Railway e-Pass Online Apply करके आप भी अपने परिवार जनों के साथ यात्रा रेल यात्रा मुफ्त में कर सकते हैं इस e-Pass की बदौलत आपभी रेल की सुविधा प्राप्त कर सकते है यह विशेष रूप से रेलवे में काम करने वाले ऑफिसर्स के लिए है जिसका लाभ अपने परिवार जनों के साथ उठा सकते हैं
तो साथियों आज इस लेख पर Railway e-Pass Online Apply कैसे करें , e-Pass क्या होता है e-Pass के तहत मिलने वाले लाभ, e-Pass को शुरू करने के उद्देश्य और e-Pass कौन-कौन बनवा सकते हैं जैसी सभी जानकारी इस पर प्रस्तुत की गई है जो आपके लिए काफी ज्यादा लाभकारी सिद्ध होने वाला है इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें जिससे रेलवे e-Pass ऑनलाइन अप्लाई करने में सुविधा हो।
रेलवे e-Pass क्या है
उद्देश्य
- डिजिटल प्रक्रिया : इसकी मदद से रेलवे की कर्मचारी अपनी यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन और डिजिटल रूप में पास प्राप्त करने की सुविधा दिलाने के लिए इसका शुरूआत किया गया है
- पेपरलेस ड्राइवर : इसको शुरू करने का एक और उद्देश्य है कि रेलवे के कर्मचारी पेपरलेस हो जाएंगे और अपने साथ किसी भी तरह के कागज को ले जाने नहीं पड़ेगा
- समय की बचत : इससे कम समय में और समय पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा कर्मचारियों को हर बार मैन्युअल पास बनवाने की जरूरत नहीं होती है
e-Pass के द्वारा मिलने वाली सुविधा
- मुफ्त यात्रा : इस e-Pass के द्वारा लाभार्थी अपने परिवार के सदस्यों के साथ मुफ्त में ट्रेवल कर सकते है तथा अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग क्लासेस की यात्रा प्रदान कराई जाती है
- पारिवारिक सदस्यों को सुविधा : इस e-Pass पास की मदद से आप अपने बच्चों ,माता-पिता और पत्नी को भी फ्री में यात्रा करा सकते हैं
- लंबी दूरी में लाभ : अगर आपके पास e-Pass है तो आप लंबी दूरी को कम खर्च और समय पर पूरा कर सकते हैं जिसमें e-Pass अहम भूमिका निभाती है
- रिजर्वेशन में प्रायोरिटी : अगर आपके पास e-Pass है तो आपको रिजर्वेशन कराने में प्रायोरिटी दी जाती है जिससे सीट बहुत कम समय में आपको मिल जाता है
- मेडिकल लाभ : इसकी मदद से आपको मेडिकल यात्रा के दौरान मेडिकल की सुविधा भी प्रदान करें जाती है जिससे आपका स्वास्थ्य भी सही रहता है
Pradhan Mantri Awas Yojana List 2024 मे देखने के लिए इन Easy Step को अपनाए।
कौन-कौन दस्तावेज लगते हैं
- रेलवे कर्मचारी का पहचान
- फोटो
- पिछले ट्रैवल पास की कॉपी
- पैन कार्ड
SSO Portal Login 2024 : राजस्थान सरकार की सभी सेवाओं की जानकारी एक जगह पर उपलब्ध है।
रेलवे ई पास कौन-कौन बनवा सकता है
- रेलवे ऑफीसर : वर्तमान समय में काम करने वाले सभी रेलवे कर्मचारी बनवा सकते हैं
- पेंशन भोगी : अगर किसी रेलवे कर्मचारी का रिटायरमेंट हो गया है तो वे भी e-Pass बनवा सकते हैं
- अन्य सदस्य परिवार: परिवार के अन्य सदस्य भी इस e-Pass कार्ड को बनवा सकते हैं
Kanya Sumangala Yojana मे 25,000 मिल रहे है : पात्रता,आवेदन प्रक्रिया,दस्तावेज
परिवार के किन सदस्यों को फ्री में यात्रा कर सकते हैं
- पति या पत्नी
- बच्चे 21 वर्ष से कम आयु के बेटे और 25 वर्ष से कम आयु की अविवाहित बेटी
- माता-पिता
- भाई-बहन (किसी कंडीशन पर)
Subhadra Yojana मे मिल रहा है 10,000 केवल महिलाओ को : जाने लाभ,पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
रेलवे ऐप्स ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
- सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना होता है जहां से अपने आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन हो जाना होता है
- अब लेफ्ट में दिखाई देने वाले Pass पर क्लिक करना होता है जिसके बाद ड्रॉप डाउन मेनू में दिख रहे Pass Set list पर क्लिक करें
- इसके बाद एक नया पेज आ जाएगा जिसमें Select Of Pass पर क्लिक करके Privilage Pass पर क्लिक कर देना होता है
- फिर आपके सामने एक नया पेज मे एप्लीकेशन पेज आ जाएगा जिसपर क्लिक करके न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करना होता है
- इसके बाद एक पेज आ जाएगा जिसमें आपको अपनी सारी पर्सनल जानकारी भरनी होती है
- और अंत में टिक पर क्लिक करके सबमिट कर देना होता है
- फिर Yes पर क्लिक करे और कुछ इस प्रकार आपका अप्लाई पास के लिए हो जाएगा
Ladki Bahin Yojana 2024 : महिलाओ की खुशी हुई दोगुनी,सरकार का बड़ा बदलाव
रेलवे e-Pass का एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें
- सबसे पहले HRMS के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाए
- उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन हो जाए
- अब इस क्षेत्र पर क्लिक कर देना होता है
- इसके बाद सभी e-Pass रिक्वेस्ट की सूची दिखाई देगी
- जिसमें आप अपने आवेदन की स्थिति भी देख सकते हैं
रेलवे e-Pass डाउनलोड कैसे करें
- अपने e-Pass को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए इन स्टेप को जरूर अपनाए
- सबसे पहले HRMS के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाए
- उसके बाद अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन हो जाए
- डैश्बोर्ड पर दिखाई देने वाले पास पर क्लिक कर देना होता है
- जहां पर आपके द्वारा किया गया आवेदन दिखाई देगा
- अगर अप्रूव्ड हो चुका है तो आप डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए डाउनलोड का ऑप्शन दिया होगा
- e-Pass पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा