KCC loan Mafi Online Registration कैसे करे Jharkhand मे 2023

KCC loan mafi के लिए झारखण्ड की वर्तमान सरकार ने दो हजार करोड़ का बिल पास किया है क्योंकि वर्तमान के समय मे लगभग 10 लाख से भी ज्यादा किसान अपने कर्ज से परेशान थे ऐसे मे हेमन्त सरकार ने झारखण्ड के किसानो के लिए कर्ज माफी योजना आरंभ किया है जिसके लिए आवेदन करने के लिए इन आसान से steps को follow करना होता है जिससे कि वह KCC loan mofi Online registration कर पाएंगे

WhatsApp Group Join Now

KCC loan mafi Online registration Jharkhand में कैसे करे 

अगर आप भी झारखण्ड राज्य के निवासी है और आप भी KCC loan mafi कराना चाहते है तो सरकार ने इसके लिए एक वेबसाइट लांच किया है जिस पर जाकर आप आसानी से इन step को अपना कर आवेदन को पुरा कर सकते हैं

  • Step.1 सबसे पहले JKrmy.Jharkhand.gov.in के वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 यहाँ पर Beneficiary Registration पर क्लिक करे
  • Step.3 आए नए पेज पर आधार कार्ड नंबर, डाले और Search पर क्लिक करे
  • Step.4 आधार नंबर डालते ही आपका सारा डाटा उठा लिया जाएगा और बाद मे एक आवेदन फॉर्म आएगा
  • Step.5 जिसमे अपनी आधारिक जानकारी जैसे- नाम ,मोबाइल नंबर आदि भर दे
  • Step.6 इसमे लगने वाले आवश्यक दस्तावेज़ लगा दे और अपनी एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन सबमिट कर दें।

अगर आप इस योजना के बारे मे और भी जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अन्त तक जरूर पढ़े

KCC loan Mafi योजना क्या है

यह एक ऐसी योजना है जिसकी शुरुआत 1 फरवरी 2024 को की गई थी जिसके माध्यम से झारखण्ड राज्य के किसानो का KCC loan माफ किया जाता है इसमे किसानों का 50000 का लोन सरकार माफ कराती है।

क्योंकि झारखंड मे कई किसान इस योजना से लोन लिए थे लेकिन अपनी दैनिक स्थिति रखराब हो जाने के कारण लोन को चुका पाने में असमर्थ थे ऐसे मे इन्हें छुटकारा देने के लिए KCC loan mafi योजना की शुरुआत की है। जिसमें अगर आप Online आवेदन करते है और आपका नाम list मे रहता है तो आपका लोन माफ हो जाएगा

KCC loan mafi

KCC loan Mafi के लिए पात्रता

झारखण्ड सरकार ने किसान कृषि माफी योजना के लिए कुछ पात्रता को निर्देशिक किए है जिसके बाद ही कोई किसान अपना KCC loan माफ करवा पाएगा जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है

  • किसान को झारखण्ड का निवाली होना चाहिए
  • किसान कि आयु 18 साल से ज्यादा होना चाहिए
  • एक परिवार से केवल एक ही किसान का कर्ज माफ होगा
  • किसान राशन कार्ड धारक होना चाहिए
  • आवेदक के पास मानक फसल ऋण खाता होना चाहिए
  • यह योजना केवल झारखंडवासियों के लिए ही है क्योंकि ऐसी योजना पूरे देश मे नही चलता है
  • आवेदक का आधार कार्ड उसके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए
  • आपके बैंक खाते की KYC होना चाहिए
  • किसान का खाता उसके पैन कार्ड से जुड़ा होना चाहिए
  • आवेदक फॉर्म को जमा करने के लिए किसान को एक टोकन मनी जमा करना होगा
  • अगर किसान का नाम list में होगा तभी वह इस लोन को माफ करवा सकता है
  • आय प्रमाण के लिए पिछले 2 सालों का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए

जरूरी दस्तावेज

KCC loan mafi कराने के लिए आवेदन मे लगने वाले दस्तावेजो की सूची कुछ इस प्रकार है पैन कार्ड

  • बैंक खाता नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो (फिलहाल का)
  • एक रुपए का टोकन राशि

उद्देश्य

इस योजना का शुरुआत केवल किसानों को राहत पहुंचाने के लिए किया गया है क्योंकि किसान अपनी कृषि को बेहतर करने के लिए KCC Joan लेते हैं परन्तु फसल की पैदावारी अच्छे से नहीं होने के कारण वे इस लोन को चुकाने मे असमर्थ हो जाते है जोकि एक कर्ज के तले डूब जाते है जिससे उनकी स्थिति पूरी तरह खराब हो जाती है

और अपनी कृषि को भी आगे जारी नही रख पाते तो ऐसे मे सरकार KCC loan mafi योजना की शुरुआत, करके अपनी राजकिय किसानी को बड़ी राहत दे रही है ताकि उनकी भी आर्थिक स्थिति सुधर सकें जिससे कि राज्य के किसान पलायन करने से बचें

KCC loan mofi list कैसे देखे

अपना नाम या list देखने के लिए आवेदक किसान भाई को इस आसान Steps को फॉलो करना होता है

  • Step.1 सबसे पहले तो योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 फिर Home पेज पर आ जाने के बाद Beneficiry list के पर क्लिक करे
  • Step.3 अब एक सूची आएगी जिसमे राज्य की संपूर्ण सुची आ जाएंगी
  • Step.4 अब अपना जिला और गांव को चुनकर आसानी से list को प्राप्त कर सकेंगे।
  • Jharkhand

KCC loan mofi योजना की मुख्य बाते

  • किसान झारखण्ड का निवासी होना चाहिए
  • 31 मार्च 2020 तक के लोन धारक इस योजना का लाभ उठा पाएंगे
  • इस योजना मे किसानो के 50000 रुपए तक का लोन राशि माफ किया जाएगा
  • इस योजना मे आवेदन ऑनलाइन माध्यम से पूरा किया जाएगा
  • DBT के माध्यम लोन को पूरा किया जाएगा

 

Helpline Number

KCC loan मे अगर आवेदक किसान को किसी भी प्रकार की परेशानी थी का सामना करना पड़ रहा है तो वे आसानी से अपनी समरूया का निराकरण कर सकता हैं क्योंकी सरकार की तरफ से एक Helpline नबंर जारी किया गया है जो किसानो की समस्या को दूर करता हैं जोकि नीचे लिखा हैं

Helpline Number – 1800-123-1136

Conclusion

तो दोस्तो आज के इस Post पर हमने KCC laon mofi के बारे मे जाना कि कैसे हम अपना KCC loan माफ करवा सकते है और इस योजना मे कौन-कौन सी दस्तावेज लगता है जैसी सारी जानकारी को जानें

इन्हे भी पढे 

vidhwa pension jharkhand 2023 

लाड़ली बहन आवास योजना 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment