Pradhan Mantri Shahri Awas Yojana 2023 की पूरी जानकारी

Pradhan Mantri Shahri Awas Yojana  भारत सरकार की एक महत्वपुर्ण योजना है जिसके माध्यम से झुग्गी झोपडियो में निवास करने वाले लोगों को मकान कि कमी को पूरा कराना है ताकि वे लोग भी आर्थिक रूप से सशक्त बनने कि ओर- अग्रसर हो सके। इस मिशन के अंतगर्त सभी नगरीय क्षेत्र को शामिल किया गया है तो दोस्तो आज इसpost पर हम Pradhan mantri shahari awas Yojana से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को आपके सामने रखेंगे जोकि आपके लिए काफी ज्यादा मददगार साबित होने वाला है तो चलिए शुरू करते है इस पोस्ट को

WhatsApp Group Join Now

Pradhan Mantri Shahri Awas Yojana 2023 की पूरी जानकारी

Overview

योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी
किसने शुरू किया नरेंद्र मोदी
लाभार्थी भारत के निवासी
आवेदन प्रक्रिया online

 

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2023 क्या है।

इस योजना कि शुरुआत भारत सरकार के द्वारा 25 जून 2015 को किया गया था जिसके माध्यम से शहरी इलाको मे झुग्गी झोपड़ी मे निवास करने वाले लोगों को पक्के का मकान उपलब्ध कराना है तथा इस योजना का संचालन आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के द्वारा किया जा रहा है जिसमे आवासों कि कमी वाले राज्यों को चुनकर या सर्वेक्षण करके आवास प्रदान कराना है इस योजना के तहत प्राप्त की जाने वाली आवासो मे शौचालय, बिजली, पानी और रसोईघर की आपूर्ति को भी पूरा करना है

Pradhan Mantri Shahri Awas Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2023 के उद्देश्य

25 जून 2015 को शुरू किए गए इस Pradhan mantri shahari awas Yojana को मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों के सभी के लिए आवास उपलब्ध कराना है जिसमे साल 2022 तक पात्र सभी आवेदको को मकान उपलब्ध कराना था। इसके लिए पात्र सभी परिवारो को करीबन 1.12 करोड़ के मांग को पूरा करना था इस योजना मे घर का मालिक महिला इस मिशन के तहत घर का मालिक या सह मालिक होने का एक अनिवार्य प्रावधान किया है इस योजना के सफल हो जाने से शहरी क्षेत्र के असहाय लोगों के पास खुद का मकान हो जाएगा जिससे वे भी आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए पात्रता

  • आवेदक के पास भारत देश के किसी भी हिस्से मे खुद के नाम पर पक्का का मकान नही होने चाहिए 
  • इस योजना का लाभ पति, पत्नि और अविवाहित बच्चों वाले परिवार उठा सकते है
  • आवेदक के पास 21 वर्गमीटर से ज्यादा पक्का मकान नही होने चाहिए
  • विवाह हो जाने कि स्थिति में आवेदक को कमाने वाले के श्रेणी मे होना चाहिए

 

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • खाता सं.
  • आवेदक का पक्का न होने का प्रमाण पत्र
  • मनरेगा सं.
  • ड्राइविंग लाइसेंस

Pradhan mantri Awas Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

  • Step.1 सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 इसके बाद रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन कर ले
  • Step.3 अपनी श्रेणी के अनुसार नागरिक मूल्यांकन के तहत झुग्गीवासी के आप्शन पर क्लिक करे
  • Step.4 अपने आवेदन को भरने के श्रेणी का चयन करे
  • Step.5 अपने आधार नंबर और आधार विवतरण को सत्यापित करके Verify Your Aadhar Details पर क्लिक करें
  • Step.6 इसके बाद एक फार्म आएगा जिसमे मांगी गई सभी जानकारी को भर दे एक दम सही सही वरना आपका आवेदन रद्द हो जाएगा
  • Step.7 इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके कैचा को भरकर सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर दे
  • Step.8 और इस प्रकार आपका आवेदन पुरा हो जाएगा

pradhan mantri shahri awas yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑफलाइन फॉर्म कैसे भरे.

अगर आप Pradhan mantri shakri awas yojana मे ऑनलाईन फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं तो राज्य सरकार कि ओर से संचालित कि गई सर्विस सेन्टर से भर सकते है जिसके लिए आवेदक को आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए 25 रुपए की शुल्क जमा करनी होती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे डाउनलोड करे.

  • Step.1 सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसमें लॉग हो जाए
  • Step.2 फिर होमपेज के citizen Assessment के आप्शन को चुने इस सेक्शन के उपविकल्प से Print Assessement के विकल्प को चुने
  • Step.3 उसमे मांगी गई अपनी सभी जानकारी को भर दे
  • Step.4 इसके बाद आपके मोबाइल या लैपटॉप पर फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा

Pradhan Awas Yojana list कैसे देखे

  • Step.1 सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट https://pmayuclap.gov.in/ पर जाए
  • Step.2 फिर होम पेज पर आए Select Beneficiary के विकल्प को चुने
  • Step.3 फिर Search by Name के ऑप्शन को चुने
  • Step.4 इसके पश्चात आधार संख्या डाले और show पर क्लिक करे
  • Step.5 तब फिर आपको शहरों का list आ जाएगा

 

PMAY Urban आवेदन को कैसे ट्रैक करे

आपके द्वारा भरे गए pradhan mantri shahari Awas Yojana मे अपने आवेदन को ट्रैक करने के लिए आपको NHB (नेशनल हाउसिंग बैंक) को कॉल करके पता सकते है जिसके लिए इस टोल फ्रि नम्बर का प्रयोग कर सकते हैं

NHB TOLL FREE No. 1800-11-3388

PMAY शहरी मोबाइल एप्लीकेशन की कुछ मुख्य बाते

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए 2019 में एक एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया जिसकी सहायता से लाभार्थीयो को योजना से संबंधित अनेकों प्रकार कि जानकारीयों उपलब्ध हो पाती है तो आइए जानते है इस Application कि खास बातें

  • इसकी सहायता से योजना से जुड़ी ताजा खबर मिलती रहती है
  • इसकी मदद से योजना से सबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवालो का जवाब मिलता है
  • इस एप्लीकेशन कि मदद से पहले सबमिट किए गए PMAY आवेदको को सब्सिडी राशियां कि स्थिति प्राप्त होती है

PMAY ऐप कि सहायता से आवेदन कि स्थिति कैसे देखे

इन आसान से स्टेप को अपनाकर आप भी अपनी आवेदन कि स्थिति को देख सकते है

  • Step .1 सबसे पहले आपकों PMAY एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है
  • Step.2 तब इसके होम सक्रिन पर दिखाई दे रहे CLSS ट्रेक के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • Step.3 तब इसके बाद आपको एपलिकेशन आईडी नंबर भरना होगा और Get status के आप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको आपकी स्क्रीन पर आपकी सब्सिडी आवेदन कि स्थिति प्राप्त हो जाएगी

लाभ तथा विशेषता PMAY एप्लिकेशन की

इस एप्लिकेशन कि खास बाते तथा लाभ कुछ इस प्रकार है

  • इस योजना कि रियलटाइम अपडेट के लिए PMAY एप्लीकेशन को भी लांच किया गया है
  • जिसकी सहायता से आप इसकी अपडेट प्राप्त कर सकते है
  • इस योजना कि ऐप यूजर्स के लिए नेविगेट करने में आसान रहता है जिसेसे लाभार्थी को ऐप चलाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है

FAQ.

1) प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2023 कितना पैसा मिलता है

उत्तर- 1 लाख 20 हजार

2) प्रधानमंत्री- आवास योजना शहरी 2023 की लिस्ट कैसे देख

उत्तर – सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट https://pmayuclap.gov.in/ पर जाना होगा और बताएं गए सभी step को follow करना होगा

3) शहरी आवास योजना कब तक है

उत्तर – 31.03.2022

4) क्या PMAY योजना 2023 तक बढ़ा की गई है

उत्तर: हां, इसकी ताखीक को 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है

अंतिम शब्द 

तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने प्रधानमंत्री आवास योजना  के बारे मे जानकारी पाया जिसकी मदद से आप इसका लाभ उठा सकते है और अगर आपको यह मेरा पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे जरूर शेयर करें

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment