Indian Navy Civilian Recruitment 2025 : Permanent जॉब की आई नौकरी

Indian Navy Group C Recruitment

भारतीय नौसेना ने नौसेना नागरिक स्टाफ (Naval Civilian Staff) के 1110 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Indian Navy Group C Recruitment का ओवर्व्यू

विवरण जानकारी
विभाग का नाम भारतीय नौसेना (Indian Navy)
पद का नाम नौसेना नागरिक स्टाफ (Naval Civilian Staff)
कुल पद 1110
आवेदन शुरू तिथि 05 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2025
आवेदन माध्यम ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in
  • 10वीं
  • 12वीं,
  • आईटीआई
  • डिप्लोमा
  • स्नातक
  • B.Sc (प्रासंगिक क्षेत्रों में)

Indian Navy Recruitment 2025 Apply Online Date

  • 05 जुलाई 2025

Age Limit

  • न्यूनतम आयु: 18 से 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 25 से 45 वर्ष
    (आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी)

Application Fee

  • UR/ EWS/ OBC वर्ग के लिए: ₹295/-
  • SC/ ST/ PwBD/ पूर्व सैनिक/ महिलाएं: कोई शुल्क नहीं

Indian Navy Civilian Salary

₹18,000 से ₹1,42,400/- प्रतिमाह (पद के अनुसार अलग-अलग)

Post का विवरण

  • स्टाफ नर्स – 01 पद
  • चार्जमैन (नेवल एविएशन) – 01
  • चार्जमैन (अम्यूनिशन वर्कशॉप) – 08
  • चार्जमैन (मैकेनिक) – 49
  • चार्जमैन (अम्यूनिशन एंड एक्सप्लोसिव) – 53
  • चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल) – 38
  • चार्जमैन (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड जाइरो) – 05
  • चार्जमैन (वेपन इलेक्ट्रॉनिक्स) – 05
  • चार्जमैन (इंस्ट्रूमेंट) – 02
  • चार्जमैन (मैकेनिकल) – 11
  • चार्जमैन (हीट इंजन) – 07
  • चार्जमैन (मैकेनिकल सिस्टम्स) – 04
  • चार्जमैन (मेटल) – 21
  • चार्जमैन (शिप बिल्डिंग) – 11
  • चार्जमैन (मिलराइट) – 05
  • चार्जमैन (ऑक्सिलियरी) – 03
  • चार्जमैन (रेफ्रिजरेशन एंड एसी) – 04
  • चार्जमैन (मेकाट्रॉनिक्स) – 01
  • चार्जमैन (सिविल वर्क्स) – 03
  • चार्जमैन (मशीन) – 02
  • चार्जमैन (प्लानिंग, प्रोडक्शन एंड कंट्रोल) – 13
  • असिस्टेंट आर्टिस्ट रिटाउचर – 02
  • फार्मासिस्ट – 06
  • कैमरामैन – 01
  • स्टोर सुपरिंटेंडेंट (आर्मामेंट) – 08
  • फायर इंजन ड्राइवर – 14
  • फायरमैन – 30
  • स्टोरकीपर / स्टोरकीपर (आर्मामेंट) – 178
  • सिविलियन मोटर ड्राइवर (Ordinary Grade) – 117
  • ट्रेड्समैन मेट – 207
  • पेस्ट कंट्रोल वर्कर – 53
  • भंडारी – 01
  • लेडी हेल्थ विजिटर – 01
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (मिनिस्ट्रियल) – 09
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन इंडस्ट्रियल) / वार्ड सहाल्का – 81
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन इंडस्ट्रियल) / ड्रेसर – 02
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन इंडस्ट्रियल) / धोबी – 04
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन इंडस्ट्रियल) / माली – 06
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन इंडस्ट्रियल) / नाई – 04
  • ड्राफ्ट्समैन (कंस्ट्रक्शन) – 02

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन
  • स्किल टेस्ट (कुछ पदों पर)
  • मेडिकल जांच

कैसे करें आवेदन:

  • आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं
  • “Recruitment” सेक्शन में जाकर अधिसूचना पढ़ें
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें
  • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें
  • शुल्क (अगर लागू हो) का भुगतान करें
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करके उसकी प्रति सुरक्षित रखें

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment