Chiranjeevi Yojana Registration Online 2023 मे होगा Free इलाज

Chiranjeevi yojana registration online करके ही इस योजना में परिवार को स्वास्थ्य बीमा करवा पाएगे तथा इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली सालाना 10 लाख रुपए तक का बीमा प्राप्त होगा और इसमे दी जाने वाली 5 लाख रुपए का कैशलेस इलाज करवा पाएंगे इसके लिए आवेदक को इसमें registration कराना होता है तो आइए जानते है कैसे हम Chiranjeevi Yojana registration Online कर सकते है

WhatsApp Group Join Now

Chiranjeevi yojana registration online 2023 मे होगा Free इलाज

Chiranjeevi Yojana registration Online कैसे करें

इस योजना में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक को कुछ प्रकार के स्टेप को फॉलो करना होता है जिसकी सुची कुछ इस प्रकार है

  • Step .1 सबसे पहले आवेदक को योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 यहां होम पेज पर आवेदन करने का विकल्प प्राप्त होगा जिसपर क्लिक करे फिर कुछ आप्शन आएगा
  • पहले के यूज़र है तो sso.rajsathan.gov.in पर जाकर sso बना ले
  • और पुराने यूजर है तो इस पर log इन हो जाए
  • Step.3 तब sso के आधिकारिक वेबसाइट के होम पर पर आने के बाद एप्लीकेशन चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना पर क्लिक करें
  • Step.4 तब आपको कुछ आप्शन दिखाई देंगे जिसपर registration for Chiranjeevi पर क्लिक करना होगा
  • Step.5 फिर आगे आपकों दो विकल्प दिखाई देगा फ्री विकल्प और दूसरा पैड विकल्प
  • अगर आप राजस्थान के किसान है तो फ्रि विकल्प चुने अगर नहीं है तो पैड विकल्प चुने
  • Step.6 फिर इसके बाद आप अपना कैटेगरी चूने
  • Step.7 फिर आगे आप अपना जनआधार आईडी, जनआधार पंजीयन संख्या या आधार सख्या डाले और रिडियो पर क्लिक करे
  • Step.8 तब फिर बाक्स में आंइडी या और सर्च बेनिफिशियरी का विकल्प पर क्लिक करें
  • Step.9 तब आगे आपको परिवार के सदस्यो का नाम दिखाई देगा यहा पर आपको परिवार के किसी एक सदस्य के डिजिटल हस्ताक्षर कराने के लिए आधार नंबर पर रजिस्टर्ड मोबाइल मोबाईल पर ओटीपी सत्यापित करना होगा
  • Step.10 तब फिर अन्य जानकारी भरे और फॉर्म को सबमिट कर दे

तो साथियों अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते इस योजना कि कुछ और भी महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करनी होगी जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकतें है क्योंकि इस पर इसके बारे में कुछमहत्वपूर्ण जानकारी को उपलब्ध कराया गया है जिसे पढ़कर जानकारी बढ़ा सकते तो चलिए पढना शुरू करते है।

चिरंजीवी योजना क्या है।

इस कल्याणकारी योजना कि शुरुआत राजस्थान सरकार के द्वारा किया गया है जिसमे राज्य के किसानो,बीपीएल कार्ड धारक, सरकारी कर्मचारी कोविड-19 में पिशक्षित हुए लोगो आदि के लिए यह पुर्णरुपेण मुक्त है जबकि दूसरो के लिए पैड है जिसमें एक परिवार के लिए 850 रुपए का प्रीमियम देना होगा इस योजना के माध्यम से पंजीकृत लाभार्थी को अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कराया जाएगा

Chiranjeevi Yojana Registration Online

उद्देश्य

इस कल्याणकारी योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य बीमा देना है ताकि उनपर इलाज का खर्च ना पड़े इस योजना में अस्पतालों की सूची जारी की गयी है जिसमे विभिन्न प्रकार के बीमारियों के लिए अलग-2 पैकेज बनाए गए है जिसमे एबंधित बीमारियों का इलाज करवाया जाता है इस योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य यह भी था कि रोज्य में आर्थिक रूप से, कमजोर व्यक्ति को उनके बीमारी के ईलाज कराने में मदद प्रदान कराना है ताकि उन्हे ज्यादा परेशानी का सामना करना ना पड़े

seekho kamao yojana registration

mukhyamantri sahara yojana 

Chiranjeevi Yojana Registration Online

पात्रता

सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ प्रदान के लिए कुछ पात्रताओं को सुनिश्चित कराया कराने के गया है जिसकी की सुची कुछ इस प्रकार है

  • आवेदक को राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • इस योजना का लाभ राज्य के किसानो को प्रदान कराया जाएगा

दस्तावेज

  • इस योजना में आवेदन करते समय लगने वाले दस्तावेजो कि सुची कुछ इस प्रकार हैं
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन रसीद
  • आधार कार्ड

मुख्य बातें

इस योजना कि मुख्य बातें कुछ इस प्रकार हैं

  • इस योजना के माध्यम से प्रत्येक परिवार को 10 लाख तक का कैशलेस सुविधा प्रदान कराया जाएगा
  • राज्य के लघु व सिमांत कृषक इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते है
  • इस योजना के माध्यम से 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा भी कवर किया जाएगा
  • इस योजना में मरीज के 5 दिन पहले से लेकर छुट्टी के होने के 15 दिन बाद तक का पूरा खर्चा इस योजना के तहत दिया जाएगा
  • इस योजना में मरीज के नर्सिंगखर्च, बिस्तर खर्च, शल्य चिकित्सा हसण खर्चा आदि, सभी को इस यो
  • जना में कवर किया जाएगा

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में कवर किए गए रोग 

चिरंजीवी योजना के माध्यम से कवर कि जाने वाली रोगों कि जानकारी कुछ इस प्रकार है

  • अगर व्यक्ति के शरीर के अन्दर किसी प्रकार की रोग या बीमारी होगा तो उसका निवारण किया जाएगा
  • इस योजना के माध्यम से हृदय सम्बन्धी रोग कैंसर,किडनी, लिवर से जुड़े जैसे गंभीर बीमारियों का उपचार किया जाता हैं

चिकित्सा प्रक्रिया 

इस योजना में अब तक किए गए चिकित्सा प्रक्रियाओं इस प्रकार है

  • कीमोथेरपी
  • शल्य चिकित्सा
  • भौतिक चिकित्सा
  • अस्पताल में भर्ती होने के बाद की देखभाल
  • नैदानिक परीक्षक्षण विकिरण चिकित्सा

चिरजीवी योजना में अन्य विभागो कि भूमिका 

राज्य सरकार कि भूमिका

इस योजना में सम्पूर्ण क्रियाविधि, निगरानी और पर्यवेक्षण की प्रक्रिया में राज्य सरकार का एक महत्वपुर्ण भूमिका होता है तथा इसमे राज्य सरकार के कारण अस्पतालो के पैनल और विभिन्न उपचारों कि प्रक्रिया दरो पर प्रभावी असर पड़ता है

अस्पतालों कि भूमिका 

इस योजना के लिए जोड़े गए अस्पताल अपनी सेवाएँ उपलब्ध कराती है इसमे रोगी के इलाज के लिए अरुपताल ,बीमा कंपनियों को क्लेम रिक्वेक्ट करती है और अप्रूवल तक इंतजार करती है।

बीमा कंपनी कि भूमिका 

इस योजना में मुख्य भूमिका बीमा कंपनी निभाती है जिसमे इन बीमा कंपनीयो कि सहायता राज्य सरकार करती है जो नीति जारी करती है और दावा प्रसस्करण के साथ क्लेम अप्रूव के लिए जिम्मेदारी लेती है

अन्तिम शब्द

तो साथियों आज के इस पोस्ट पर आपने जाना की चिरंजीवी योजना क्या हैं साथ ही इस पोस्ट पर आप इस योजना से संबंधित कुछ और भी महत्वपूर्ण जानकारी जान पाएंगे जोकि आपके लिए काफ़ी ज्यादा मददगार साबित होने वाला हैं।

तो साथियों अगर आपकों भी मेरा पोस्ट पसंद आता हैं तो इसे एक ऐसे के पास जरूर शेयर करें जोकि इस योजना का लाभ प्राप्त करने का पात्र हैं

 

 

 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment