ITI Jobs Blog Spot कैसे बनाए : पैसा छापने वाला वेबसाईट।

ITI Jobs Blog Spot बना लेने से आप ऑनलाइन अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं क्योंकि यह गूगल की ओर से प्रोवाइड किया गया एक free प्लेटफार्म है जहां पर आप अपनी वेबसाइट बनाकर उसे Google Adsence से मोनेटाइज कर कर महीना के बहुत ही ज्यादा पैसा जनरेट कर सकते हैं इसे ब्लॉगर के नाम से भी जाना जाता है इसमें आप बिना किसी खर्च के अपना ब्लॉक शुरू कर सकते हैं औरआईटीआई से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को उपलब्ध करा कर अपनी वेबसाइट को गूगल पर रैंक कर सकते हैं तो आईए जानते हैं ITI Jobs Blog Spot से संबंधित कुछ खास प्रकार की जानकारी को।

WhatsApp Group Join Now

Ghar Baithe Job For Female : केवल कुछ घंटे काम करके कमाए महिना के 1लाख

आईटीआई जॉब के फायदे

अगर आप आईटीआई से संबंधित अपना ब्लॉक बनाते हैं और आईटीआई की सभी जानकारी प्रदान कराते हैं जैसे की नवीनतम नई-नई नौकरियों के बारे में ,परीक्षा टिप्स के बारे में और अन्य सभी प्रकार की जानकारी को तो इससे आपका ब्लॉग जल्दी ही रैंक कर सकता है और आप गूगल ऐडसेंस,एफिलिएट मार्केटिंग या स्पॉन्सरशिप से पैसा अर्न कर सकते हैं।

ITI Jobs Blog Spot

ब्लॉग पोस्ट पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं

अगर आप भी आईटीआई से संबंधित अपना वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो नीचे बताए स्टेप्स को अपनाए ।

  • Step.1 सबसे पहले ब्लॉगर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए उसके बाद Create Your Website पर क्लिक करें।
  • Step.2 इसके बाद गूगल अकाउंट में लॉगिन करना होता है अब आपको अपने ब्लॉक का URL का चुनाव करना होता है आपका यह URL ऐसा होना चाहिए जो आपकी वेबसाइट के विषयों से मैच खाता हो और लोगों को जल्दी ही याद रहे।
  • Step.3 अब अपने ब्लॉक की डिजाइन के लिए एक फ्री टेंप्लेट डाउनलोड करें है जो की वहीं से मिल जाएगा।
  • Step.4 इसके बाद थीम को कस्टमाइज करना होता है जिसमें कलर,फोंट और लेआउट को बदलना रहता है।

Mesco Security Guard Job : 20,000+ Monthly Salary ,Only 8

ब्लॉक के लिए आवश्यक पेज बनाना

ब्लॉक को बेहतर डिजाइन औरआपके वीवर्स को आपसे कनेक्ट करने के लिए कुछ विशेष प्रकार की पेजों को बनाना बेहद ही आवश्यक होता है जो कुछ इस प्रकार है

  • होम पेज : यह होम पेज आपके ब्लॉक का मेन पेज होता है जिसकी मदद से आप अपने व्यूवर्स को आकर्षित और स्वागत करते हैं।
  • अबाउट अस : इस पेज पर आप अपने बारे में और अपने ब्लॉक के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
  • कॉन्टैक्ट अस :  इस पेज की मदद से आपके व्यूवर्स आपसे संपर्क कर पाते है।

आईटीआई जॉब के लिए कंटेंट

  • आप अपनी वेबसाइट पर आईटीआई से संबंधित उम्मीदवारों के ताजा तरीन नौकरी और अधिसूचनाओं कोकंटेंट के रूप में पब्लिश कर सकते हैं
  • आप अपने इस वेबसाइट पर आईटीआई के सभी कोर्स को विधिपूर्वक बताकर भी पोस्ट बना सकते हैं।
  • आईटीआई की परीक्षा को पास करने के लिए ट्रिक और टिप्स की भी जानकारी दे सकते हैं।
  • कई सारी कंपनियों के द्वारा आईटीआई किए हुए छात्रों को नौकरी के लिए ऑफर दिया जाता है उनकी जानकारी भी आप अपने इस वेबसाइट पर प्राप्त कराकर अपनी वेबसाइट को गूगल पर रैंक करा सकते हैं।

कंटेंट लिखते समय ध्यान देने योग्य बातें

  • अगर आप अपनी वेबसाइट को आईटीआई जॉब के लिए बनाए हैं तो अपने कंटेंट को बनाते समय विशेष प्रकार की बातों को अपने अंदर रखनी चाहिए
  • आपको अपने पोस्ट को इस प्रकार सरल बनाना चाहिए कि आपके पाठक आसानी से आपकी बातों को समझ पाए।
  • अपने पोस्ट में वीडियो , पिक्चर्स, टेबल्स का भी इस्तेमाल करें।

ब्लॉग का प्रचार

सोशल मीडिया

सोशल मीडिया का उपयोग करके आप अपने ब्लॉक पोस्ट को फेसबुक,ट्विटर,लिंक्डइन जैसे अन्य सभी प्रकार की सोशल मीडिया पर शेयर करें

बैकलिंक और गैस पोस्टिंग

आप अपनी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी को बिल्डअप करने के लिए बैकलिंक और गेस्ट पोस्टिंग कर सकते हैं।

ब्लॉक से पैसे कैसे कमाए

अगर आपके ब्लॉक पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगे तो आप कई तरीकों के साथ इसे पैसा कमा सकते हैं जिसमें कुछ इस प्रकार है

  • गूगल ऐडसेंस : गूगल ऐडसेंस गूगल के द्वारा ही प्रोवाइड किया हुआ एक अर्निंग टूल है जिसपर Ads की मदद से आप पैसा अर्न कर सकते हैं।
  • एफिलिएट मार्केटिंग : आप अपनी वेबसाइट पर आईटीआई प्रोडक्ट्स और सर्विस की एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसा अर्न कर सकते हैं।

अंतिम शब्द : ब्लॉक पोस्ट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर आप अपनी वेबसाइट फ्री में बना सकते हैं जिसे ग्रो करके इससे अच्छा खासा इनकम में जनरेट किया जा सकता है जिसके लिए आपको कंसिस्टेंसी और हार्ड वर्क करना रहता है इसकी पूरी जानकारी इस लेख पर प्रस्तुत कराई गई है आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं।

7 Best Ghar Baithe Job : आसानी के साथ छापे 1लाख प्रति माह

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment