Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Assam Online Apply कैसे करें

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Assam Online Apply कैसे करें

साथियों इसमें अप्लाई करने के लिए इन बताएं गए सभी स्टेप्स को अपनाना होता है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़ें
  • Step.1 सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाईट पर चले जाना होता है जिसके मेनू में दिखाई देने वाले Public Grievances के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है
  • Step.2 उसके बाद आपके स्क्रीन पर एक पॉप अप आएगा जिस पर ok पर क्लिक कर देना होता है
  • Step.3 उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें Register/Login पर क्लिक कर देना होता है और अगर आप पहले से Register करा चुके हैं तो आईडी पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर देना होता है और नहीं कराए है तो Register करने के लिए साइन अप पर क्लिक करके पूछ सभी जानकारी को भर देना होता है
  • Step.4 उसके बाद आपको आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा उसकी मदद से इसमें Login हो जाना होता है Login होने पर एक नया पेज आएगा जिसमें Lodge Public Grivenc पर स्क्रॉल करके box पर क्लिक कर देना होता है और नीचे दिखाई देने वाले सबमिट करके More पर क्लिक कर देना होता है
  • Step.5 फिर नीचे ऑप्शन में Rural Development में Select main Category में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को सेलेक्ट करना होता है फिर Select Next Level Category में Request Represtiation (For New House ) पर क्लिक करना होता है फिर से Select Next Category Negligence Of Request For New House By Official/GPs (State Govt./Block ) पर क्लिक करना होता है
  • Step.6 जिसमें आपका नेSelect Next Category Negligence Of Request For New House By Official/GPs (State Govt./Block ) को चुनकर उस पर क्लिक कर देना होता है
  • Step.7 फिर आपको एक Remark देना होता है जिसमें एप्लीकेशन लिखना होता है उसके बाद चूज फाइल में डॉक्यूमेंट पर क्लिक कर देना और डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना होता है
  • Step.8 फिर अटैचमेंट पर क्लिक करके नेक्स्ट पर टाइप कर देना होता है फिर उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें रजिस्ट्रेशन करते टाइम का सारा डिटेल्स आ जाएगा
  • Step.9 फिर आपको नीचे सिक्योरिटी कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना आता है जिसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा उसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना होता है

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment