Awas Yojana Jharkhand List मे नाम आ जाने के बाद लाभूक को आवास बनाने का मौका प्रदान कराया जाता है जिसके लिए उसे सरकार की ओर से 2 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान कराई जाती है।
तो साथियों अगर आप भी Awas Yojana Jharkhand List मे अपना नाम को जुड़वाना चाहते है तो आपको भी online आवेदन करना होगा जिसके लिए कुछ आसान से स्टेप को अपनाना होता है जिसके बारे मे इस पोस्ट पर जानकारी उपलब्ध कराई गई है साथ ही अबुआ आवास योजना की जानकारी को एकत्रित करने के लिए इसकी सम्पूर्ण जानकारी को जानना अतिआवश्यक होती है जिसके बारे मे इस लेख पर जानकारी मिल जाएगी।
अबुआ आवास योजना 2024 क्या है
यह एक प्रकार का झारखंड सरकार की ओर से शुरू किया गया सरकारी आवास योजना है जिसके माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को खुद का पक्का का मकान बनवाने के लिए सरकार की ओर से 2 लाख तक की सहायता राशि प्रदान कराई जाती है क्योंकि राज्य मे कुछ लोगों की स्तिथि बेहद ही खराब होती है जिसके चलते उनके पास खुद का मकान बनाने के लिए धनराशि नहीं होता है जिससे उनकी हालत खराब होती चली जाती है ऐसे मे उन्हे सरकार की ओर से मकान बनाने के लिए सहायता प्रदान कराया जाता है।
Abua Awas Yojana का ओवर्व्यू
योजना का नाम | अबुआ आवास योजना |
राज्य | झारखंड |
लाभ राशि | 2 लाख |
लाभार्थी | झारखंड के निवासी |
Abua Awas Yojana Jharkhand का लाभ और विशेषता
Abua Awas Yojana Jharkhand मे संचालित किया जा रहा है जिसके माध्यम से लोगों को कई तरह के लाभों से लाभान्वित किया जा रहा है जिसके बारे मे नीचे बताया गया है।
- इस कल्याणकारी योजना के माध्यम से झारखंड के पात्र निवासियों को घर बनाने का मौका प्रदान कराया जाता है।
- इसके तहत मकान बनाने के लिए लाभुकों को सरकार की ओर से 2 लाख तक की सहायता धनराशि प्रदान कराई जाती है।
- इस योजना का लाभ झारखंड राज्य के गरीब वर्ग और खास करके बेधर लोगों को प्रदान कराया जाता है।
- इस योजना का लाभ वैसे लोगों को प्रदान नहीं कराया जाता है जिनको पीएम आवास योजना का लाभ प्राप्त हुआ हो।
- इस कल्याणकारी योजना के तहत मिलने वाली 2 लाख तक की धनराशि लाभूक को 5 किस्तों मे प्रदान कराया जाता है।
अबुआ आवास योजना का उद्देश्य
Abua Awas Yojana Jharkhand को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेघर लोगों को खुद का मकान बनवाने मे उनकी आर्थिक रूप से मदद करना क्योंकि राज्य मे अभी भी कई सारे लोगों की दैनिक स्तिथि इतनी खराब है की खुद का मकान तक नहीं बना सकते जिसके चलते उन्हे प्रतिदिन कई तरह के परेशानियों से गुजरना पड़ता है और उनकी हालत खराब होते चली जाती है।
तो इन लोगों की घर की समस्या को दूर करने के लिए सरकार की ओर से इस योजना की शुरुवात किया गया है जिससे उनकी खराब आर्थिक स्तिथि को सही करके उनकी परेशानियों को जड़ से दूर किया जा सके।
Nirman Shramik Kalyan Yojana 2024 : Online Apply ,Eligilibity,Document
अबुआ आवास योजना के लिए पात्रता
इस कल्याणकारी योजना के तहत मिलने वाली लाभों को प्रदान कराने के लिए सरकार की ओर से कुछ खास प्रकार के पात्रताओ को सरकार की ओर से निर्धारित किया गया है जिसे पूरा करने के बाद ही लाभूक को 2 लाख की राशि प्रदान कराई जाती है और उन सभी पात्रताओ की सूची कुछ इस प्रकार से है।
- निवासी : इस कल्याणकरी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को झारखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आय : योजना का लाभ केवल वैसे लोगों को ही प्रदान कराया जाता है जिसकी परिवार की सालाना आय 3 लाख से कम होती है।
- पात्र नहीं : इस योजना के लिए वैसे लोगों को पात्र नहीं रखा गया है जिन्हे पहले से पीएम आवास योजना,बाबा साहब भीमरावअंबेडकर आवास योजना ,इंदिरा आवास योजना का लाभ मिल चुका हो।
- श्रेणी : इस कल्याणकरी योजना का लाभ बेघर लोगों ,PVTG आदि समूह के लोग आसानी के साथ उठा सकते है।
अबुआ आवास योजना मे आवेदन करने के लिए लगने वाले दस्तावेज
इस कल्याणकरी योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली लाभों को लेने के लिए online आवेदन करना होता है जिसके लिए उनके पास कुछ विशेष प्रकार के दस्तावेजों का होना अनिवार्य होता है जो कुछ इस प्रकार से है।
- आवेदक का आधार कार्ड।
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र।
- लाभूक का निवास प्रमाण पत्र।
- राशन कार्ड का होना अनिवार्य होता है।
- लाभूक का आधार कार्ड बैंक खाता से जुड़ा होना जरूरी होता है।
- आवेदक का हाल फिलहाल का पासपोर्ट साइज़ फोटो।
Abu Awas Yojana Jharkhand Online Apply कैसे करें
योजना का लाभ लेने के लिए लाभूक को आवेदन करना पड़ता है जिसके लिए उन्हे कुछ खास प्रकार से स्टेप को फॉलो करना होता है जो कुछ इस प्रकार से है।
Step.1 आधिकारिक वेबसाईट
सबसे पहले आवेदक को योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता है जिसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे।
Step.2 Abua Awas Yojana 2024
इसके बाद होम पेज पर दिखाई देने वाले Abua Awas Yojana 202 Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है जिसके बाद आपके सामने के नया पेज खुलकर आ जाएगा।
Step.3 Click Here For Online Application (लिंक अभी चालू नहीं है)
इस नए पेज पर दिखाई देने वाले Click Here For Online Application के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है जिसके बाद आपके सामने के नया पेज खुलकर आ जाएगा।
Step.4 आवेदन पत्र भरना
अब इस आवेदन पत्र मे पुछ रहे सभी जानकारी को सही सही से भरना होता है और फिर मांग रहे सभी दस्तावेज को भी अटैच करा देना होता है।
Step.5 सबमिट
आवेदन पत्र को पूरी तरह से भर देने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होता है और आपका आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
Saksham Yojana Check Status Check 2024 : Online Apply ,Login तुरंत करें
Abu Awas Yojana Jharkhand Offline Apply कैसे करें
अगर किसी आवेदक के द्वारा online आवेदन की प्रक्रिया नहीं हो पा रहा है तो ऑफलाइन आवेदन करने का भी विकल्प प्रदान कराया जाता है जिसके लिए आवेदक के द्वारा नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को अपनाना होता है जो कुछ इस प्रकार से है।
Step.1 आधिकारिक वेबसाईट
सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट से जाकर आवेदन पत्र को डाउनलोड करके प्रिन्टआउट निकाल देना होता है।
Step.2 आवेदन पत्र भरना
अब इस आवेदन पत्र मे पुछ रही सभी जानकारी को भर देनी होती है जिसके बाद लगने वाले दस्तावेज को भी अटैच करा देना होता है।
Step.3 आवेदन पत्र को जमा करना
भरे गए इस आवेदन पत्र को ब्लॉक मे जाकर योजना से संबंधित विभाग के पास जमा करना होता है और कुछ इस प्रकार आपका ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
Mahila Samman Yojana Apply Online 2024 : ₹1000 मिल रहा है प्रति माह
Awas Yojana Jharkhand List कैसे देखें
किसी भी आवेदक को अपना नाम अबुआ आवास योजना के सूची मे देखना है तो उसे भी नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को अपनाना होता है जो कुछ इस प्रकार से है।
Step.1 आधिकारिक वेबसाईट
सबसे पहले आवेदक को योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता है जिसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे।
Step.2 विवरण फॉर वेरीफिकेशन
अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे विवरण फॉर वेरीफिकेशन का चयन करना होता है और फिर एक नया पेज आएगा जिसमे आपको राज्य,जिला ,ब्लॉक और गाँव का चयन करना होता है।
Step.3 अंतिम सूची
फिर इसके बाद आपके सामने Abua Awas Yojana Jharkhand की अंतिम सूची आ जाएगी। जिसमे आप अपना नाम देख सकते है।
अबुआ आवास योजना का स्टैटस कैसे देखे
- Step.1 आवेदक को स्टैटस देखने के लिए सबसे पहले योजना के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होता है
- Step.2 अब आपको Track Application के ऑप्शन पर क्लिक करना करना होता है
- Step.3 अब आपको रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को भर कर Check Your Application Status के विकल्प पर क्लिक करना होता है जिसके बाद आपके आवेदन की स्तिथि दिख जाएगी।
Check Abua Awas Yojana Data Entry And Verification Report
- Step.1 सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता है जिसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे।
- Step.2 होम पेज पर दिखाई देने वाले MIS Report के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है जिसके बाद जिलेवार की सूची आ जाएगी।
- Step.3 इसमे आप अपने जिले का डाटा एंट्री और वेरीफिकेशन भी चेक कर सकते है।
अंतिम शब्द
तो साथियों आज के इस शानदार पोस्ट पर हमने आपको अबुआ आवास मे अपना नाम कैसे चेक करे की जानकारी को बताया साथ भी आवेदन करने की online और offline दोनों विधि को जाना तो अगर आपको मेरी पोस्ट पसंद आई होगी तो इसे जरूर ही शेयर करें।