Abua Awas Yojana 2024 : आ गई अंतिम सूची मे सबका नाम

Abua Awas Yojana के माध्यम से झारखंड मे निवास करने करने वाले असहाय लोगों को खुद का घर बनाने के लिए सरकारी धनराशि प्रदान  कराई जाती हैं जिससे उनके पास खुद का आवास हो पाता हैं

WhatsApp Group Join Now

तो साथियों अगर आपको भी इस Abua Awas Yojana का लाभ लेना हैं तो इसकी सम्पूर्ण जानकारी को जानना जरूरी बन जाता हैं और इसकी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा जिसपर Abua Awas Yojana Online Apply करने से लेकर Abua Awas Yojana Jharkhand List Check Online कैसे करें तक की जानकारी को उपलब्ध कराई गई हैं तो चलिए इसकी शुरुवात करते हैं

Contents hide

Abua Awas Yojana क्या हैं

यह एक प्रकार का सरकारी आवास योजना हैं जिसे झारखंड राज्य मे संचालित किया जा रहा हैं और उन लोगों को योजना का लाभ प्रदान कराया जाता हैं जिनकी आर्थिक स्तिथि एकदम ही खराब है और रहने के लिए कच्चा का मकान हैं तो उन्हे पक्का का आवास बनाने के लिए 2 लाख की सहायता राशि सरकार की ओर से मुहैया कराया जाता हैं ताकि उनके पास भी अपना पक्का का मकान हो सके जिससे उन्हे ज्यादा परेशानियों का सामना करना ना पड़े

Abua Awas Yojana

अबुआ आवास योजना का लाभ

इस योजना के शुरू हो जाने से झारखंड के नागरिकों को अनेकों प्रकार से राहत मिलती हैं जिससे आर्थिक स्तिथि मे काफी ज्यादा ही इजाफा देखने को मिलता हैं तो इस कल्याणकारी योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभों की सूची कुछ इस प्रकार से हैं ।

  • इस लाभकारी योजना के तहत प्रदेशवासियों को तीन कमरों वाला पक्का का मकान बनाने के लिए झारखंड सरकार की ओर से 2 लाख की आर्थिक सहायता के रूप मे धनराशि प्रदान कराई जाती हैं ।
  • इस योजना के तहत मिलने वाली धनराशि को लेने के लिए लाभूक को किसी भी सरकरी दफ्तर का चक्कर काटना नहीं पड़ता हैं क्योंकि योजना के तहत मिलने वाली धनराशि तीन किस्तों के रूप मे सीधे लाभार्थी के खाते मे डीबीटी माध्यम के द्वारा डाल दिया जाता हैं ।
  • Abua Awas Yojana के तहत मिलने वाली राशि से आवेदक तीन कमरों वाला अपना पक्का का मकान बना सकता हैं जिसमे सरकार की ओर से मदद राशि प्रदान कराई जाती हैं ।
  • अगर किसी भी आवेदक के पास जॉब कार्ड होता हैं तो उसे 25 हजार की राशि प्रदान कराई जाती हैं ताकि मजदूरों का पैसा दिया जा सकें ।
  • इस योजना का लाभ लेकर झारखंड के निवासी अपनी खराब स्तिथि को काफी ज्यादा ही बेहतर कर सकते हैं

योजना का उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के पात्र नागरिकों को पक्का का मकान बनाने मे वित्तीय सहायता प्रदान कराना क्योंकि झारखंड राज्य के आज भी कई सारे ऐसे लोग हैं जो अपनी आजीविका को सही तरीका के साथ नहीं चला पाते हैं साथ ही उनके पास मकान भी नहीं होता हैं जिससे उन्हे और भी प्रकार की परेशानियों को झेलना पड़ता हैं

तो इनकी इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए Abua Awas Yojana की शुरुवात की गईं ताकि लोगों की आवास की समस्या को दूर किया जा सकें

Abua Awas Yojana Online Apply करने के लिए पात्रता

झारखंड सरकार की ओर से Abua Awas Yojana को मुफ़्त मे चलाया जा रहा हैं जिसके मदद से मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाती हैं जिसे प्राप्त करने के लिए आवेदकों को कुछ विशेष प्रकार के पात्रताओ को पूरा करना होता हैं और उन सभी पात्रताओ की सूची कुछ इस प्रकार से हैं ।

  • निवासी : इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को झारखंड राज्य का स्थाई मूल निवासी होना चाहिए ।
  • लाभार्थी का संबंध : योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को गरीब परिवार से संबंध रखना चाहिए । साथ ही किसी प्राकृतिक घटना से ग्रसित नागरिक भी इस योजना के लिए पात्र हैं इन सबों के अलावा बेघर लोग ,कच्चे मकान वाले ,और बंधुवा मजदूर भी इस योजना के पात्र हैं
  • अन्य आवास योजना का लाभ : इस योजना के लिए झारखंड राज्य के वैसे नागरिकों को पात्र नहीं रखा गया हैं जिन्हे पहले से प्रधानमंत्री आवास योजना ,बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना ,इंदिरा आवास योजना और बिरसा आवास योजना का लाभ मिल चुका हो ।
  • आर्थिक स्तिथि : जिन घरों मे चार पहिया वाहन या कोई सदस्य सरकारी पद पर आश्रित हो वैसे परिवार वालों को योजना का लाभ प्रदान नहीं कराया जाएगा।
  • सालाना आय : इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की परिवार की सालाना आय 3 लाख से कम होनी चाहिए तभी आवेदक को Abua Awas Yojana के लिए पात्र माना जाता हैं

Abua Awas Yojana Online Apply करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के तहत मिलने वाली 2 लाख की राशि को प्राप्त करने के लिए आवेदन करना पड़ता हैं जिसके लिए उनके पास कुछ खास प्रकार के दस्तावेजों का होना अनिवार्य होता हैं तो उन सभी दस्तावेजों की सूची जिसकी जरूरत आवेदन करते  समय होती हैं  कुछ इस प्रकार से हैं

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • लाभार्थी का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का एक चालू मोबाईल नंबर
  • आवेदक के आधार कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक अकाउंट नंबर
  • आवेदक या आवेदिका का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • लाभूक का राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र

Deen Dayal Jan Awas Yojana 2024 : कम कीमतों पर सरकार दे रही हैं बनाया हुआ घर

Abua Awas Yojana Apply कैसे करें

योजना के अंतर्गत 2 लाख की धनराशि मुहैया कराई जाती हैं जिसे हासिल करने के लिए आवेदन करना होता हैं और उन सभी स्टेप को अपनाना होता हैं जोकि आवेदन करने के लिए सरकार की ओर से बताए गए हैं तो उन सभी स्टेप की सूची कुछ इस प्रकार से हैं

Step.1 आवेदन पत्र डाउनलोड

सबसे पहले आवेदक को योजना मे आवेदन करने के लिए अबुआ आवास योजना का पीडीएफ़ फॉर्म को डाउनलोड करना होता हैं

Step.2 आवेदन पत्र को भरना

अब डाउनलोड किए गए इस आवेदन पत्र का प्रिन्टआउट निकाल लेना होता हैं जिसके बाद इसमे पूछी जा रही सभी जानकारी को भर देनी होती हैं

Step.3 आवश्यक दस्तावेज को अटैच करना

अब भरे गए अबुआ आवास योजना मे मांग रहे सही दस्तावेज को लगा देना होता हैं और इसके बाद इस पत्र को अपने ब्लॉक मे जाकर योजना से संबंधित विभाग के पास जमा कर देना होता हैं जिसके लिए आपको ”आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के नजदीकी कार्यक्रम मे जमा करना होता हैं

Step.4 आवेदन पत्र का सत्यापन

अब इस आवेदन पत्र का सत्यापन किया जाएगा और सब कुछ सही रहने पर आपके खाते मे पहला किस्त का 30 हजार रुपए डाल दिए जाएंगे

Pm Kusum Yojana Bihar 2024 : Free मे सोलर पैनल मिल रहा हैं

अबुआ आवास योजना लिस्ट 2024 मे अपना नाम कैसे देखें

अगर आपने भी योजना का लाभ लेने के लिए इसमे आवेदन कर चुके है और अब अपना नाम सरकार की ओर से जारी किए गए लिस्ट मे देखना चाहते है तो उसके लिए नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को अपनाना होता हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं

Step.1 आधिकारिक वेबसाईट

सूची मे अपना नाम देखने के लिए आवेदन को सबसे पहले aay.jharkhand.gov.in के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता हैं जिसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे

Step.2 फॉर वेरीफिकेशन

अब होम पेज पर दिखाई देने वाले फॉर वेरीफिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होता हैं जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको राज्य ,जिला ,ब्लॉक और अपने गाँव का चयन करना होता हैं जिसके बाद अबुआ आवास योजना का अंतिम सूची आ जाएगा

तो कुछ इन आसान से स्टेप को अपनाने के बाद आप अपना नाम झारखंड मे चल रहे अबुआ आवास योजना के लिस्ट मे अपना नाम आसानी के साथ देख सकते हैं

Vishwakarma Yojana Online Apply 2024: मिल रहा हैं ₹15,000

Abua Awas Yojana Data Entry And Verification Report कैसे देखें

Step.1 आधिकारिक वेबसाईट

सबसे पहले आवेदक को वेरीफिकेशन रिपोर्ट को जानने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता हैं जिसके बाद इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा

Step.2 MIS Report

होम पेज के खुल जाने के बाद आपको MIS Report के विकल्प पर क्लिक करना होता हैं जिसके बाद जिले के अनुसार एक सूची आएगी जिसमे आप आसानी के साथ डाटा एंट्री और वेरीफिकेशन रिपोर्ट को चेक कर सकते हैं

आवासों का प्रखड़ स्तर पर लक्ष्य

प्रखण्ड स्तर पर साल 2023-024 मे निर्धारित की गई लक्ष्य

  • चतरा 796
  • हंटरगंज 1477
  • इटखोरी 590
  • कान्हाचट्टा 496
  • तड़वा 995
  • लावालौंग 398
  • कुंदा 236

प्रखण्ड स्तर पर साल 2024-025 मे निर्धारित की गई लक्ष्य

  • चतरा 1393
  • हंटरगंज 2586
  • इटखोरी 1033
  • कान्हाचट्टा 869
  • तड़वा 1542
  • लावालौंग 697
  • कुंदा 414

प्रखण्ड स्तर पर साल 2025-026 मे निर्धारित की गई लक्ष्य

  • चतरा 995
  • हंटरगंज 1847
  • इटखोरी 738
  • कान्हाचट्टा 621
  • तड़वा 1244
  • लावालौंग 498
  • कुंदा 296

अबुआ आवास योजना के लिए बजट का निर्धारण

इस योजना का लाभ राज्य के सभी पात्र लाभुकों को पहुँचाने के लिए सरकार की ओर से एक निर्धारित बजट को पेश किया गया हैं ताकि राज्य मे योजना को सही तरीका के साथ संचालित कर सके तो इस योजना के लिए सरकार की ओर से 15,000 करोड़ रुपये को निर्धारित किया गया हैं जिसकी मदद से पात्र लाभुकों को तीन कमरों वाला मकान मुहैया हो पाता हैं

अंतिम शब्द

इस पोस्ट पर आपको अबुआ आवास योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को आज के इस पोस्ट पर उपलब्ध कराई गई हैं जोकि लाभ उठाने मे किसी भी आवेदक की मदद कर सकती हैं तो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो जरूर ही शेयर करें

 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment