Kalibai Scooty Yojana के माध्यम से मेधावी छात्रों को सरकार कि ओर से स्कूटी प्रदान कराया जाता है तथा इस योजना के माध्यम से राजस्थान राज्य के करीबन 10050 छात्राओ को योजना के तहत स्कुटी प्रदान कराकर उन्हे लाभाविन्त किया जाएगा इस योजना के माध्यम से मेधावी छात्राओं के माध्याम से अनुसुचित जाति और अल्पसंख्यक को एकीकृत दिया जाएगा जिसमें उन्हे लाभ प्राप्त कराया जाएगा
तो साथियों अगर आप भी इस योजना के माध्यम सं प्राप्त कराई जाने वाली लाभों को प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस योजना कि सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी जिसके लिए आप हमारे इस पास्ट को अन्त तक पढ़ सकते है क्योंकि इस पर इसी योजना से संबंधित सभी प्रकार कि जानकारी को उपलब्ध कराया जागया है तो आईए इसके बारे मे जानना शुरु करते हैं।
राजस्थान काली बाई योजना के अंतगर्त विभाग
इस योजना के माध्यम से सम्मलित कि गई विभागो कि सुची कुछ इस प्रकार हैं
- उच्च शिक्षा विभाग
- समाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
- माध्यमिक शिक्षा विभाग
- अल्पसंख्यक विभाग
Overview
योजना का नाम | कालीबाई स्कूटी योजना |
राज्य | राजस्थान |
लाभार्थी | राजस्थान की छात्रा |
मकसद | स्कूटी देकर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना |
उद्देश्य
इस कालीबाई स्कूटी योजना को शूरु करने के पिछे सरकार की जो मनसा थी वो कुछ इस प्रकार है
- इस योजना को शूरु करने का यह उद्देश्य था कि राज्यस्थान के नीजी विद्यालय और 12वी तक कि कक्षाओं में अध्ययन करने वाली बालिकाओं को अधिक शिक्षा प्राप्त करने कि प्रतिस्पर्धा जागृत हो
- जिससे वे प्रतिदिन अपने विद्यालय जानें के लिए उत्सुक हो और बालिकाएं इसी के कारण अपनी शिमा को उच्च स्तर तक जारी रख पाए जिससे समाज में उनके लिए एक अलग का प्रकार की सोच लोगों के बिच बने और छात्राएं भी सभी क्षेत्रो में आगे बढ़कर समाज कि सोच को बदल दे
- साथ ही इस योजना के शुरू हो जानें से राज्य कि बालिकाओं की अपने पढ़ाई को और भी उच्च स्तर तक ले जाने से आत्मबल मिलेगा क्योकि उनकी सहायता खुद राज्य कि सरकार कर रही है ऐसे में उनका भविष्य उज्जवल हो पाएगा जिससे वे सभी आत्मनिर्भर और सशक्त बनकर अपना तथा अपनी परिवार कि आर्थिक स्थिति को सुधार सकेंगी यानि Kalibai scooty Yojana को शुरु करने का मकसद छात्रा कि शिक्षा को उच्च स्तर तक जारी रखना हैं
Kalibai Bheel Medhavi Chhatra scooty yijana में स्कूटी का वितरण अनुपात
इस योजना कीमाध्यम से छात्राओ को प्रदान कराई जाने स्कूटी का वितरण अनुपात कुछ इस प्रकार से है
- इस योजना के माध्यम राजस्थान से माध्थिक शिक्षा राजकिय स्कूली में पढाई करने वाली छात्राओं को 50 प्रतिशत तथा निजी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को 25 प्रतिशत स्कुटी प्रदान कराई जाएगी
- केन्द्रीय माध्यमिक के राजकिय या नीजी विद्यालय से उत्तीर्ण छात्राओं को 25 प्रतिशत स्कूटी प्रदान कराई जाएगी
- विज्ञान संकाय में कुल स्कूटी में से 40 प्रतिशत प्राप्त कराया जाएगा
- वाणिज्य संकाय में कुल स्कुटी कम 5 प्रति उपलब्ध कराया जाएगा
- कला संकाय में कुल स्कूटी का 55 प्रतिशत प्रदान कराया जाएगा
- वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग में 7 मुहैया कराया जाएगा
- प्रत्येक विभाग के द्वारा योजना के माध्यम से चयन किए गए छात्राओ में से जिलेवार वरियता के आधार पर चयन किया जाएगा
पात्रता
इस योजना का लाभ प्रदान कराने के लिए सरकार कि तरह से कुछ पात्रताओं को सुनिश्चित किया गया। है जिसमें उन पात्रताओं की सूची कुछ इस प्रकारी है
- इस योजना का लाभ राजस्थान के छात्रा को प्रदान कराया जायगा
- इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए आवेदिका को 12वीं में कम से कम 65 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होना चाहिए
- केन्द्रिय माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं को इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए उन्हें 75 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए
- छात्रो की उपस्थिति नियमित रूप से कक्षा में होना चाहिए
- इस योजना के माध्यम से स्नातक डिग्री के प्रवेश में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के वर्ष से एक साल के अंतराल होने पर ही इस योजना का लाभ प्रदान कराया जाएगा
- इस योजना में किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाली बालिकाए भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदिका के माता पिता कि सालाना आय 2.5 लाख तक होना चाहिए
दस्तावेज
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इसमें आवेदिका को आवेदन करना होता है जिसमें कुछ ख़ास प्रकार के दस्तावेजों कि आवश्यकता पड़ती है जो कुछ इस प्रकार है
- आवेदिका की पिछली कक्षा कि अंकं प्रमाण पत्र
- आवेदिका का फोटो
- छात्रा का सिग्नेचर
- आवेदिका का आधार कार्ड और जन आधार कार्ड
- शैक्षणिक संस्थान का नाम
- पाठ्यक्रम का नाम जिसमे छात्रा अध्ययन कर रही है
- जाति प्रमाण पत्र
- परिवार का आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नबंर
- बैंक खाता का विवरण
Kalibai scooty yojana में आवेदन प्रक्रिया
इस योजना में आवेदिका को आवेदन करने के लिए इन आसान से स्टेप को अपनाना होता है जिसकी सुची कुछ इस प्रकार है
- Step.1 सबसे पहले आपको एसएसओ पोर्टल पर जाना होगा
- Step.2 वहां पर जाकर अपनी आइडी से लॉगइन कर लेना है अगर आइडी नही है तो पहले आइडी बनाए और लॉग इन करें
- Step.3 इसमे अपनी एसएसओ आईडी प्रोफाईल को अपडेट करना होगा
- Step.4 जिसमे विद्यार्थी का नाम , जन्म तिथि,मोबाइल आधार नंबर, जन आधार आईडी और आधार नंबर की सूचना को अपडेट करना होगा और फिर से लॉगिन करना है
- Step.5 फिर आपको सिटीजन ऐप में स्कॉलरशिप आइकन को चुनना है जिसके बाद स्टूडेंट के आपशन पर क्लिक करना है
- Step.6 फिर आधार नंबर डालकर पूछी गई सभी जानकारी भर दे
- Step.7 फिर लगने वाले सभी दस्तावेजों को अटैच करें और सबमिट कर दे
- Step.8 फिर आपको स्कॉलरशिप मेन्यू राज्पीलेक्शन पर क्लिक करना है और OTP से वैरीफाई कर लेना है
- Step.9 तब आपको काली मेघावी छात्रा स्कूटी को चुनना है
- Step.10 तब फार्म में पूछी जा रही सभी जानकारी को भर देना हैं
- Step.11 और अंत में मार्कशीट लगाना है और आवेदन पुरा होने के बाद इसका प्रिन्ट आउट निकालना है
Kali bai scooty yojana list में अपना नाम देखे
- Step.1 सबसे पहले आपको https://rajsthan.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- Step.2 फिर आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे
- Step.3 जिसमे आपको Online scholarship के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं
- Step.4 तब फिर आपके सामने Final listKalibai bheel medhawi chhatra scooty Yojana आप्शन पर क्लिक करना है
- Step.5 और फिर उसके बाद लाभार्थी कि एक सूची आ जाएगी
- Step.6 जिसमे आप अपना नाम भी चेक कर सकते है।
काली बाई योजना हेतु जिलेवार संख्या
जिला का नाम | Science | Cpmmerce |
चीतौरगढ़ | 20 | 2 |
अलवर | 20 | 3 |
अजमेर | 20 | 3 |
बरन | 20 | 3 |
चुरू | 20 | 3 |
बांसवाड़ा | 20 | 3 |
बादमेरु | 20 | 3 |
भरतपुर | 20 | 3 |
बीकानेर | 20 | 3 |
अंतिम शब्द
तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने आपको राजस्थान राज्य मे चल रहे स्कूटी योजना के बारे मे आपको बताया है जिसे पढ़ने के बाद आपको काफी ज्यादा जानकारी इस योजना से संबंधित प्राप्त हुआ होगा अगर साथियों आपको यह मेरा पोस्ट पसंद आया होगा तो आप हमारे इस पोस्ट को आप किसी के पास जरूर ही शेयर करे