pm ramban suraksha yojana एक ऐसी योजना है जिसे बताया जा रहा है कि देश के लोगो कि आर्थिक स्थिति बेहतर बताने के लिए शुरू किया है इसकी न्यूज सोशल मिडिया के द्वारा फैलाया जा रहा है जिसका नाम pm ramban suraksha yojana बताया जा रहा है जिसके माध्यम से हमारे देश के प्रधानमंत्री देश की जनता को लाभ दिलवाना चाहते है ताकि उनका स्थिति बेहतर हो सके और वे आत्मनिर्भर तथा सशक्त बन पाए
परन्तु मै आपको बता देना चाहता है कि केंद्र सरकार कि तरफ से pm ramban suraksha yojana जैसी किसी भी योजना के बारे मे कोई आधिकारिक बयान या सूचना नही दिया गया है अगर आप भी इस योजना से संबंधित सही जानकारी जानना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट को अन्त तक जरूर पढ़े
Pm Ramban Suraksha Yojana 2023
योजना का नाम | प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना |
---|---|
साल | 2023 |
शुरू करने वाला | केन्द्र सरकार (झूठ) |
लाभार्थी | भारत के युवा वर्ग |
लाभ राशि | 4000 रुपए से |
fake Pm Ramban Suraksh Yojana क्या है
मैं आपको पहले ही बता देना चाहता है कि यह एक प्रकार की लोगों को भ्रामक और गुमराह करनेवाली एक गलत योजना है क्योंकि भारतीय केन्द्र सरकार कि तरफ से इस नाम कि कोई भी योजना शुरू नही कि गई है लेकिन आज के समय मे समय में pm ramban suraksha yojana नाम की एक गलत योजना के नाम पर सोशल मिडिया पर चल रहा है
जिसके अनुसार भारतीय सरकार युवा वर्ग के लोगो को 4000 की आर्थिक सहायता धनराशि प्राप्त कराएगी ताकि वे अपनी स्थिति को प्रबल कर सके और बेहतर बन सके परन्तु सच ऐसा नही हैं अगर आपको भी आपके सोशल मीडिया हैण्डल पर ऐसी कोई योजना आती है तो सबसे पहले पर आप इसके बारे मे पूरी जानकारी को अच्छे से प्राप्त कर ले तभी उचित निर्णय लें
fake प्रधानमंत्री रामवाण सुरक्षा योजना 2023 का उद्देश्य
वैसे तो भारत मे निवास करने वाले हरेक भारतीय को मालूम होगा कि हमारे देश भारत मे बेरोजगारी कितनी बड़ी समस्या है इसी बिच कोरोना महामारी- ने तो हमारी कमर ही तोड़ दी और विपरीत समय मे ऐसा न्यूज वायरल हो रहा है कि
सरकार ने एक pm ramban suraksha yojana नाम कि एक योजना शुरु की है जोकि पुरी तरह लोगो को गुमराह मे डालने वाला है। योजना के मुताबित बताया जा रहा है कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग के लोगो को 4000 रूपए प्रदान किया जाएगा जोकि सरासर गलत है और मैं आप सभी विजीटर्स से कहना चाहता हूँ कि आप भी ऐसे fake समाचार के बहकावे मे नही आए उसकी पूरी जानकारी निकालकर ही उस पर कार्य करें
प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा का लाभ
इस असत्य योजना के तहत दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार, कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों के कारण देश मे बेरोजगारी कि समस्या काफी ज्यादा बढ़ चुकी है जिसके देखते हुए युवा वर्ग को लाभ पहुँचने के लिए 4000 हजार रुपए की धनराशि सरकार कि तरफ से दिया जाएगा
लेकिन इसका आधिकारिक रूप से कोई प्रमाण नही है यानि बिलकुल एक अफवाह बात है साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि आवेदक के परिवार की आय 3 लाख से ज्यादा नही होनी चाहिए इससे कम ही रहनी चाहिए।
योजना का नाम- प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना ,साल- 2023 ,किसने शुरू किया – केन्द्र सरकार (झूठ) ,लाभार्थी – भारत के युवा वर्ग, लाभ राशि – 4000 रुपए
विशेषता
इस रामबाण योजना कि कुछ खास विशेषताएँ कुछ इस प्रकार है
- बताया जा रहा है कि इस योजना को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा शूरू किया गया है जोकि यह दावा अनेको प्रकार के ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से किया जा रहा है
- इस योजना के माध्यम से कोरोना वायरस के ईलाज के लिए 4000 रुपए कि आर्थिक सहायता राशि प्रदान कराया जाएगा
- साथ ही इसकी आवेदन की तिथि को भी बढ़ा दिया गया है
- परंतु इस योजना में अप्लाई करने के लिए एक भी लिंक नहीं है यानि यह एक प्रकार का अफवाह है
- इस योजना को केन्द्र सरकार कि तरफ से चलाया नहीं गया है
- पीबीआई फैक्ट चेक के माध्यम से यह बताया गया है कि रामबाण सुरक्षा योजना पुरी तरफ से अनैतिक है यानि मतलब यह यह है की यह फैक है और भारतीय लोगो और खासकर युवा वर्ग के लोगों को गुमराह करने के मकसद से फैलाया जा रहा है इसका कोई प्रमाणित नहीं कर सकता है।
(गलत)प्रधानमंत्री रामबाण योजना कि पात्रता
- भारत का नागरिक होना चाहिए
- आवेदक कि उम्र 21 से 35 साल के बिच होना चाहिए
- आवेदक के परिवारक कि वार्षिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिए
- आवेदक को शैक्षणिक स्तर पर 12 वी,ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट होना चाहिए
जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- जन्म प्रमाण
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक नम्बर
- पासपोर्ट साइज फोटो
(गलत) ramban suraksha yojana मे आवेदन कैसे करे
- Step.1 सबसे पहले आपको प्राप्त मेसेज मे योजना से संबंध रखने वाला एक आधिकारिक लिंक मिलेगा
- Step.2 जिसपर click करके एक होमपेज खुलेगा और फिर उसी होमपेज पर एक आवेदन फॉर्म का लिंक खुलकर आ जाएगा
- Step.3 जिस पर क्लिक करने एक आवेदन फॉर्म खुलकर सामने आएगा
- Step.4 और फिर इसमें आपकी जानकारी को भरने का विकल्प प्राप्त होगा और उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज को को अपलोड करने का विकल्प रहेगा
- Step.5 और कुछ इस प्रकार आपकी इस fake योजना में फॉर्म भरन जाने का दावा किया जा रहा है।
Read more….
Pradhan mantri shahari awas yojana
Conclusion
तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने जाना की पीएम रामबाण सुरक्षा योजना क्या है क्योंकि यह तो एक प्रकार का फेक योजना है जोकि भारत के युवा वर्ग के लोगों को गुमराह करने के मकसद से फैलाया जा रहा है ताकि युवा वर्ग इसके चक्कर मे आ जाए और उन्हे परेसनी हो
परंतु आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप इस योजना की सच्चाई को जान चुके है जोकि आपको मदद करेगा क्योंकि इस पोत पर इसकी सम्पूर्ण जानकारी को प्रस्तुत किया गया है की इसमे क्या क्या दस्तावेज लग रहे है ,इस योजना की क्या उदेश्य बताया जा रहा है इसमे आवेदन की प्रक्रिया को कैसे बताया जा रहा ईण सभी की जानकारी को उपलब्ध कराया गया हाई आप इस पोस्ट को पढ़कर अपनी सारी परेशानी को दूर कर सकते है इसलीय इसे ध्यानपूर्व अंत तक जरूर पढे और हाँ अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे किसी अपने खास के पास जरूर शेयर करे ताकि वो भी इसे फेक योजनाओ के चक्कर मे नया पड़े