JAC Exam Date 2025 Class 11 Science : आखिरकार झारखंड सरकार की ओर से कक्षा 11वीं की परीक्षा के लिए तिथि घोषित कर दी गई है क्योंकि इस तिथि को घोषित करने में उनके तरफ से काफी ज्यादा समय लिया गया जिससे विद्यार्थी काफी ज्यादा नाखुश थे और अपनी परीक्षा की तिथि जानने के लिए बेहाबू भी हो रहे थे क्योंकि राज्य में सभी बोर्ड की परीक्षाएं हो चुकी थी परंतु केवल 11वीं की परीक्षा होनी बाकी थी इसके बाद अब सरकार ने यह निर्णय ले चुकी है कि 11वीं की परीक्षा कब लेनी है
तो अगर आप भी 11वीं के स्टूडेंट हैं और अपनी एग्जाम की तिथि जानना चाहते हैं तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इसी पोस्ट पर उस तिथि को बताया गया है साथ ही अगर आप इस लेख को अंत तक पढ़ते हैं तो एग्जाम से संबंधित और भी कुछ जानकारी मिलने वाली है जो आपकी काफी ज्यादा मदद करने वाली है इसलिए पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े
JAC Exam Date 2025 Class 11 Science
तो साथियों आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि झारखंड सरकार ने 11वीं की परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है और इसी तिथि को 11वीं के साइंस ,कॉमर्स और आर्ट्स के विद्यार्थियों को एग्जाम देनी होगी जोकी उनके निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक ली जाएगी अगर परीक्षा तिथि की बात की जाए तो वह 20 ,21 और 22 मई में को ली जाएगी इन तिथियां पर अलग-अलग सब्जेक्टों की परीक्षाएं सरकार लेने वाली है
Www Jac Jharkhand Gov in 2025 : इस दिन को 10th का रिजल्ट सामने आया [ DATE ]
जैक एग्जाम डेट 2025 क्लास 11 साइंस से संबंधित कुछ विशेष प्रकार की जानकारी
- जैक द्वारा कक्षा 11वीं की परीक्षाएं को दिनांक 20 ,21 और 22 मई में 2025 को आयोजित किया जाएगा
- इस परीक्षा को देने के लिए विद्यार्थियों की ऑनलाइन प्रवेश पत्र 13 में 2022 होना शुरू हो जाएगा
- 11वीं की परीक्षा में केवल बहुविकल्पीयप्रश्नों को रखा गया है
- परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए ओएमआर शीट प्रदान कराई जाएगी
- इस 11वीं बोर्ड की परीक्षा केवल 5 विषयों के लिए ही आयोजित किया जाएगा
- छात्रों को परीक्षा में पास होने के लिए पांच विषयों में से चार विषम उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा
- प्रत्येक विषय में 40 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे तथा 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय के द्वारा विद्यालय में कराया जाएगा
- आपके विद्यालय में संभवतः 15 मई मे एडमिट कार्ड प्रदान करना शुरू हो सकेगा
- परीक्षा हो जाने के बाद इसके परिणाम झारखंड सरकार अपनी अधिकारी वेबसाइट पर अपलोड कर देगी
- जैक द्वारा ली जाने वाली 11वीं बोर्ड की परीक्षा1 महीने के बाद जारी कर दिया जाएगा।
JAC Exam Date 2025 Class 11 Science ओवर्व्यू
Exam Date | Exam Shift (OMR Exam) | Admit Card Download |
---|---|---|
20, 21, 22 मई 2025 | प्रथम पाली (First Shift): 10:45 AM | 13 मई 2025 से |
द्वितीय पाली (Second Shift): 2:00 PM | (Available from) |
परीक्षा कार्यक्रम (Exam Schedule)
JAC Class 11 Science की परीक्षा OMR शीट पर आयोजित की जाएगी। छात्रों को दो पालियों में परीक्षा देनी होगी:
- प्रथम पाली (First Shift): सुबह 10:45 बजे से
- द्वितीय पाली (Second Shift): दोपहर 2:00 बजे से
जैक क्लास 11th साइंस की तैयारी
अगर आप 2025 में क्लास 11वीं का परीक्षा साइंस स्ट्रीम से देना चाह रहे हैं तो सरकार ने तिथि निर्धारित कर दिए अब आप इसका तैयारी कैसे करेंगे उसके लिए कुछ बोनस टिप
- सबसे पहले आप सभी विषयों का अध्ययन के लिए एक समय सारणी बना लीजिए
- उसके बाद पिछले साल के सभी मॉडल पेपर और क्वेश्चंस को पुनः एक बार पढ़ लीजिए तथा एनसीईआरटी बुक के सभी सिलेबस को भी आप कर लीजिए
- तथा बनाए गए नोट्स को आप अच्छे से पढ़ लीजिए यह आपकी काफी ज्यादा मदद करने वाली है
- और उन सभी नोटिस में मिलने वाली छोटे-छोटे बहुविकल्पीय प्रश्नों को ध्यान में अवश्य रखें क्योंकि आपका एग्जाम बहुत विकल्पीय होने वाला है।
क्लास 11 साइंस स्ट्रीम एग्जाम पैटर्न 2025
तो साथियों 2025 में कक्षा 11वीं का एग्जाम होने वाला है जिसका पैटर्न कुछ इस तरह है
- प्रश्नों की कुल संख्या 40 होने वाली है
- एग्जाम में आने वाले सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होने वाले हैं
- प्रत्येक विद्यार्थियों को ओएमआर शीट प्रदान कराया जाएगा
अंतिम शब्द : जैक एग्जाम डेट 2025 क्लास 11th साइंस के लिए सही जानकारी और प्लानिंग का होना बहुत ही आवश्यक है अगर आप समय रहते इन दोनों की तैयारी अच्छे से कर लेते हैं तो आप परीक्षा में अच्छा मार्क्स लाने के काबिल हो जाते हैंइसलिए आप अपना बेहतरीन समय इसी पर व्यतीत करें