ladli Behna Awas Yojana list कैसे देखे 2023

ladli Behna Awas Yojana list देखना चाहते है तो इस पोस्ट को अन्त तक जरूर पढ़े क्योंकि इस योजना मे सरकार असहाय महिलाओ को खुद का घर बनाने के लिए कुछ सहयोग के रूप में धनराशि प्रदान कराती है जिसमे पात्र आवेदको को वितिय सहायता प्रदान की जाती है जिसमे उन्हें 1 लाख 20 हजार राशी प्रदान होती है। इसके लिए उन्हे इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है तब जाकर वे इसमें आवेदन कर पाते हैं

WhatsApp Group Join Now

जिसके कुछ सरकार ने कुछ आवश्यक दस्तावेजो भी लगाने का प्रावधान रखा है जिससे उस लाभुक को योजना के तहत प्रदान की जाने वाली राशि को उस तक पहचाने मे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो को तो दोस्तो आज हम जानेगे कि योजना मे यानि ladli Behna Awas Yojana list कैसे देखें तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के।

ladli Behna Awas Yojana list

ladli Behna Awas Yojana list कैसे देखें

तो दोस्तो अगर आप भी इस योजना में आवेदन किए है आप भी अपना नाम ladli Behan Awas yojana list में देखना चाहते है तो महज इन आसान step को follow करे और आपका काम हो जाएगा

  • Step.1 सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ पर जाए
  • Step.2 अब आपके सामने इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी जिसमे आपको स्ट्रैक होल्कर का आप्शन दिखाई पडेगा
  • Step.3 आपको उस पर क्लिक करना होगा
  • Step.4 तब आपके सामने एक नया विकल्प PMAY Beneficiary का आप्शन दिखाई पडेगा
  • Step.5 और उसी पर क्लिक करना होगा
  • Step.6 तब आपके सामने ग्रामीण list को Downlood करने का एक form खुलेगा
  • Step.7 जिसमे आपको अपना नाम, जिला जैसी जानकारी को भरना होता है।
  • Step.8 फिर आपके सामने आपका नाम, पिता जी का नाम और BPL नंबर भरने का आप्शन आएगा
  • Step.9 तब जाकर आपके सामने ग्राम पंचायत आवास योजना की एक सुची खुलकर आ जाएगा
  • Step.10 और इस सूचि में आप अपना नाम देख सकते हैं
  • Step.11 तो दोस्तो कुछ इस प्रकार आप अपना नाम ladli Behna Awas Yojana list में देख सकते हैं घर बैठें

आइए इस योजना से संबंधित कुछ और भी जानकारी को आपके सामने प्रस्तुत करते है

ladli behna Awas Yojana list क्या है

इस योजना को मध्यप्रदेश राज्य में शुरु किया गया है जिसमे राज्य के असहाय महिला को मकान बनाने के लिए अलग अलग किस्तों में सहायता राशि प्रदान कराई जाती है जोकि मिलने वाली किश्तो में राशि आवास निर्माण के कार्य पर निर्भर करता है।

यह योजना मध्य प्रदेश वासीयों के लिए एक सौगात है तथा इस योजना के माध्यम से प्राप्त कराई पाने वाली राशी केवल महिला आवेदक को प्राप्त कराया जाता है साथ ही मैं आपको बता देना चाहता है कि इस योजना के माध्यम से मिलने वाली राशि तभी मिल पाता है जब ladli behna Awas Yojana list में आवेदक का नाम इस सूची में होता है और जिन महिलाओं को इस सूची में नाम आ जाता है तो उन्हें इसका लाभ प्रदान कराया जाता है और उन्हे आवास बनाने के लिए सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाती है तो इस योजना में जारी किए गए सूची में अपना नाम चेक करने कि विधि को इस पोस्ट पर बताया गया है जिसे आप देख सकते हैं

लाड़ली आवास योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना के माध्यम से प्रदान कई जाने वाली लाभों को प्राप्त कराने के लिए इसमें कुछ खास प्रकार के पात्रताओ को सुनिश्चित किया गया है जिसे पार करने के बाद ही आपको इस योजना के लिए पात्र माना जाता है तो उन पात्रताओ कि सुची कुछ इस प्रकार से है।
  • इस योजना के लिए के महिलाए पात्र है जो लाडली बहना योजना में आवेदन किए थे
  • इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के केवल उन महिला को प्रदान कराया जाएगा जो विवाहित होगे।
  • इस योजना के लिए मध्य प्रदेश कि महिला पात्र है
  • वैसी महिला इस योजना के लिए पात्र नहीं है जो सरकारी पद पर विराजमान होंगी उन्हें इस योजना का लाभ नहीं प्रदान कराया जाएगा
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ता कि आय 2 लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए
  • पीएम आवास योजना से लाभान्वित महिलाओं को इस योजना का लाभ नही दिया जाएगा

लाडली बहना आवास योजना का उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश की असहाय विवाहित महिलाओं को आवास उपलब्ध कराने के लिए वित्तिय सहायता प्रदान कराना इसका लाभ राज्य के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलायों को इसका लाभ प्रदान कराया जाएगा और कच्चे मकान के स्थान पर पक्का मकान प्रदान कराया जाएगा तथा उनका उद्धार किया किय जाएगा

इस योजना को शूरू करने का सिर्फ मुख्य उद्देश्य पात्र मध्य प्रदेश महिलाओं को पक्का का मकान उपलब्ध कराना है ताकि उनके पास भी खुद का स्थाई आवास हो सकें जिससे उनकी जीवन मे भी खुशी और सुखी आ सके जिससे वे भी आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें

ladli behna Yojana Payment Check

इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली payment को check करने के लिए इन आसान से step को अपनाना पड़ता है है जिसकी सूची इस प्रकार से है

  • Step .1 सबसे पहले आवेदक को cmladlibahnamp.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है
  • Step.2 फिर यहाँ दिखाई दे रहे देखे और समझें के आप्शन पर क्लिक करना होता है
  • Step.3 फिर मेनू के विकल्प में स्टेटस चेक करें के आप्शन पर क्लिक करना होता है
  • Step.4 फिर आईडी के ओपन होने पर समग्र आइडी या सदस्य आइडी को डाले
  • Step.5 तब फिर कैप्चा कोड डालकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर दे
  • Step.6 तब फिर आवेदक की स्थिति खुल जायगी जिसका लाभ आप उठा सकते है

लाड़ली बहना योजना कि दूसरी किश्त कैसे चेक करें

इस योजना में प्रदान कराई गई दूसरी किश्त को चेक करने के लिए इन आसान से step को अपनाए जो कुछ इस प्रकार से है

  • Step.1 सबसे पहले आपसे cmladlibahna.mp.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 फिर आप होम पेज पर आ जायेंगे
  • Step.3 जहां आपको आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले विकल्प घर क्लीक करना है
  • Step.4 तब एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको आवेदन या सदस्य समग्र कोड क्रमांक और कैप्चा कोड को भरना होगा
  • Step.5 तब OTP भेजे पर क्लिक करना होगा
  • Step.6 तब रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP जाएगा जिसे नीचे भर देना होगा
  • Step.7 उसके बाद खोजे के विकल्प पर क्लीक करना होगा
  • Step.8 तब एक नया पेज आएगा जिसमे भुगतान की स्थिति, माह और वर्ष की जानकारी दिया जाएगा
  • Step.9 और कुछ इस प्रकार आप लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त चेक कर सकते है।

Read more 

savitri bai phule form kaise bhare 

jharkhand sukhadh rahat 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment