सम्मान निधि योजना का ओवर्व्यू
लेख का नाम | Pm Svanidhi Lor Status Check Online कैसे करें ? अब मिलेगा 50हजार का लोन सरकार की ओर से |
योजना का नाम | पीएम स्वनिधि योजना |
स्तर | केंद्र स्तर |
लाभ राशि | 10 हजार से 50 हजार तक लोन राशि |
पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ
इस कल्याणकारी योजना के तहत पात्र लाभुओं को प्रदान कराए जाने वाली लाभों की सूची कुछ इस प्रकार है
- इस योजना के तहत लागू को 10000 से 50000 तक का लोन की गारंटी प्रदान कराई जाती है
- इसके तहत प्राप्त की गई लोन राशि पर 7% से भी कम ब्याज दर लगाया जाता है
- इसके तहत कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा मिलता है
- अगर लाभुक समय पर अपना लोन रिटर्न करता है तो उसे गिफ्ट वाउचर भी मिल सकता है
- इसके तहत सिविल स्कोर बनाने का एक अच्छा उपाय है
पीएम सम्मन निधि योजना अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें
इस योजना के तहत मिलने वाली लोन की राशि को प्राप्त करने के लिए सरकार की ओर से आवेदन करने के लिए कुछ स्टेप को बताया गया है जिनकी सूची इस प्रकार है
- Step.1 सबसे पहले आपको अपना वेंडर क्रांतिकारी चुनना होता है जिसके लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Apply Lor Cum Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है फिर आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करके रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक कर देना होता है
- Step2 इसके बाद आपका आधार कार्ड से कुछ डाटा स्वतः फेच होकर आ जाएगा फिर आपको राज्य और जनपद का सेलेक्ट करना होता है जिसके बाद वार्ड नंबर और वार्ड संख्या दर्ज करें यदि आप सीआईडी और जीएलजी के सदस्य हैं तो Yes के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है फिर आपको पर्सनल इनफॉरमेशन में अपने पिता का नाम ,वैवाहि स्थिति, सोशल कैटिगरी का चयन करना होता है
- यदि आप डिसेबिलिटी या माइनॉरिटी कैटेगरी में आते हैं तो Yes के विकल्प पर क्लिक करना आता है
- Step.3 केवाईसी डॉक्यूमेंट में आप अपना मतदाता पहचान पत्र दर्ज कर सकते हैं यदि आपके परिवार में अन्य सदस्य है तो उनकी संख्या दर्ज करके उनका नाम ,मुखिया के साथ संबंध और उनकी उम्र दर्ज करें
- Step.4 यदि आपका वर्तमान और स्थाई पता एक है तो Same Up Above पर टिक कर देना होता है
- Step.5 वेंडर एक्टिविटी में किसी एक का चयन करना होता है जैसे : फास्ट फूड एंड फूड आइटम ,फ्रूट एंड वेजिटेबल्स ,होम डेकोरेटर एंड हैनडीक्राफ्ट ,किचन आइटम्स ,इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक ,गुड्स क्लॉथस एंड हैंड आइटम्स ,प्लास्टिक आइटम्स
- Step.6 वेंडर का प्रकार सिलेक्शन करें ,वेल्डिंग स्टार्टिंग डेट को सेलेक्ट करें ,वेंडर का दिन और समय सेलेक्ट करें ,वेंडर का स्थान और लोकेशन दर्ज करें
- Step.7 अब आपको बैंक अकाउंट स्टेटमेंट और पासबुक को अपलोड करना होता है यदि आप व्यापार मंडल सदस्य हैं तो उसकी सदस्यता कॉपी नगर निकाय द्वारा जारी किया गया वेंडर प्रमाण पत्र ,बीबीसी उल द्वारा वेरीफिकेशन
- Step.8 अदर इनफॉरमेशन में परिवार की वार्षिक आय करें ,बैंक के डिटेल में बैंक व शाखा का नाम आईएफएससी कोड और खाता संख्या दर्ज करें
- Step.9 यदि आप ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट करते हैं तो उसका यूपीआई दर्ज करें
- Step.10 अपलोड डॉक्युमेंट्स आवेदक की फोटो आधार कार्ड से ऑटोमेटिक फेस हो जाएगी सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स में आप जितने भी डाक्यूमेंट्स का सेलेक्शन किया है उन सभी को अपलोड करें
- Step.11 डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें आप आपके बैंक से लोन लेना चाहते तो उसे बैंक का नाम और उसकी शाखा का सिलेक्शन करें टर्म कंडीशन को पढ़कर I Agree के ऑप्शन पर क्लिक करें
- Step.12 फॉर्म को सबमिट करके एप्लीकेशन नंबर प्राप्त करे
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Calculator 2025
Pm Svanidhi Lor Status Check Online कैसे करें ?
अगर आप भी लोन प्राप्त करने के लिए इसमें ऑनलाइन आवेदन किए हैं और अपने आवेदन की स्थिति को देखना चाहते हैं तो नीचे बताए गए इन स्टेप्स को अपनाए
- Step.1 सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना होता है
- Step.2 उसके बाद होम पेज पर दिखाई देने वाले Know Your Application Status के विकल्प पर क्लिक कर देना होता है
- Step.3 इसके बाद आवेदन के समय प्राप्त हुए एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है उसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करके सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है उसके बाद आवेदन की पूरी जानकारी दिखाई देगी
Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Assam Online Apply कैसे करें