Mukhymantri balak balika Protsahan Yojana एक ऐसी योजना है जोकि हमारे देश मे केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है इस योजना के तहत देश के छात्र-छात्राओ को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाता है ताकि उनका रुचि पढाई की ओर और भी बढे इसी सदर्भ मे बिहार सरकार ने 10वी पास विद्यार्थी को कुछ प्रोत्साहन के तौर पर सहायता राशि देने की शुरुआत की है तो हम इसी योजना से संबंधित सभी जानकारी को आपको सामने रखने वाले है इसलिए आप इस Post को अन्त तक जरूर पढे और चलिए शुरू करते हैं।
Mukhymantri Balak Balika Protsahan Yojana क्या है।
यह तो अब आप जान ही लिए कि इस योजना को केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाया जाता है। और इसकी शुरुआत बिहार राज्य मे देखने को मिली है जिसमे राज्य के 10 कक्षा मे प्रथम स्थान से पास हुए छात्र को योजना के तहत 10000 रुपए प्रदान कराए जाते हैं साथ ही 8000 रुपए की धनराशि दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ही प्रदान कराया जाता है परन्तु दूसरा स्थान प्राप्त करने वाला विद्यार्थी अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से होना चाहिए
उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य यही है कि विद्यार्थीयो को शिक्षा के लिए प्रेरित करना, इसकी महत्वा को उनके साथ साझा करना और इसके लिए उन्हें शिक्षित होना पडेगा और शिक्षित करने के लिए प्रोत्साहन के तौर पर 10वी पास करने पर ही सहायता या प्रोत्साहन राशि प्राप्त कराती है जिससे उनके अन्दर शिक्षा के प्रति एक अलग प्रकार की सोच पनपे और इसकी महत्वा और गरिमा को समझे ताकि वे शिक्षित होकर देश और अपने समाज की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने मे अपना भी योगदान दें।
साथ ही यह योजना उनके लिए एक रामबाण तरीका है जो पढ़ने मे होनहार होते हैं परंतु किसी कारणवश या परिवार की दैनिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी पढाई का 10वी. के बाद जारी नहीं रख पाते तो ऐसे विद्यार्थीयो के लिए भी इस योजना की शुरुआत की गई है।
लाभ
Mukhyamantri balal balika Protsahan yojana के तहत प्राप्त होने वाली लाभों कि सूची कुछ इस प्रकार है
- इस योजना मे 10वी. पास विद्यार्थीयो को बिहार में 10000 रूपए प्रदान कराए जाते है परन्तु का छात्र को प्रथम श्रेणी से पास होना होता है
- दूसरे श्रेणी से पास हुए अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के छात्र- छात्राओ को 8000 रुपए प्रदान कराए जाते है
- इस योजना के शुरू हो जाने से छात्र छात्राएं को शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाता है
- इस योजना को लाभ उठाने के लिए विधार्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
- इस योजना का लाभ बिहार राज्य के विद्यार्थीयो को प्राप्त कराया जायगा
- इस योजना के माध्यम से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि सीधे लाभार्थीयो के बैंक अकाउण्ट में डाला जाता है
- इस योजना का लाभ बिहार राज्य के विद्यार्थीयो को प्राप्त कराया जायगा
पात्रता
अगर कोई विद्यार्थीय mukhymantri balak balika Protsahan yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उन्हे ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है जिसके लिए कुछ पात्रताओ को निश्चित किया गया है जिसकी सुची कुछ इस प्रकार है।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए
- आवेदक छात्र छात्राओ को 10वी कक्षा में प्रथम या द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण होना चाहिए
- छात्र छात्राओं की परिवारिक सालाना आय 1 लाख 50 हजार या फिर उससे कम होना चाहिए
- विद्यार्थी को अविवाहित होना चाहिए
दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- रजिस्ट्रेशन 10वीं कक्षा का
- बैंक पासबुक नंबर
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
Mukhymantri balak balika Protsahan Yojana मे आवेदन कैसे करे
- Step.1 सबसे पहले आवेदक को इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए http://edudbt.bih.nic.in/ पर जाए
- Step.2 इसके बाद होम पेज पर योजना से संबंधित एक फॉर्म खुलेगा
- Step.3 जिसपर क्लिक करने के बाद एक नया पेज आएगा जिसमें Verify Name and Account Detail पर क्लिक करना होता है
- Step.4 तब एक नया पेज आएगा जिसमे आपको अपना जिला और स्कूल को चुनकर अपना नाम को लिस्ट मे है अगर लिस्ट में नाम हैं तो आवेदन करने के लिए Click Here to Apply पर क्लिक करे
- Step.5 यहां पर आपको अपना 10वीं का रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथी और पासिंग मार्क भरना होगा और कैप्चा को भरकर लॉगिन पर क्लिक कर दे
- Step.6 तब फिर आपको अपना बैंक विवरण भरना होगा जिसके लिए बैंक डिटेल्स पर क्लिक करें और क्लिक करते ही एक फॉर्म आएगा जिसमे मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, माता -पिता का नाम आदि को भर दे
- Step.7 अब save पर क्लिक करके Go to home पर क्लिक करे
- Step.8 तब फिर finalize Application पर क्लिक करना होता है
- Step. 9 और नए पेज पर आए नए आप्शन पर सही को निशान लगाना होता है और इस प्रकार आपका आवेदन सबमिट पर क्लिक करते ही पुरा हो जाएगा
दिशा-निर्देश
इस मुख्य्मंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना में अपनाए जाने वाले दिशा-निर्देश कुछ इस प्रकार से है इसमें सभी विभागों के लिए अलग अलग कार्यों को दिया गया है जिसमे संस्थान से पात्रता पूर्ण करने वाले आवेदकों को प्रशिक्षण प्रदान किया है इसमें लाभार्थीयों के लाभ राशि को उनके खाते में पहूचाने की जिम्मेवारी जिला स्तरीय समिति को सौंपी गई हैं
Mukhyamantai Balak Balika Prosahan yojana में आवेदन कि स्थिति कैसे देखें
इस योजना में लगाए गए अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए इस आसान से Step को अपनाना होता है, जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है
- Step.1 सबसे पहले आधिकरिक वेबसाइट पर जाना होता हैं
- Step.2 जहां होम पेज पर 3 विकल्प दिखाई देता हैं
- Step.3 जिसमे आपकों मुख्यमंत्री बालक /बालिका 10वीं पास प्रोत्साहन योजना लिए आवेदन पर क्लिक करना होता है
- Step.4 उसके बाद एक नया पेज खुलकर आ जाता है
- Step.5 जिसमें click home to View Application status के आप्शन पर क्लिक करना होगा
- Step.6 तब फिर एक नया पेज आएगा
- Step.7 जिसमे Application स्टेटस देखने के लिए registration नंबर भरना होगा
- Step.8 और फिर search बटन पर क्लिक करना होगा और आपके आवेदन कि स्थिति सामने आ जाएगी
FAQ
1.) मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना क्या है
उत्तर – 10वीं पास छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान कराई जाने वाली एक सरकारी योजना हैं
2.) बालिका प्रोत्साहन योजना मे कितनी राशि दी जाती है
उत्तर- दसवी पास प्रथम श्रेणी के लिए 10000 और दुसरे श्रेणी के लिए 8000
इन्हे भी पढे