Npcil Syllabus 2024 : आवेदन प्रक्रिया ,योग्यता ,आयु ,सैलरी सब कुछ जान लें

Npcil Syllabus 2024 : न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन आफ इंडिया नर्स ,स्टाईपेंडरी ट्रेनी /साइंटिफिक अस्सिटेंट, फार्मासिस्ट, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (टेक्निशियन बी) ,असिस्टेंट ग्रेड और स्टेनो ग्रेड पदों के लिए शॉर्टलिस्ट के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करने वाला है एनपीसीआईएल परीक्षा तिथि 24 के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी

WhatsApp Group Join Now

तो साथियों अगर आप भी इस परीक्षा में भाग लेकर पास होना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Npcil Syllabus 2024 को जानना अति आवश्यक हो जाता है जिसके लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ सकते हैं जिस पर इसके सिलेबस से लेकर और भी बहुत ही महत्वपूर्ण प्रकार की जानकारी को विधिपूर्वक उपलब्ध कराया गया है जो कि आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाला है इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूरी पढे।

Npcil Syllabus 2024

Npcil Recruitment 2024

भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड में नौकरी पाने की ख्वाहिश रख रही युवाओं के लिए अभी एक सुनहरा मौका आया है जिसमे स्टाईपेंडरी ट्रेनी केटेगरी I/II,एक्स-रे  तकनीशियन या नर्स के पदों के लिए नियुक्तियां निकाली गई है जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होता है जिसके लिए अप्लाई करने की विधि शुरू हो गई है इस नौकरी को पाने के लिए विभाग की ओर से 74 पदों पर भर्तीयां की जाएगी।

Lab Technician Jobs in Govt : 15 October को अप्लाइ करने की अंतिम तिथि

Npcil Syllabus 2024

अनुभाग पाठयक्रम
अंग्रेजी
  • अव्यवस्थित वाक्य
  • वाक्यांश
  • प्रतिस्थापन
  • एक शब्द प्रतिस्थापन
  • त्रुटि पहचान
  • वाक्य सुधार
  • परीक्षण बंद करें
  • रिक्त स्थान भरे
  • गलत वर्तनी
  • समझबुझ कर पढ़ना
  • सक्रिय आवाज
  • निष्क्रिय आवाज
  • प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष भाषण
सामान्य ज्ञान
  • दिशा निर्देश
  • अंकगणित तर्क
  • प्रलय
  • समस्या को सुलझाना
  • संख्या श्रृंखला
  • निर्णय लेना
  • दृश्य समृद्धि
  • उपमा
  • दर्पण छवियाँ
  • क्यूब और पासा
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • घड़ियां और कैलकुलेटर
मात्रात्मक रुझान
  • सरलीकरण
  • पाई चार्ट
  • ज्यामिति
  • बीजगणित
  • सांख्यिकी
  • संख्या प्रणाली
  • लाभ और हानि
  • उम्र पर समस्या
  • दंड आलेख
  • चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज
  • एचसीएफ और एलसीएम
  • औसत
  • प्रतिशत
  • समय और कार्य
  • समय और दूरी
  • क्षेत्रमिति
  • त्रिकोणमिति
  • निवेश
  • क्षेत्र
कंप्युटर
  •  एमएस वर्ड
  • माइक्रोसॉफ्ट पहुँच
  • माइक्रोसॉफ्ट वननोट
  • कंप्यूटर विज्ञान का परिचय
  • कंप्यूटर नेटवर्क
  • पीसी सॉफ्टवेयर और कार्यालय स्वचालन
  • डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली
  • डाटा संरचनाओं
  • एमएस पावरप्वाइंट
  • एमएस विंडो और एमएस एक्सल
  • माइक्रोसॉफ्ट दृष्टिकोण
  • इंटरनेट
  • एमएस प्रोजेक्ट
  • माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर
विज्ञान
  • भौतिक विश्व और मापन
  • कार्बनिक रसायन विज्ञान
  • परमाणु नाभिक
  • प्रकाशिकी
  • विद्युत चुंबकीय तरंग
  • ठोस और तरल पदार्थ यांत्रिकी
  • विद्युत चुंबकीय प्रेरण और प्रत्यावर्ती धारा
  • धातु और अधातु
  • गति के नियम
  • मानव रोग
  • गतिविज्ञान और समसामयिक घटनाएं
  • इलेक्ट्रोस्टेटिक
  • विद्युत धारा और उसके चुंबकीय प्रभाव
  • कार्य ,ऊर्जा और शक्ति
  • संचार के सिद्धांत
  • पोषण और स्वास्थ्य
  • पदार्थ के विकिरण की दोहरी प्रकृति
  • उष्मा गतिकी
कंप्युटर विज्ञान इंजीनिरिंग
  • C++
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • पीएचपी
  • एमएस एसक्यूएल सर्वर
  • एसपी नेट
  • एडीपी नेट
  • जावा और जावा स्क्रिप्ट
  • फायरवॉल और एंटी-वायरस
  • ऑब्जेक्ट ओरिएंटे डिजाइनिंग
  • जावा स्क्रिप्ट
  • वेब सेवाएं
  • विंडो सेवाएं
मैकेमिकल इंजीनियरिंग
  • प्रशीतन और वातानुकूलन
  • अभियांत्रिकी सामग्री
  • धातु कास्टिंग
  • टर्बोमशीनरी
  • संचालन
  • संख्यात्मक तरीके
  • सामग्रियों की ताकत
  • गतिविधि अनुसंधान
  • टूल इंजीनियरिंग
  • वेक्टर कैलकुलस
  • मशीन तत्वों का डिजाइन
  • गणना
  • जोड़ने की प्रक्रिया
  • गठन प्रक्रियाएं
  • द्रव यांत्रिकी
  • इंजीनियरिंग यांत्रिकी
  • मशीनों का सिद्धांत
विद्धुत अभियंत्रण
  • नेटवर्क विश्लेषण
  • विद्युत चुंबकीय सिद्धांत
  • उपकरण
    इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
  • मशीनों
  • नियंत्रण प्रणाली
  • पावर सिस्टम
  • पावर सिस्टम सुरक्षा
  • ऊर्जा का उपयोग
  • पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और ड्राइव
केमिकल इंजीनियरिंग
  • भौतिक रसायन
  • अकार्बनिक रसायन
  • कार्बनिक रसायन
  • परमाणु संरचना
  • रासायनिक बंधन
  • पदार्थ की अवस्थाएं एवं आयनिक संतुलन
  • उष्मा गतिकी और इसके अनुप्रयोग
  • ऑक्सीजन युक्त
  • क्रियात्मक समूह
  • इलेक्ट्रोकेमेस्ट्री
  • कार्बनिक अणु

चयन प्रक्रिया

  1. उम्मीदवार को सबसे पहले प्रीलिम्स टेस्ट देना होता है
  2. इसके बाद एडवांस टेस्ट देना होता है
  3. स्किल टेस्ट और पद के आधार पर इंटरव्यू के जरिए उनका नियुक्ति किया जाता है

RRC NR Recruitment 2024 : Railway ने लाई 4000+ बम्पर भर्ती,आवेदन करने की प्रक्रिया जान ले।

Npcil Scientific Officer Salar Av. 56,100 रुपया
आवेदन शुल्क
OBC/EWS/UR 1500  रुपया
ST/SC 0 रुपया
योग्यता
  • नर्स : बीएससी नर्सिंग , नर्सिंग एवं मिडवाइसरी में डिप्लोमा + वैध पंजीकरण होना चाहिए।
  • कैटिगरी-1 स्टाईपेंडरी ट्रेनी /साइंटिफिक अस्सिटेंट: उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या प्रासंगिक विषयों में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए।
  • कैटिगरी-2 स्टाईपेंडरी ट्रेनी: उम्मीदवारों को साइंस और विज्ञान और गणित के साथ कक्षा 12वीं पास होनी चाहिए।
  • एक्स-रे टेक्नीशियन: रेडियोग्राफी एक्स-रे टेक्नीशियन में डिप्लोमा होना चाहिए।
NPCIL Full Form Nuclear Power Corporation Of India Limited
आयु
पद आयु
नर्स 18 साल से 30 साल तक
कैटिगरी-1 स्टाईपेंडरी ट्रेनी /साइंटिफिक अस्सिटेंट 18 साल से 25 साल तक
कैटिगरी-2 स्टाईपेंडरी ट्रेनी 18 साल से 24 साल तक
एक्स-रे टेक्नीशियन 18 साल से 25 साल तक

NPCIL Exam Pattern

नर्स ,ऑपरेशन परीक्षा पैटर्न 2024
विषय प्रश्न निशान
सामान्य जागरूपता 10 30
अंक शास्त्र 20 60
विज्ञान 20 60
वजीफा पाने वाले प्रशिक्षु/वैज्ञानिक सहायक
अंग्रेजी 20
सामान्य जागरूपता 10
मात्रात्मक रुझान 20
वजीफा पाने वाले प्रशिक्षु/तनिशियन
सामान्य जागरूपता 10 30
अंक शास्त्र 20 60
विज्ञान 20 60
सहायक ,ट्रेनों
सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले 25 75
कंप्युटर ज्ञान 15 45
अंग्रेजी 10 30

SSC CGL Syllabus 2024 Pdf Free Download in Hindi

अंतिम शब्द : इस लेख पर एनपीसीआईएल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को उपलब्ध कराया गया है तो आपके साथी भी इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख को उनके पास जरूर शेयर करें ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके।

FAQs

1.) NPCIL का पूरा नाम क्या है?
उत्तर: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

2.) NPCIL के प्रमुख कौन हैं?
उत्तर: श्री भुवन चंद्र पाठक

3. ) भारत में NPCIL का सबसे बड़ा प्लांट कौन सा है?
उत्तर: कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment