Jharkhand Government Jobs : झारखंड सरकार द्वारा सीनियर हॉस्पिटल मैनेजर, हॉस्पिटल मैनेजर, फाइनेंस मैनेजर, तथा सूचना प्रौद्योगिकी कार्यकारी (आईटी एक्जीक्यूटिव) के 298 संविदा पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये नियुक्तियाँ राज्य, जिला और प्रखंड स्तर के मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए की जाएंगी।
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Important Dates
विवरण
तिथि और समय
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ
27 जून 2025 से दोपहर 12:00 बजे
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
21 जुलाई 2025 शाम 6:00 बजे तक
Note : केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
Educational Qualification Of Jharkhand Government Jobs
Senior Hospital Manager
शैक्षणिक योग्यता: MBBS / PG डिप्लोमा इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट एंड हेल्थकेयर / MBA इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट / हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन / मास्टर इन पब्लिक हेल्थ (MPH)
अनुभव: न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव पब्लिक हेल्थ या हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में
अन्य आवश्यकताएँ: अस्पताल प्रबंधन में गहरी जानकारी,कंप्यूटर व हेल्थ मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर का ज्ञान IPHS (Indian Public Health Standard) और सरकारी नियमों की समझ
शैक्षणिक योग्यता: PG डिप्लोमा इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट एंड हेल्थकेयर / MBA इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट / हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन / MPH
अनुभव: न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव पब्लिक हेल्थ या हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में
अन्य आवश्यकताएँ: स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अनुभव,कंप्यूटर और हेल्थ मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर का अच्छा ज्ञान
Finance Manager :
शैक्षणिक योग्यता: पोस्ट ग्रेजुएट इन अकाउंटेंसी / फाइनेंस / कॉस्ट एंड अकाउंटेंट मैनेजमेंट / CA / CS / MBA इन फाइनेंस
अनुभव: न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव पब्लिक हेल्थ या हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में
अन्य आवश्यकताएँ: हेल्थ सेक्टर में अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर और ERP सिस्टम का अनुभव,बजट, वित्तीय रिपोर्टिंग और एनालिसिस का गहरा ज्ञान
IT Executive :
शैक्षणिक योग्यता: BE/B.Tech (कंप्यूटर साइंस / IT / ECE / EEE) / MCA / M.Sc. (कंप्यूटर साइंस / IT)
अनुभव: योग्यता प्राप्त करने के बाद न्यूनतम 5 वर्ष का IT/Software Development/ सिस्टम मैनेजमेंट का अनुभव,2 वर्ष का प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में अनुभव
अन्य आवश्यकताएँ: JAVA, .NET जैसे प्रोग्रामिंग स्किल्स,प्रोजेक्ट मैनेजमेंट व टीम लीडरशिप कौशल,हार्डवेयर, नेटवर्किंग, डेटा सेंटर, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग टूल्स, SDLC, STQC की जानकारी
Jharkhand Government Jobs Salary
Post
Salary Per Month
Senior Hospital Manager
Rs.60000/month
Hospital Manager
Rs.41000/month
Finance Manager
Rs.60000/month
IT Executive
Rs.60000/month
Post Details
Senior Hospital Manager
GEN
EWS
ST
SC
BC-I
BC-II
Total
17
3
10
4
3
2
39
Hospital Manager
GEN
EWS
ST
SC
BC-I
BC-II
Total
81
20
52
20
16
12
201
Finance Manager
GEN
EWS
ST
SC
BC-I
BC-II
Total
13
2
7
3
2
2
29
IT Executive
GEN
EWS
ST
SC
BC-I
BC-II
Total
13
2
7
3
2
2
29
महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
अनुबंध अवधि: नियुक्ति 3 वर्षों के लिए संविदा आधार पर होगी। स्थायी नियुक्ति का कोई दावा मान्य नहीं होगा।
सरकार का अधिकार: विभाग किसी भी चरण में किसी भी या सभी पदों को रद्द कर सकता है।
आरक्षण: झारखंड के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ा वर्ग (BC-I, BC-II) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण मिलेगा। प्रमाण पत्र राज्य के सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत होना चाहिए।
दिव्यांग और खेल कोटा: नियमानुसार आरक्षण लागू होगा।
उम्र, योग्यता, अनुभव की गणना हेतु संदर्भ तिथि: 1 अगस्त 2024 होगी।
आयु प्रमाण: 10वीं की अंकतालिका/प्रमाण पत्र या सरकारी मान्य प्रमाण पत्र मान्य होगा।
Step.2 जहां पर दिखाई देने वाले Recrutiment Of 298 Contractual Vacancies Of Seniour Hospital Manager वाले लिंक के नीचे दिखाई देने वाले Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है
Step.3 उसके बाद आप नए पेज पर आ जाएंगे जिसमे अगर आप पहले से अकाउंट बना लिए हैं तो user name, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन कर ले अन्यथा अपना अकाउंट बनाएं जिसके लिए Register Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है
Step.4 उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको Full Name,Mobile No.2,email,Date Of Birth,Address और Captcha भरकर सबमिट पर क्लिक करना होता है
Step.5 उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा जिसकी मदद से आप Login करें।
Step.6 उसके बाद आप नए पेज पर आ जाएंगे जहां पर ऊपर मे दिखाई देने वाले Recrutiment वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है
Step.7 इसके बाद टेबल मे दिखाई देने वाले Recrutiment Of 298 Contractual Vacancies Of Seniour Hospital Manager के Right Side में दिखाई देने वाले Click to Apply पर टैब करके आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं ( उससे पहले शायद कुछ Basic Information को भरना होता है)
Step.8 और आगे पूछ रहे सभी जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया को आगे कर सकते हैं तो आवेदन करने के लिए आपको इन्हीं स्टेप्स को पालन करना होगा और भी आगे कुछ स्टेप को अप्लाइ करना होता है।
ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्न दस्तावेज अपलोड करें:
प्रोफाइल फोटो (हालिया फोटो)
हस्ताक्षर की स्कैन की हुई प्रति
10वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
12वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र
आवश्यक अनुभव प्रमाणपत्र (वर्तमान में कार्यरत उम्मीदवार: नियुक्ति पत्र + पिछले तीन माह की वेतन पर्ची या बैंक स्टेटमेंट)
जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
दिव्यांग प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
पंजीकरण प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
अन्य जरूरी दस्तावेज (जो आवेदन फॉर्म में मांगे गए हैं)
महत्वपूर्ण सावधानियाँ:
अधूरी जानकारी या बिना दस्तावेज़ के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आवेदन पत्र में अपलोड नहीं किए गए दस्तावेजों के कारण आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
एक पद के लिए केवल एक आवेदन स्वीकार्य होगा। एक से अधिक आवेदन पाए जाने पर सभी आवेदन रद्द हो सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद सुनिश्चित करें कि आवेदन स्थिति में “Submitted Successfully” दिखे।
एक बार आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद कोई परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अंतिम शब्द : इस पर उपलब्ध कराई गई जानकारी से किसी भी तरह का कोई शिकायत है तो कमेंट में जरूर लिखें और इस लेख को उन साथियों के पास शेयर करें जो इसके लिए एलिजिबल है।
Post Views:12
merayojana.co.in
नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा
email id -princegupta9969@gmail. com