Female Govt Jobs in Odisha 2024 : आंगनबाड़ी में आई बंपर भर्ती

Female Govt Jobs in Odisha  में आंगनबाड़ी भर्ती अधिसूचना 2024 में 2827 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है जिसमें महिलाओं को बिना किसी परीक्षा के उनके 10वीं और 12वीं के अंक के आधार पर भर्तियां ली जायेगी।

WhatsApp Group Join Now

तो अगर किसी भी आवेदिका को इसमें नौकरी करना है तो इसके बारे में कुछ जानकारी कुछ जानना आवश्यक होता है जिसके बारे में इस लेख पर बताया गया है तो चलिए इस लेख को पढ़ना शुरू करते हैं

Female Govt Jobs in Odisha

Female Govt Jobs in Odisha आंगनबाड़ी भर्ती क्या है

यह उड़ीसा के महिलाओं के लिए है जिनमें आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त स्थानों को पूरा करने के लिए लाया गया है जिसमें महिलाओं को उनके 10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा

इसके बाद योग्य महिलाओं को नौकरी प्रदान कराई जाएगी इसमें नौकरी पाने के लिए आवेदिकाओ को किसी भी प्रकार का कोई परीक्षा नहीं देनी होती है और आवेदन करने के लिए इसकी अंतिम तारीख से पहले अप्लाई कर देना होता है

शैक्षणिक योग्यता

  • अगर अभ्यर्थी के द्वारा आंगनबाड़ी वर्कर के लिए आवेदन किया जा रहा है तो उनकी शैक्षणिक योग्यता सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना चाहिए
  • अगर आवेदिका आंगनबाड़ी सहायिका सहायिका के लिए आवेदन कर रही है तो उनकी शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास होनी चाहिए

आवश्यक दस्तावेज

  • 10वीं 12वीं का मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र

आवेदिका का आयु सीमा (01/01/2024)

  • न्यूनतम : 18 वर्ष
  • अधिकतम : 40 वर्ष
  • सरकारी नियमों के अनुसार छूट भी दी जायेगी

पात्रता

  • इस नौकरी के लिए महिला को उड़ीसा का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • आवेदिका महिला को ओडिशा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास होनी चाहिए
  • आवेदिका की आयु 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए
  • इस नौकरी के लिए राज्य की सभी वर्ग की महिलाएं पात्र हैं

अन्तिम तारीख

इस आंगनबाड़ी नौकरी में आवदेन करने के शुरुवात 20 जुलाई 2024 को किया गया था जबकि आवेदन करने के अंतिम तारीख 8 अगस्त 2024 को निर्धारित किया गया है

  • आवदेन शुरू : 20 जुलाई 2024
  • आवेदन अन्तिम तारीख : 8 अगस्त 2024

पदों की संख्या

इस भर्ती के लिए पूरे राज्य में 2827 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई थी जिसमे हरेक जिले में इसकी संख्या अगल अलग है जिसका विवरण नीचे किया गया हैं

जिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ए डब्लू एच
अनुगुल 3 0
बागेश्वर 7 129
बारगढ़ 7 65
भद्रक 15 40
बलागीर 2 5
बौद्ध 0 25
कटक 4 50
ढेंकनाल 8 6
गजपति 19 0
गंजम 21 68
जगहतसिंहपुर 3 40
जाजपुर 1 41
झारसुगुड़ा 0 65
कालाहांडी 16 141
कंधामला 2 317
केंद्रपाड़ा 0 0
केंदुझार 11 232
खोरधा 5 4760
कोरापुट 11 131
मालकानगर 11 211
मयूरभंज 47 203
नवरमजंगपुर 20 108
नयागढ़ 5 255
नुपाड़ा 9 64
पुरी 6 45
रायगढ़ 15 0
संबलपुर 8 40
सोनपुर 10 90
सुंदरगढ़ 17 429

Female Govt Jobs in Odisha Apply Online आंगनबाड़ी नौकरी के लिए कैसे करें

किसी भी महिला को इसमें आवेदन करने के लिए नीचे साझा किए गए सभी स्टेप्स को सावधानीपूर्वक अपनाना होता है जो कुछ इस प्रकार है

  • Step.1 सबसे पहले आवेदिका को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है
  • Step.2 इसके बाद भरती अनुभाग पर जाएं या उड़ीसा आंगनबाड़ी नौकरियां खोजें
  • Step.3 सूचना में दिए गए विस्तृत जानकारी की जांच करना होता है आप आवश्यक विवरण प्रदान करें ऑनलाइन पंजीकरण करें
  • Step.4 इसके बाद स्कैन किए गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करते
  • Step.5 अब अंत में विवरण सत्यापित करें और उड़ीसा आंगनबाड़ी आवेदन पत्र जमा कर दें

महत्वपूर्ण लिंक

अंतिम शब्द

तो साथियों अगर आप भी उड़ीसा राज्य केनिवासी हैं तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा ही फायदेमंद साबित हुआ होगा क्योंकि इस लेख पर उड़ीसा में आएसे संबंधित पूरी जानकारी को विस्तृत पूर्वक दर्शाया गया है जिसमें आवेदन करने से लेकर आवेदन करने में किन-किन आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है उन सभी की जानकारी उपलब्ध कराई गई है तो अगर आपको भी यह पसंद आया होगा तो अपने किसीखास महिला के पास जरूर शेयर करें ताकि उनका भी भविष्य सुनहरा बन सके

FAQs

उड़ीसा आंगनबाड़ी भर्ती में मासिक सैलरी कितनी है

उत्तर : 8000 से लेकर 30000 तक

2. उड़ीसा में आंगनवाड़ी के लिए कौन पात्र हैं

उत्तर : महिलाएं

3. आंगनबाड़ी भर्ती उड़ीसा में आवेदन करने के लिए आयु

उत्तर : 18 साल से लेकर 35 साल तक

4. आंगनबाड़ी में नौकरी के लिए क्या चाहिए

उत्तर : 10 वीं और 12 वीं का मार्कशीट, आधार कार्ड ,फोटो आदि

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment