PAN Number Search By Name : आज के समय में पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज बन चुका है जो आपके अकाउंट खुलवाने ,बड़ा ट्रांजैक्शन करने ,रजिस्ट्रेशन करवाने , अन्य सरकारी दस्तावेज बनाने में आपकी काफी ज्यादा मदद करती है यह सरकार की ओर से जारी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिस पर 10 अंक दर्जित होते हैं
तो आज आप जानेंगे कैसे PAN Number Search By Name से कर सकते हैं इसके लिए आपको हमारे लेख को अंत तक पढ़ना होगा तो साथियों अगर आप भी अपने पैन कार्ड से संबंधित और भी विशेष प्रकार की जानकारी जानने में रुचि रखते हैं तो यह लेख केवल और केवल आपके लिए है जो आपको बहुत सारी चीजों से अवगत कराने वाले हैं इसके लिए आप लेखक को अंत तक विधिपूर्वक अवश्य पड़े
पैन नंबर क्या है
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की पेन का पूरा नाम Permanent Account Number होता है यह 10 अंकों का एक अल्फा न्यूमेरिकल कोड होता है जो भारतीय आयकर विभाग की ओर से जारी किया जाता है इस यूनिक नंबर की मदद से आप अपना इनकम टैक्स ,बैंकिंग प्रॉपर्टी ,खरीद या बिक्री तथा अन्य प्रकार की वित्तीय लेन देन बड़े आसानी के साथ कर सकते हैं यह दस्तावेज आपको कई जगहों पर काफी ज्यादा मदद भी प्रदान करती है
इनकम टैक्स का उपयोग
आप पैन नंबर का उपयोग कई जगह पर कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है
- इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में आपकी यह मदद करता है
- अगर आपको नया बैंक अकाउंट खुलवाना है तो उसे जगह पर आपकी काफी ज्यादा हेल्प करता है
- अगर आप 50000 से अधिक ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं तो वैसे जगह पर आपका मदद करता है
- आप अपने किसी प्रॉपर्टी को बेचना या नया खरीदना चाहते हैं तो उन जगहों पर भी यह आपकी काफी ज्यादा हेल्प करता है
- म्युचुअल फंड शेयर मार्केट जैसे इन्वेस्टमेंट में भी आपकी यह मदद करता है
PAN Number Search By Name
नाम और जन्मतिथि के अनुसार पैन नंबर चेक कैसे करें
- आप अपने पैन कार्ड नंबर को अपना नाम से चेक करने का सबसे आसान तरीका इनकम टैक्स विभाग द्वारा प्रदान की गई ऑनलाइन विधि है इसके लिए इन स्टेप्स को अपनाए
- Step.1 सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना होता है
- Step.2 उसके बाद अपना पैन नंबर विवरण स्थापित करें वाले विकल्प को खोजना होता है और उस पर क्लिक करना होता है
- Step.3 उसके बाद पैन कार्ड के अनुसार आपको अपना नाम दर्ज करना होता है
- Step.4 फिर आपको अपनी जन्मतिथि को भर देना होता है और लास्ट में कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर देना होता है
- Step.5 इन चरणों को पूरा करने के बाद आपके सामने पैन कार्ड का विवरण प्रदर्शित हो जाएगा जिसमें आप अपना अपना नंबर देख सकते हैं
ईमेल से पैन नंबर चेक करें
- Step.1 नया ईमेल बनाकर शुरू करें जारी करें एजेंसी के साथ रजिस्टर ईमेल एड्रेस का उपयोग करें
- Step.2 विषय लाइन के लिए,इसे स्पष्ट रखें पैन कार्ड विवरण के लिए अनुरोध करें टाइप करें ईमेल बॉडी में कुछ जांच जानकारी प्रदान करें
- Step.3 अपना पूरा नाम जन्मतिथि और पैन से जुड़े रजिस्टर्ड फोन नंबर शामिल करें
- Step.4 सटीकता के लिए सब कुछ रिव्यू करने के बाद क्लिक करें एनएसडीएल ईमेल के माध्यम से आपका पैन विवरण के साथ जवाब देगा
मोबाइल ऐप की मदद से पैन नंबर चेक करें
- आप मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से भी पैन नंबर चेक कर सकते हैं जिसके लिए इन स्टेप्स को अपनाना होता है
- Step.1 सबसे पहले आपको अपने फोन के प्ले स्टोर में जाकर पैन कार्ड मोबाइल एप डाउनलोड कर देना होता है
- Step.2 उसके बाद इसे इंस्टॉल करें और ऐप को लॉन्च करके ओपन करें उसके बाद पैन विवरण प्राप्त करने वाले क्षेत्र में जाएं
- Step.3 जहां पर आपको पैन जाने पर क्लिक करना होता है
- Step.4 जिसमें आपको कुछ जानकारी दर्ज करना होता है और सभी जानकारी भर देने के बाद अनुरोध सबमिट करें पर क्लिक करना होता है
- Step.5 इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा इस दर्ज कर देना होता है और फिर प्रोसेस करने के बाद आपका पेन की जानकारी आपके समक्ष प्रस्तुत हो जाएगी
इनकम टैक्स वेबसाइट पर पैन कार्ड का विवरण देखना
- Step.1 सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ई-फाइनेंशियल वेबसाइट पर चले जाना होता है
- Step.2 उसके बाद यहां पर Login वाले बटन पर क्लिक करके यूजर ऑडियो पासवर्ड करके login कर लेना होता है
- Step.3 उसके बाद प्रोफाइल सेटिंग पर जाएं जहां पर आपको पैन की सारी डिटेल मिल जाने वाली है।