Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (Pmvvy) Eligibility को जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आ चुके हैं क्योंकि इस लेख पर इस योजना से संबंधित विशेष प्रकार की जानकारी भी उपलब्ध कराई दी गई है जो आपके लिए काफी ज्यादा मदद साबित होने वाली है क्योंकि इस योजना को साल 2017 में चालू किया गया था जो मार्च 2020 में बंद भी हो गई थी परंतु इसे सरकार की ओर से पुनः शुरू कर दिया गया है यह बहुत ही फायदेमंद योजना है जिसके तहत आप दो तरह के पेंशन राशि प्राप्त कर सकते हैं
तो साथियों अगर आप इस पोस्ट पर अंत तक बने रहते है तो इस योजना का लाभ कैसे ले तथा इसमें आवेदन कैसे करें कि सभी जानकारी आपको मालूम चल जाने वाली है उसके लिए इस लेख को अंत तक विधिपूर्वक पढ़ना होगा
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Pmvvy in Hindi क्या है
यह सरकार की ओर से शुरू किया गया एक फायदेमंद योजना है जिसके तहत सिंगल प्रीमियम भुगतान वाली पेंशन कराई जाती है इस योजना को आप दो तरह पेंशन की राशि या खरीद मूल्य से खरीद सकते हैं प्रधानमंत्री वह वंदना योजना 4 मई 2017 को शुरू किया गया था जो मार्च 2020 में बंद होगा परंतु भारतीय सरकार ने 26 मई को इसे पुनः शुरू किया तथा इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 को रखी गई थी यह एक सरकारी सब्सिडी पेंशन प्रदान कराने वाली पेंशन योजना है जो प्रति साल 7.66% का सुनिश्चित दर से इंटरेस्ट प्रदान करती है जिसे 10 वर्षों की पॉलिसी अवधि तक पेंशन भोगियों को मासिक भुगतान किया जाएगा अगर इस बीच में किसी समय पॉलिसीधारक की अचानक मृत्यु हो जाती है तो उसके द्वारा खरीदी गई मूल्य वापस कर दिया जाएगा तथा टैक्स में भी छूट दिया जाएगा यह केवल ऑनलाइन खरीद के लिए भी उपलब्ध था
Pm Awas Yojana Gramin List Assam कैसे देखे : पात्रता,लाभ ,आवेदन प्रक्रिया
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Pmvvy Details
लेख का नाम | Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (Pmvvy) Eligibility क्या क्या है : आवेदन प्रक्रिया ,दस्तावेज ,पात्रता |
योजना का नाम | Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana |
स्तर | केंद्र स्तर |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (Pmvvy) Eligibility
अगर आप भी इसके पॉलिसी को खरीदना चाहते थे तो कुछ आवश्यक चीजों को ध्यान में रखना होता है जो कुछ इस प्रकार है
- इस योजना के लिए न्यूनतम आयु 60 वर्ष रखी गई है
- इस योजना के लिए कोई अधिकतम आयु का प्रावधान नहीं किया गया है
- यह पॉलिसी केवल 10 साल के लिए मान्य होगा
- पेंशन मोड वार्षिक ,अर्द्धवार्षिक ,त्रैमासिक और मासिक हो सकता है
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Pmvvy 2024 का लाभ
इस योजना के तहत लाभार्थियों को प्राप्त होने वाली लाभों की सूची कुछ इस प्रकार है
- इसमें पॉलिसी की अवधि सफलतापूर्वक पूरा होने पर पेंशन की अंतिम किस्त के साथ खरीद मूल्य भी वापस कर दिया जाएगा
- टर्म पॉलिसी के दौरान अगर आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो खरीदी गई पॉलिसी नाउमनी व्यक्ति को वापस कर दिया जाएगा
- अगर पेंशन धारी जीवित रहता है तो पेंशन का भुगतान चयनित पेंशन भुगतान मोड़ के अनुसार किया जाएगा
- इस योजना के तहत पॉलिसी अवधि के 3 साल पूरा होने के बाद कोई भी इस सुविधा का लाभ उठा सकता है
- इसमें 75% ऋण दिया जा सकता है ऋण के लिए लगाए जाने वाला ब्याज दर समय-समय पर एलआईसी द्वारा निर्धारित किया जाएगा
- इस पॉलिसी के तहत कर लाभ नहीं है
- आपको मिलने वाली लाभ भुगतान पर आपको मिलने वाली पेंशन कर योग्य है और आपकी आय में जोड़ दिया जाएगा
Deendayal Health Card 2024 की पूरी जानकारी : Download,Apply,पात्रता,दस्तावेज
आवश्यक दस्तावेज
तो साथियों इसमें आवेदन करते समय आपके पास कुछ विशेष प्रकार की दस्तावेजों का होना अनिवार्य होता है जिसकी सूची इस प्रकार है
- आयु प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पता प्रमाण पत्र
- रिटायरमेंट से संबंधित कागजात
- पासपोर्ट साइज फोटो
इसमें आवेदन कैसे करें
तो साथियों अगर आप भी इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो इसमे ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका कुछ इस प्रकार है
- Step.1 सबसे पहले आपको एलआईसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना होता है
- Step.2 उसके बाद उत्पाद का दिखाई देने वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है जिसके बाद आपके सामने “पेंशन प्लान” का ऑप्शन दिखाई देगा
- Step.3 उसके बाद आपको “Buy Online” पर क्लिक करना होता है जहां से आवश्यक विवरण के साथ एक फॉर्म जमा करें और गेट एक्सेस आईडी पर क्लिक करना होता है
- Step.4 इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक आईडी मिलेगा जिसे दर्ज करके आगे बढ़ने पर क्लिक करना होता है
- Step.5 इसके बाद आवश्यकताओं के अनुसार योजना का चयन और फॉर्म भरकर सबमिट कर देना होता है
- Step.6 उपलब्ध भुगतान विकल्पों का उपयोग करके भुगतान करें और कंपनी पॉलिसी दस्तावेजों को अपने पंजीकृत ईमेल पर भेज दे दिया जाता है
Uttar Pradesh Rashan Card Suchi 2024 मे कैसे देखे : आवेदन प्रक्रिया ,दस्तावेज ,पात्रता
ऑफलाइन
अगर आप भी ऑनलाइन तरीका से आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो ऑफलाइन तरीका के मदद से आवेदन कर सकते है जिसके लिए नीचे बताए गए इन स्टेप को अपनाना होता है
- Step.1 सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एलआईसी के शाखा में जाना होता है
- Step.2 जहां से दस्तावेज के साथ फॉर्म को जमा करना होता है और आप इस फॉर्म को किसी भी एलआईसी शाखा में जाकर जमा कर सकते हैं
- Step.3 जहां से शाखा में प्रीमियम भुगतान करें और अपने पॉलिसी दस्तावेज एकत्रित करें
अंतिम शब्द : साथियों इस लेख पर अपने जाना कि कैसे आप प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का लाभ उठा सकते हैं साथ ही इस पर आवेदन करने की तरीका को भी बताया गया है और इस योजना का कौन लाभ हो सकता है उसकी पात्रता भी बताई गई है अगर आप भी इस लेख से संतुष्ट है तो इसे अपने एक साथी के पास अवश्य शेयर करें