Gruha Jyoti Yojana Karnataka Online Application करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता है जिसके बाद ही योजना के तहत निर्धारित की गई 200 यूनिट बिजली मुफ़्त में मिल पाता है।
तो साथियों आज के इस पोस्ट पर आपको Gruha Jyoti Yojana Karnataka Online Application कैसे करें ,योजना के लिए किन किन नागरिकों को पात्र रखा गया है और आवेदन करते समय किन किन आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है जैसी सभी की जानकारी को इस पोस्ट पर उपलब्ध कराया गया है तो आइए उसे जानते है।
Gruha Jyoti Yojana Karnataka Online Application Apply 2024 :Free 200 यूनिट बिजली
गृह ज्योति योजना क्या है ( What is Grih Jyoti Yojana )
कर्नाटक मे चलाई जाने वाली एक प्रकार की संकट मोचन योजना है जिससे राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों की स्तिथि को समझा जाता है और उन्हे 200 यूनिट बिजली फ्री मे देने का प्रस्ताव रखा गया है क्योंकि साल 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर से इस योजना की घोषणा की गई थी जिसका लाभ केवल मकान मे रहने वाले लोगों को नहीं बल्कि किराये पर रहने वाले लोगों को भी प्रदान कराया जाएगा।
इस योजना का लाभ लेने के लिए अभी तक 1.42 करोड़ परिवारों ने पंजीकरण करा लिया है जिससे उनके संकट के समय को सवारा जाएगा और उनकी तकरीबन 2.14 करोड़ उपभोक्ताओ को लाभ प्रदान कराया जाएगा।
Grih Jyoti Yojana Overview
योजना का नाम | गृह ज्योति लक्ष्मी योजना |
राज्य | कर्नाटक |
लाभ | 200 यूनिट बिजली फ्री |
स्तर | राज्य स्तर |
सेवा सिंधु गृह ज्योति योजना का उद्देश्य ( Purpose Of Seva Grih Yojana )
सरकार की ओर से कई प्रकार के उद्देश्य को ध्यान मे रखकर इस योजना को पूरे राज्य मे संचालित किया जाएगा जिसमे कुछ उद्देश्य को नीचे बताया गया है।
- मुफ़्त बिजली : इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के वित्तीय परेशानी से जूझ रहे नागरिकों को सहारा प्रदान करना है जिसके लिए गृह ज्योति योजना की शुरुवात की गई है जिसके माध्यम से पात्र नागरिकों को 200 यूनिट तक फ्री मे बिजली मुहैया कराया जाएगा।
- आर्थिक संकट से उबारना : कांग्रेस सरकार की ओर से यह घोषणा किया गया है की योजना की शुरुवात हो जाने पर राज्य के आम नागरिकों को इस योजना की मदद से उनकी आर्थिक संकट से राहत मिलेगी और अपने भविष्य को उज्ज्वल कर सकेंगे।
- बिजली बिल से राहत : इस योजना को कर्नाटक मे “कर्नाटक मुफ़्त बिजली योजना” के नाम से भी जाना जाता है जिससे लोगों को मुफ़्त मे बिजली प्रदान कराया जाएगा जिससे उन्हे किसी भी सरकारी या निजी बिजली विभाग को बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा।
- आत्मनिर्भरता : इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली लाभों को प्राप्त करके लाभूक अपनी स्तिथि को मजबूत कर सकेंगे और सशक्त बनकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
गृह ज्योति योजना का लाभ ( Benefite Of Gruha Jyoti Scheme )
राज्य के निवासियों को योजना के माध्यम से कई प्रकार के लाभों से अवगत कराया जाता है जिसमे कुछ इस प्रकार से नीचे वर्णित है।
- कर्नाटक राज्य के हरेक राज्य को प्रत्येक माह 200 यूनिट तक का फ्री बिजली प्रदान कराया जाएगा।
- इस योजना के शुरू हो जाने से एलईडी बल्ब जैसी ऊर्जा बचत प्रथाओ को बढ़ावा देना और ऊर्जा की बर्बादी को नहीं होने देना भी इसको शुरू करने के पीछे का एक कारण है।
- अगर किसी परिवारवालों के द्वारा 200 यूनिट से कम बिजली उपयोग किया जाता है तो उस परिवार के लिए बिजली बिलों मे संभावित बचत भी अधिक होगी।
- इसके शुरू हो जाने से पर्यावरण संरक्षण के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता का समर्थन भी मिलेगा जिससे वातावरण शुद्ध रहेगा।
गृह ज्योति योजना के लिए पात्रता (Eligilibity Of Grih Jyoti Yojana )
इस कल्याणकरी योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभों को प्राप्त करने के लिए लाभूको को निर्धारित किए गए सभी पात्रता को पूरी तरह पूरा करना होता है और उन सभी पात्रताओ की सूची कुछ इस प्रकार से है।
- निवासी : गृह ज्योति योजना का लाभ लेने के लिए केवल कर्नाटक राज्य के निवासियों को ही पात्र रखा गया है।
- घरेलू कनेक्शन : इस योजना का लाभ केवल वैसे लोगों को ही प्रदान कराया जाएगा जिनके पास घरेलू या निकासी कनेक्शन है।
- एक कनेक्शन : इसका लाभ केवल हरेक मकान मालिक को केवल एक विधुत मीटर कनेक्शन तक ही इसका लाभ ले सकते है।
- किरायेदार : इस योजना का लाभ मकान में रह रहे किरायेदार भी इसका लाभ लेने के लिए पात्र है।
- अनिवासी : देश के दूसरे राज्य से कर्नाटक मे आए नागरिक भी इस योजना के लिए पात्र है।
- आधार कार्ड का लिंक होना : इसका लाभ लेने के लिए लाभूक का आधार कार्ड बिजली बिल के साथ लिंक होना चाहिए।
Gruha Jyoti Yojana Karnataka Online Application करने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज
इस लाभकारी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होता है जिसमे आवेदन करते समय कुछ खास प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है और उन सभी दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- बिजली का बिल
- रेंटल एग्रीमेंट
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट का विवर्णन
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाईल नंबर
गृह ज्योति योजना मे ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया (Grih Jyoti Yojana Offline Apply)
- Step.1 सबसे पहले आवेदक को बंगलौर वन ,कर्नाटक वन या ग्राम वन केंद्र पर जाकर संपर्क करना होता है
- Step.2 फिर यहाँ से गृह ज्योति योजना का आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होता है और मांग रही सभी जानकारी को सही सही से भर देना होता है और उसके बाद लगने वाले सभी दस्तावेज को लगा देना होता है।
- Step.3 अब भरे हुए इस आवेदन पत्र को केंद्र पर जाकर जमा कर देना होता है और आवेदन की रशीद को प्राप्त कर लेना होता है।
कर्नाटक गृह ज्योति योजना मे आवेदन कैसे करे (Gruha Jyoti Yojana Karnataka Online Application )
अगर कोई आवेदक कर्नाटक गृह ज्योति योजना मे आवेदन करने के लिए उत्सुक है तो उसे नीचे बताए गए इन स्टेप्स को अपनाना होता है जो कुछ इस प्रकार से है।
- Step.1 सबसे पहले आवेदक को योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता है जिसके बाद होम पेज पर दिखाई देने वाले “गृह ज्योति” के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
- Step.2 इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको सावधानी के साथ ईएसकॉम का नाम ,कनेक्शन आइडी ,ईएसकॉम खाता धारक का नाम ,खाताधारक का पता ,आधार नंबर,मोबाईल नंबर और आवेदक के नाम को सही सही से भरना होता है।
- Step.3 अब इसके आगे सभी दस्तावेज को अपलोड करना होता है और अंत मे सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है और फिर आवेदन पत्र का पीडीएफ़ को डाउनलोड करके रख लेना होता है।
Janani Suraksha Yojana Apply Online 2024 : Benifite ,Document ,Eligilibity
गृह ज्योति योजना मे शून्य बिजली बिल का निर्धारण कैसे होता है
वैसे इस योजना के माध्यम से मध्यम वर्ग के परिवारों के बिजली लागत को कम करके वित्तीय सहायता प्रदान कराना होता है जिसके लिए शून्य बिल की गणना कुछ इस प्रकार से की जाती है।
- चरण.1 पिछले साल के अप्रैल से लेकर इस साल के मार्च तक की बिजली के उपयोग की जांच को सरकार के द्वारा की जाती है।
- चरण.2 इन समय मे आपके जितना पानी के उपयोग मे जितना बिजली की खपत की है उसे छोड़कर और 12 से भाग देकर औसत निकाला जाता है।
- चरण.3 इस औसत मे 10% को छोड़ते है तथा आपके उपयोग मे मामूली वृद्धि के लिए सुरक्षा जाल या सहनशीलता के रूप मे कार्य करता है।
अगर किसी उपभोगकर्ता के द्वारा मासिक औसत खपत 10% वृद्धि है और 100 यूनिट से भी कम ऊर्जा की खपत हुआ है तो लाभार्थी इस योजना के लिए कुछ इस प्रकार से पात्र है।
Sandhya Suraksha Yojana 2024 : Apply Online ,Benefits ,Eligilibity
- सबसे पहले अपने मासिक उपयोग की जांच करे
- लाभार्थी के मासिक बिजली का उपयोग उसके औसत से की जाती है जोकि 10% एक्स्ट्रा होता है
- यदि उपभोगकर्ता का उपयोग औसत से कम या बराबर होता है तो लाभार्थी को शून्य पैसा भरना होता है
- और अगर औसत से अधिक और 100 यूनिट से कम उपयोग होता है तो अपने औसत से एक्स्ट्रा यूनिट के लिए भुगतान किया जाता है
- और मासिक उपयोग 100 यूनिट से अधिक होता है तो शून्य बिल काम नहीं करता है इसके बाद आपके द्वारा उपयोग की गई सभी बिजली का बिल भरना होता है।
Grih Laxmi Yojana : 2000 दिया जा रहा है महिलाओ को
कर्नाटक गृह ज्योति योजना खारिच करने के लिए क्या करे
अगर आप भी अपने गृह ज्योति योजना को खरीच कराना चाहते है तो नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को अपनाना होता है जो कुछ इस प्रकार से है।
- Step.1 सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बिजली विभाग के ऑफिस मे जाना होता है।
- Step.2 उसके अपनी योजना को खारीच कराने के लिए आधिकारी से बात करना होता है।
- Step.3 अब उसके बाद आपको अपना आधार नंबर को योजना से हटवाना होता है।
- Step.4 आगे के स्टेप मे आपको अपना आधार नंबर और बिजली बिल को संलगन कराना होता है।
- Step.5 अब खारीच फॉर्म को भरना होता है उसके बाद रसीद प्राप्त कर लेना होता है।
गृह ज्योति योजना का नया अपडेट (New Update Of Grih Jyoti Yojana )
कैबिनेट मंत्री के द्वारा इस योजना मे कुछ बदलाव करते हुए औसत खपत मे 10% के स्थान पर 10 यूनिट को जोड़ दिया गया है जिससे 90 यूनिट प्रति माह खपत स्लैब से नीचे के वंचित परिवारों को मदद मिल सकेगी।
कर्नाटक राज्य सरकार की पाँच गारंटी योजना
- शक्ति योजना : इसके माध्यम से राज्य के महिलाओ के लिए फ्री बस की यात्रा कराया जाएगा।
- अन्न भाग्य योजना : इस योजना के अंतर्गत पात्र नागरिकों को 5 किलो तक का चावल मुफ़्त मे मुहैया कराया जाएगा।
- गृह लक्ष्मी योजना : इस योजना के माध्यम से राज्य के पात्र घर के महिला मुखिया को प्रति माह 2000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान कराई जाएगी।
- गृह ज्योति योजना : इस योजना के माध्यम से पात्र नागरिकों को 200 यूनिट तक का बिजली मुफ़्त मे प्रदान कराया जाएगा।
- युवा निधि योजना : इस कल्याणकरी योजना के माध्यम से राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को 3000 रुपये प्रति माह के रूप मे बेरोजगारी भत्ता राशि प्रदान कराई जाएगी साथ मे डिप्लोमा किए हुए छात्रों को 1500 रुपये प्रति माह प्रदान कराया जाएगा।
सिदौरमैया ने पीएम मोदी पर किया जवाबी हमला
सिदौरमैया साहब ने कहा की हमने राज्य मे पात्र नागरिकों को 200 यूनिट बिजली फ्री में देने का वादा किया था जिसमे 2.14 करोड़ लाभूक पात्र है और अभी तक 1.42 करोड़ परिवारों के द्वारा पंजीकरण भी कराया जा चुका है जिसे राज्य में 1 जुलाई से लागू किया जाएगा। क्योंकि जुलाई महिना मे खपत की गई बिजली के बिल का विवरण अगस्त के शुरुवाती महीने मे आएगा हालांकि इस योजना को शुरुवात औपचारिक रूप से कर दी गई है।
इन्होंने कहा की यह योजना कर्नाटक के विकास मे मदद करेगा जोकि पूरी तरह से सफल मे साबित होगा इन सबों के अलावा कहा की राज्य मे पाँच चुनावी गारंटी योजना को लागू करने के साथ साथ सरकार के द्वारा घोषणा की गई 76 वादों को भी पूरा किया जाएगा।
इन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की हमने जो वादा किया है उसे जरूर पूरा करेंगे और विपक्ष को गलत साबित करके रहेंगे,इन्होनें यह भी कहा की विपक्ष के द्वारा हमारे खिलाफ गलत चीजों को फैलाया जा रहा है की पाँच गारंटी योजना को शुरू नहीं किया जा सकता है यहा तक की पीएम के द्वारा भी कहा गया की यदि पाँच गारंटी योजना को कर्नाटक मे लागू किया गया तो राज्य दिवालिया घोषित हो जाएगा और आर्थिक रूप से कमजोर भी पड़ जाएगा।
सिदौरमैया ने कहा की हम मोदी जी से कहना चाहते है की पाँच योजना को जरूर लागू किया जाएगा और इसके लिए हमने बजट का भी निर्धारण कर लिए है और पैसे भी आवंटित किया जाएगा जिससे हमारे राज्य दिवालिया नहीं होगा।
Helpline Number
इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभों या योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को जानने मे कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो उसके लिए सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर को जारी किया गया है जो कुछ इस प्रकार से नीचे दर्शाया गया है।
Helpline Number – 08022279954,8792662814
अंतिम शब्द
तो साथियों अगर आपने भी इस पोस्ट को अंत तक अच्छे से पढ़ा होगा तो आपको गृह ज्योति योजना के लिए कौन कौन पात्र है ,इसके अंतर्गत कौन कौन सी लाभ प्रदान कराया जाता है तथा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे किया जाता है की सारी जानकारी से अवगत हो गए होंगे तो साथियों अगर आपको भी इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिली होगी तो जरूर ही इसे शेयर करें।