Passport Seva Online Portal से बनेगा तुरंत पासपोर्ट : जाने Step by Step प्रक्रिया

Passport Seva Online Portal : क्या आपको भी जल्दबाजी में पासवर्ड बनवाना है तो अब पहले के मुकाबले पासपोर्ट बनाने और आवेदन करना बेहद ही आसान हो चुका है और यह सारा संभव हुआ है केवल पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल की वजह से ,इस आधिकारिक वेबसाइट की मदद से आप घर बैठे ही आसानी के साथ पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं साथ ही अपने आवेदन की स्थिति को भी ट्रैक कर सकते हैं तथा अन्य प्रकार की सेवाओं का भी लाभ बड़ी आसानी से उठा सकते हैं

WhatsApp Group Join Now

तो साथियों अगर आप भी इस लेख को अंत तक पढ़ते हैं तो आपको मालूम चलने वाला है कि पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल क्या है और इसमें ऑनलाइन करने की प्रक्रिया क्या है इसके लिए दस्तावेज की जरूरत क्या-क्या होती है ,फीस कितना लगता है और अन्य महत्वपूर्ण बातें आपको मालूम चलने वाली है तो चलिए शुरू करते हैं

Passport Seva Online Portal

Passport Seva Online Portal क्या है

यह एक भारत सरकार की ओर से जारी किया गया डिजिटल सेवा है जिसके मदद से आप अन्य प्रकार की सुविधा उठा सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है
  • नया पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • पासपोर्ट रिनुअल करना चाहते हैं तो उसके लिए भी कर सकते हैं
  • पासपोर्ट के स्टेटस आप चेक कर सकते हैं
  • आपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं
  • पासपोर्ट से जुड़े अन्य प्रकार की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं हालांकि इस पोर्टल को विदेश मंत्रालय के द्वारा संचालित किया गया है जो पूरी तरह से क्यों और सेफ हैजो पूरी तरह सीकर और सेफ है

पासपोर्ट सेवा पोर्टल का ओवर्व्यू

सुविधा विवरण
ऑनलाइन आवेदन नया पासपोर्ट, रिन्यूअल या पासपोर्ट में सुधार के लिए आवेदन करें।
अपॉइंटमेंट बुकिंग पासपोर्ट ऑफिस जाने के लिए समय (Slot) बुक करें।
स्टेटस ट्रैकिंग आवेदन की वर्तमान स्थिति (In Process, Printed, Dispatched) देखें।
फीस भुगतान ऑनलाइन पेमेंट (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग)।
डॉक्यूमेंट चेकलिस्ट पासपोर्ट के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची।
PSK लोकेशन फाइंडर नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) ढूंढें।

पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज

साथियों अगर आपको खुद का पासवर्ड बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास कुछ विशेष प्रकार के दस्तावेज का होना अनिवार्य होता है जो कुछ इस प्रकार है
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड या वोटर आईडी
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें?

Step.1 पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर रजिस्टर करें

Step.2 लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें

  • “Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport” पर क्लिक करें।
  • सभी जरूरी विवरण (नाम, पता, जन्मतिथि आदि) ध्यान से भरें।
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार चेक कर लें।

Step.3 अपॉइंटमेंट बुक करें

  • “Pay and Schedule Appointment” पर क्लिक करें।
  • अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) का चयन करें।
  • उपलब्ध तारीख और समय स्लॉट चुनें।

नाम से खतियान देखना है : 2025 मे बड़े ही Easy तरीका से देखें

Step.4 दस्तावेज जमा करें और प्रोसेस पूरा करें

  • अपॉइंटमेंट के दिन सभी जरूरी दस्तावेज लेकर PSK जाएँ।
  • वेरिफिकेशन और बायोमेट्रिक प्रोसेस पूरा करें।
  • पासपोर्ट डिलीवरी का इंतजार करें (सामान्यतः 15-30 दिन)।

पासपोर्ट के लिए फीस

तो साथियों अलग-अलग प्रकार के पासपोर्ट के लिए यहां पर फीस भी अलग-अलग होती है जो कुछ इस प्रकार है
  • अगर आप फ्रेश पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपका 30 पेज के लिए 1500 और 60 पेज के लिए  2000 तक खर्चा लगेगा। 
  • टैटू पासवर्ड बनवाने के लिए आपका 30 पेज के लिए 1500 और 60 पेज के लिए  2000 तक खर्चा लगेगा। 
  • पासवर्ड रिनुअल करने के लिए भी आपका 30 पेज के लिए 1500 और 60 पेज के लिए  2000 तक खर्चा लगेगा। 
  • पुलिस क्लीयरेंस करने के लिए 500 या उससे ज्यादा पैसा लग सकता है

पासपोर्ट का स्टेटस कैसे चेक करें

तो साथियों अगर आपने भी पासवर्ड के लिए आवेदन कर रखा है और अब अपने आवेदन के ट्रैक करना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे बताए गए इन स्टेप्स को अपनाए
  • Step.1 सबसे पहले आपको पासवर्ड सेवा के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना होता है
  • Step.2 उसके बाद ट्रैक योर एप्लीकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है जिसके बाद आपको अपना फाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होता है
  • Step.3 उसके बाद आपके सामने स्टेटस खुलकर आ जाएगा
अंतिम शब्द : तो साथियों इस लेख को पढ़ने के बाद अपने जाना कि कैसे आप पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल की मदद से पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं जोकी एक बहुत ही कम समय मे पूरा होने वाला प्रक्रिया है तो अगर आपको मेरा पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें।

FAQ

1.) पासपोर्ट कैसे चेक करें कहां पर पहुंचा है?
उत्तर : टोल-फ्री नंबर 1800-258-1800 की मदद से
2.) पासपोर्ट स्टेटस कैसे ट्रैक करें?
उत्तर : https://passportindia.gov.in पर विजिट करें।
3.) पासपोर्ट कितने दिन में बन जाता है?
उत्तर : लगभग 1 महिना
4.) पासपोर्ट फीस कितनी होती है?
उत्तर : 30 पेज के लिए 1500 और 60 पेज के लिए 2000
5.) पासपोर्ट की वैधता कितनी होती है?
उत्तर : 10 साल

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment