ladli laxmi Yojana Certificate Download Online Jharkhand 2023

यह एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश मे लड़कियों के प्रति समाज मे नाकारात्मक सोच को बदल सकती है क्योंकि इस योजना से लड़कियों को आर्थिक सहायता प्रदान कराया जाता है और शादी का समय हो जानें पर सरकारी सहायता से मुहैया कराया जाता हैं

WhatsApp Group Join Now

इस योजना मे लड़कियां के जन्म से लेकर उसकी उच्चम, शिक्षा तक की व्यवस्था कराई गई है जिससे लड़कियों का लिंगानुपात में सुधार हो सके और हां तो इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इसमे Online आवेदन करना होता है जिसके बाद आपको एक certificate प्राप्त होगा तो आज हम उसी प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने सीखेगे

ladli laxmi Yojana Certificate Download Online Jharkhand 2023

ladli laxmi Yogana Certificate Downlood कैसे करें

ladli laxmi Yojana Certificate Download करने के लिए सबसे पहले इन आसान को फ़ॉलो करे

  • Step.1 सबसे पहले आपको ladlilaxmi.mp.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step. 2 होम पेज पर आने के बाद प्रमाण पत्र वाले आप्शन को चुने
  • Step.3 अब आए नए पेज पर के अपना पंजीयन क्रमांक /समग्र आईडी और कैप्चा कोड को भरने के “बाद देखे पर क्लिक करें
  • Step.4 अब आपके सक्रिन पर लाडली बेटी की जानकारी खुल जाएगी
  • Step.5 डाउनलोड करने के लिए यहाँ प्रभाण पत्र देखे पर क्लिक करें
  • Step.6 और नीचे Print वाले आप्शन को सेलेक्ट करके डाउलोड और प्रिन्ट कर सकते हैं।

 

तो साथियो अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी जिसके लिए आप इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ सकते है क्योंकि आज हमने इसी के बारे मे पूरी गहराई के साथ बताया है तो चलिए शुरू करते है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना क्या है

इस योजना की शुरुवात 2 मई 2007 में किया गया था जोकि यहाँ के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंहं तौहान के कर कमलो से शुरु हुआ था जिसके माध्यम से राज्य के बालिका के जन्म के प्रति समाज के नकारात्मक सोच बदलाना था

साथ ही बालिकाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी ध्यान देते हुए उनके लिए उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया गया और इस क्षेत्र मे भी उनकी स्थिति को सुधारा गया था इस योजना का लाभ 1 जनवरी 2006 या उसके बाद जन्मे बच्चियो को प्रदान कराया जाता है

ladli laxmi Yojana Certificate Download

लाभ

  • इस योजना के शुरू हो जाने से बालिका के प्रति समानाकारात्मक सोच को समाज मे बदलना है
  • राज्य के सरकार प्रत्येक साल बालिकाओं के जन्म के बाद उनके नाप पर 6000 रूपए की राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र खरीदती है
  • यह पाँच सालो तक खरीदती है जब तक की कुल राशी 30000 तक न हो जाए
  • इस योजना में रजिस्टर्ड बालिकाओ को पदोन्नत होने पर निश्चित राशि मिलेगी
  • जिसमे कक्षा 6वी मे 2000 कक्षा 9वी मे 4000 कक्षा 11वी मे 6000 और कक्षा 12वी. 6000
  • बालिकाओ को 12वी. कक्षा मे प्रति माह 200 11वी में और 400 12वी. मे प्रदान कराई जाती है
  • यदि बालिका की शादी 18 साल से पहले नही हुई है तो उसे 21 साल की आयु तक पहुंचने पर 1 लाख रुपए की एकमुश्त राशि प्राप्त कराई जाती हैं

योग्यता

इस योजना का लाभ प्राप्त करने तथा लिस्ट में नाम आने के लिए सरकार ने कुछ योग्यता निर्धारित की है जो कुछ इस प्रकार है

  • बालिका के अभिभावक को मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • बालिका के अभिभावक सरकार को टैक्स नहीं चुकाते हो
  • दूसरी बालिका के मामले मे परिवार नियोजन को अपनाने वाले माता-पिता को योजना का लाभ मिल सकता है
  • 1लाख की राशि तभी एकमुश्त कराई जाएगी जब बालिका की उम्र 21वर्ष हो जाएगी और यदि लड़की अपनी पढ़ाई बीच मे छोड़ देती है तो उसे इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा
  • एक परिवार मे दो लड़कियो को इस योजना लाभावंतित किया जाएगा
  • इस योजना का लाभ केवल गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार को ही प्राप्त होगा

दस्तावेज

ladli laxmi Yojana certificate downlood करने के लिए इसमें आवेदन करना होता जिसके लिए कुछ दस्तावेज लगता है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार हैं

  • बालिका जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • लाभार्थी पहचान पत्र

ऑनलाईन आवेदन कैसे करे

  • Step.1 सबसे पहले ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाए
  • Step.2 तब फिर Application letter पर क्लिक करें
  • Step.3 यहाँ तीन ऑप्शन आएगा
  • Step.4 पर आपकों General public को चुनना हैं
  • Step.5 यहा से एक form खुलेगा जिसमे पूछी गई सभी जानकारी को भर दे और Save पर क्लिक कर दे
  • Step.6 साथ ही इसमें लगने वाले सभी दस्तावेजो को भी लगा दे तब फिर सबमित के बटन पर क्लिक कर दे

लाडली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट

इस कल्याणकारी योजना को मध्य प्रदेश में चलाया जा रहा है जिसकी ओफिशियल वेवसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in हैं इसी साइट पर इस योजना कि सम्पूर्ण जानकारी को प्रस्तुत कराया गया है।

उद्देश्य

इस लाडली लक्ष्मी योजना की शुरु करने का मुख्य उद्देश्य राज्य कि बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कराना है क्योकि समाज में हमेशा ही लड़‌कियों को लड़को के मुकाबले कम आँका जाता है उनकी प्रतिभा को लड़कों से कम समझा जाता है और तभी उन्हें विद्यालय नही जानें दिया जाता है और समाज में केवल यही मानसिकता बनी है कि लड़कियों के जन्म के बाद बड़े करके उनकी शादी करती है पर राज्य मे लाड़ली लक्ष्मी योजना कि शुरुआत हो जाने के बाद ये सब बदल जाएगा

क्योकि लड़‌कियों के विद्यालय जाने पर उन्हें सरकार कि और से सहायता राशि प्रदान कराई जाती है और इससे वे शिक्षित  होकर आत्मनिर्भर बन सकें‌गी तो लडकियों कि स्थिति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस योजना का शुभारम्भ किया गया है।

Conclustion

तो साथियो इस पोस्ट पर हमने ladli laxmi Yojana Cetificate Download  कैसे करे जाना साथ ही इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी को भी मैने आपके सामने प्रस्तुत किया। जो आपको इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभों को प्राप्त करने मे आपको काफी ज्यादा मदद करेगी क्योंकि इस पोस्ट पर इसकी सभी प्रकार की आवश्यक प्रकार की जानकारी को उपलब्ध कराया गया है

साथ इस इस योजना की कुछ मत्वपूर्ण तथ्य भी आपके सामने प्रपस्तु कराया गया है तो अगर आपको भी यह पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे जरूर ही किसी अपने खास के पास शेयर करे

thank you very much

Read more 

savitri bai phule form kaise bhare 

jharkhand sukhadh rahat 

 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment