Janani Surksha Yojana Online Registration करने के बाद ही इस योजना के माध्यम से मिलने वाली गर्भवती महिला को लाभ पहुंचाया जाएगा ताकि वे अपने बच्चे का भविष्य बेहतर बना सके
तो किसी भी आवेदिक को इस योजना के माध्यम से प्रदम कराई जाने वाली लाभों से लाभान्वित होने के लिए इस योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को जानना अतिआवश्यक बन जाता है तो इसकी सम्पूर्ण जानकारी को जानने के लिए आपको भी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा
Janani Surksha Yojana Online Registration के बारे मे जानकारी
इस कल्याणकारी योजना को भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू किया गया है जिसके माध्यम से देश के पात्र सभी गर्भवती महिलाओ को आर्थिक सहायता मुहैया कराया जाता हैं ताकि उनकी औ उनके बच्चों की स्तिथि और स्वास्थ सुधर सकें
इस योजना के माध्यम से मिलने वाली लाभ को देश के गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले महिलाओ को ही इसका लाभ पहुंचाया जाएगा इस योजना के तहत महिलाओ को 1000 की धनराशि वित्तीय सहायता के रूप मे गर्भवती के समय प्रदान कराया जाता हैं साथ ही आशा सहयोग को 200 की प्रोत्साहन राशि भी मुहैया कराया जाता हैं इस योजना के शुरू हो जाने से बहुत राहत मिल रहा हैं
जननी सुरक्षा योजना का विवरण
योजना का नाम | जननी सुरक्षा योजना |
योजना की शुरुवात कब हुई | 12 अप्रैल 2005 |
लाभार्थी कौन हैं | गरीब गर्भवती महिला |
उद्देश्य | देश के गरीब गर्भवती महिलाओ को आर्थिक लाभ पहुंचाना |
लाभ | 1400 की धनराशि |
Janani Surksha Yojana Online Registration का मकसद
इस लाभकारी योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यापन करने वाले महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान कराने के मकसद से किया गया हैं क्योंकि आज भी समाज मे कई सारे ऐसे महिलाये हैं जिनकी हालत इतनी दैनिय होती हैं की गर्भवती के समय अपना सही से देखभाल नहीं कर पाती हैं जिससे उनका स्वास्थ खराब होते चला जाता हैं
और उनका हालत भी बिगढ़ते चला जाता हैं जिससे इसका पर प्रभाव उनके बच्चे पर भी देखने को मिलता हैं तो ऐसी सभी महिलाओ को उनकी समस्या से इजात दिलाने के लिए सरकार की ओर से इस कल्याणकारी योजना की शुरुवात किया गया हैं यानि महिलाओ की खराब स्तिथि को बेहतर करने के मकसद से इस योजना का शुरुवात किया गया हैं साथ ही इस योजना के शुरू हो जाने से शिशु मृत्यु दर मे भी कमी आएगी ताकि समाज मे एक नए विकास का संचार हो सके
जननी सुरक्षा योजना की खास बातें जानिए
- इस लाभकारी योजना की शुरुवात 12 अप्रैल 2005 को शुरू किया गया था ताकि महिलाओ की स्तिथि मे सुधार हो सके
- इस योजना को भारत देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों मे चलाया जा रहा हैं तथा Janani Surksha Yojana Online Registration का संचालन केंद्र सरकार के द्वारा संचालित किया जाता हैं
- इस योजना के माध्यम से खास तौर पर भारत के उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश,बिहार ,झारखंड ,राजस्थान जैसे राज्यों को विशेष महत्व दिया जाता हैं ताकि उनकी हालात सुधर सकें
- इस योजना मे तहत महिलाओ के प्रसव एक वक्त अच्छी सुविधा के लिए हरेक ब्लॉक मे 2 निजी संस्थान को भी मान्यता प्रदान कराई जाएगी
- इस योजना मे यह भी प्रावधान है की अगर कोई पत्ती या पत्नी नसबंधी करा लेता हैं तो उस स्तिथि मे उन्हे मुआवजा भी प्रदान कराया जाएगा
- इस कल्याणकारी योजना के माध्यम से घर मे प्रसव कराने प 5 हजार की धनराशि प्रदान कराई जाती हैं और यह लैबह केवल 2 बच्चों के होने तक ही प्रदान कराई जाती हैं
- इसके तहत गर्भवती महिला के साथ रहने वाली आशा को 600 की धनराशि भी मुहैया कराई जाती हैं साथ ही 200 की राशि अलग से प्रदान कराई जाती हैं
जननी सुरक्षा योजना की विशेषता
- इसक योजना के अंतर्गत एक 100% केंद्र प्रायोजित योजना है और यह नकद सहायता को एकीकृत करता हैं
- इसके तहत ASHA को मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप मे पहचान की है जोकि गर्भवती महिलाये आंगनबाड़ी या आशा के अस्पताल मे बच्चों को जन्म दे सकती हैं
- जब बच्चों का जन्म इनके यंहा होता हैं तो बच्चे के पाँच साल तक के सभी टीकाकरण से जुड़ी सभी जानकारी को free मे पहुंचाया जाता हैं और मुफ़्त मे ही टीकाकरण किया जाता हैं
- इस कल्याणकारी योजना के तहत गर्भवती महिलाओ को प्रसव से पहले की जांच बिल्कुल ही मुफ़्त मे की जाती है और प्रसव हो जाने के बाद भी सहायता प्रदान कराई जाती हैं
लाभ
इस कल्याणकारी योजना के शुरू हो जाने के बाद लाभूक महिलाओ को अनेकों प्रकार के लाभों से लाभान्वित किया जाता हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं
- सरकार की ओर से इस योजना को शुरू करके गर्भवती महिलाओ को प्रसव के समय देखभाल के लिय सहायता प्रदान कराई जाती हैं
- इस योजना के तहत कुछ राज्यों को छोड़कर अन्य बाकी के राज्यों के सरकार के द्वारा उच्च प्रदर्शन वाले राज्यों के रूप मे नामित किया गया हैं
- जो महिलाये अपने बच्चों का जन्म खुद के घर मे देगी उन्हे इस योजना के तहत 5000 की आर्थिक सहायता के रूप मे धनराशि प्रदान कराई जाती है
- इसके अंतर्गत आशा की पहचान सामाजिक स्वास्थ्य देखभाल के रूप मे की जाती हैं तथा बच्चे के जन्म से लेकर पाँच साल होने तक माँ और बच्चे के लिए टीकाकरण के लिए एक कार्ड दिया जाता हैं जिसकी मदद से फ्री मे टीका के साथ साथ अन्य सुविधाये भी प्रदान कराई जाती हैं
जननी सुरक्षा योजना के लिए पात्रता ( Janani Surksha Yojana Eligibility )
इस योजना के तहत मिलने वाली लाभों को लाभूक तभी प्राप्त कर सकता हैं जब वह सरकार की ओर से निर्धारित किए गए पात्रताओ को पूरा करता हैं और उन सभी पात्रताओ की सूची कुछ इस प्रकार से हैं
- निवासी : इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदिका को भारत देश का मूल निवासी होना चाहिए
- आयु : इस योजना का लाभ केवल उन गर्भवती महिलाओ को ही प्रदान कराया जाएगा जिनकी आयु 19 साल या इससे अधिक हो
- इलाका : इस जननी सुरक्षा योजना का लाभ देश एक ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों के गर्भवती महिलाओ को प्रदान कराया जाता हैं
जननी सुरक्षा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों के पास कुछ खास प्रकार के दस्तावेजों का होना अनिवार्य हो जाता हैं जिसके बाद ही आवेदिका का आवेदन हो पाता हैं और उन सभी दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार स हैँ
- आवेदिका का आधार कार्ड
- आवेदिका का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदिका का बीपीएल राशन कार्ड का विवरण
- आवेदिका के बैंक अकाउंट का विवरण
- आवेदिका के पति का सबूत
- आवेदिका का जननी सुरक्षा कार्ड
- आवेदिका का वैध राशन कार्ड
- आवेदिका का पासपोर्ट साइज़ फोटो
Pm Solar Yojana II पीएम फ्री सोलर योजना 2023
Janani Surksha Yojana Online Registration कैसे करें
किसी भी आवेदिका को इस Janani Surksha Yojana का लाभ लेने के लिए उन्हे इसमे आवेदन करना होता हैं जिसके लिए आवेदिका को नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप्स को अपनाना होता हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं
Step.1 आधिकारिक वेबसाईट
सबसे पहले आवेदिका को इस योजना मे आवेदन करने के लिए ministry of health and family welfare government of india की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता हैं
Step.2 Application Form pdf download
अब आपको इसके आधिकारिक वेबसाईट पर आ जाने के बाद आपको होम पेज पर दिखाई देने वाले Application Form pdf download पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना होता हैं
Pradhan mantri shahri awas yojana
Step.3 आवेदन फॉर्म भरना
अब आवेदन फॉर्म का डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इसमे पूछ रहे सभी जानकारी को सही सही से भर देना होता हैं जैसे आवेदिका का नाम ,गाँव/शहर का नाम ,पता आदि
Step.4 आवश्यक दस्तावेज लगाना
फॉर्म को पूरी तरह से भर देने के बाद आपको इसमे लगने वाले आवश्यक दस्तावेज को अटैच कर देना होता हैं और फिर इस आवेदन पत्र को अपने आंगनबाड़ी मे जाकर जमा करना होता हैं और कुछ इस आसान से स्टेप्स को अपनाने के बाद आपका आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जाएगा
Janani Suraksha Yojana मे आवेदन की स्तिथि कैसे देखे
अगर आपने भी इसमे अपना आवेदन पूरा कर लिया है और अब अपने आवेदन की स्तिथि को देखना चाहते हैं तो आपको भी नीचे दिए गए इन आसान से स्टेप्स को अपनाना होता हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं
Steps.1 आधिकारी वेबसाईट
सबसे पहले आवेदक को इस योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता हैं जिसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे
Step.2 आवेदन की स्तिथि देखे
इसके होम पेज पर आने के बाद आपको यंहा दिखाई देने वाले आवेदन की स्तिथि पर आपको क्लिक करना होता है जिसके बाद आपके सामनें एक नया पेज खुलकर आ जाएगा
Steps.3 रिफ्रेनस नंबर
अब आए इस नए पेज पर आपको रिफ्रेनस नंबर को डालना होता हैं फिर उसके बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता हैं और उसके बाद आपके आवेदन की स्तिथि आपके स्क्रीन पर आ जाएगी
जननी सुरक्षा योजना ग्रामीण क्षेत्र
- लो परफॉर्मीनग राज्य के लिए महिला को 1400 तथा आशा महिला को 600 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान कराई जाती हैं
- हाई परफॉर्मीनग राज्य के लिए महिलाओ को 700 तथा आशा महिला को 200 रुपये की धनराशि प्रदान कराई जाती हैं
अंतिम शब्द
तो साथियों आज के इस शानदार पोस्ट पर हमने आपको जननी सुरक्षा योजना से संबधित सभी जानकारी को आपके सामने प्रस्तुत किया अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई होगी तो मेरे इस पोस्ट को जरूर ही शेयर करे ताकि किसी लाभूक आबेदिका महिला का आर्थिक लाभ हो सके