RRC NR Recruitment 2024 दसवीं पास युवाओं के लिए रेलवे की ओर से एक बहुत बड़ा सुनहरा सुनहरा मौका दिया गया है जिसमे RRC Northern Region ने अप्रेंटिस के 4000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है जिसमें उम्मीदवार 16 अगस्त से इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
तो साथियों अगर आप भी रेलवे में अप्रेंटिस करना चाहते हैं तो इसके लिए इस जॉब के बारे में पूरी जानकारी जानना आवश्यक बन जाता है जिसके लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ सकते हैं जिस पर जॉब के लिए कौन पात्र है आवेदन करने में किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है और आवेदन प्रक्रिया क्या है उन सब की जानकारी प्रस्तुत कराई गई है तो चलिए शुरू करते हैं।
RRC NR Recruitment 2024
RRC NR Recruitment 2024 में रेलवे भर्ती सेल उत्तर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी की है जिसमें दसवीं पास अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस करने का मौका दिया जा रहा है इसमें आवेदन करने की शुरुआत तिथि 16 अगस्त और अंतिम तिथि 16 सितंबर रखा गया है रेलवे अप्रेंटिस आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों को अपनी पात्रता और इसके नियम शर्ते को पूरी तरह से जानना आवश्यक हो जाता है इसमें अप्रेंटिस करने के लिए 4000 से ज्यादा पदों की रिक्तियां को पूरा करने के लिए भर्तियां निकाली गई है।
Odisha Govt Job in Panchayat : ₹29,500 की मासिक सैलरी मिलेगी
महत्वपूर्ण तिथियां
अधिसूचना जारी की गई | 13 अगस्त |
आवेदन शुरू करने की प्रक्रिया | 16 अगस्त |
आवेदन करने की अंतिम तारीख | 16 September |
योग्यता
- आवेदक को दसवीं पास होना चाहिए।
- आवेदक के पास किसी भी ट्रेड से संबंधित आईटीआई प्रमाण पत्र अवश्य होना चाहिए।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।
पदों की संख्या
कलस्टर | वैकन्सी |
लखनऊ(LKO) | 1607 |
C&W POH W/S जगधारी यमुना नगर | 919 |
दिल्ली (DLI) | 125 |
CWM/ASR | 494 |
अंबाला मुरादाबाद (UMB) | 16 |
फिरोजपुर | 459 |
NHRQ/NDLS P Branch | 134 |
कुल | 4000+ |
पदों का नाम
- कारपेंटर
- फिटर
- वेल्डर
- पेंटर
- इलेक्ट्रीशियन
- इलेक्ट्रॉनिक
- मैकेनिक्स
- टर्नर
- ट्रिमरमशीनीस्ट
- वायरमैन आदि
SSC CGL Syllabus 2024 Pdf Free Download in Hindi
किन जगहों के लिए निकाली गई है
- लखनऊ
- अंबाला
- मुरादाबाद
- दिल्ली
- फिरोजपुर
- कलस्टर
आवेदन शुल्क
एसटी/एससी/पीडब्लूबीड़ी/महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क ₹0 है बाकी सभी अन्य श्रेणी के आवेदकों को ₹100 शुल्क देने होते हैं तथा इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है
Jharkhand TET Online Apply 2024 : अप्लाई करने का लास्ट डेट
RRC NR Recruitment 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है ?
अगर आप भी इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए सभी स्टेप्स को अपनाना होता है जो कुछ इस प्रकार है
- Step.1 सबसे पहले आवेदक को इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है आधिकारिक वेबसाइट पर दिखाई देने वाले एक्ट अप्रेंटिस की नियुक्ति ऑनलाइन आवेदन लिंक खोजें और उसे पर क्लिक करें तथा उम्मीदवार पंजीयन प्रक्रिया के लिए अपने सभी विवरण जैसे :- नाम, पिताजी का नाम, समुदाय, श्रेणी, मोबाइल नंबर, की जरूरत पड़ती है
- Step.2 पंजीकरण हो जाने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लेजिसमें पंजीकृत मोबाइल पर एक एसएमएस द्वारा पासवर्ड को भेजा जाता है और फिर आपको इसके होम पेज पर जाकर लोगों करना होता है
- Step.3 इसके बाद आप डैशबोर्ड पर आ जाएंगे जहां दिखाई देने वाले आवेदन पत्र ऑनलाइन करे के विक्लप पर क्लिक करना होता है
- Step.4 इसके बाद आवेदन पत्र को भरने के बाद ऑनलाइन शुल्क और दस्तावेज को अपलोड करें जिसमें फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान जेपीजी फॉर्मेट में 10 से 50 kb का होना चाहिए तथा प्रमाण पत्र अपलोड करें
- Step.5 अभ्यर्थी केवल रिकॉर्ड के लिए आवेदन एवं शुल्क भुगतान पर्ची का प्रिंट आउट निकाल ले
अंतिम शब्द:- तो साथियों अगर आपके भी कोई मित्र दसवीं पास साथ में आईटीआई कर चुके हैं तो उनके लिए एक सुनहरा मौका है रेलवे भर्ती पाने के लिए इसलिए आप इस लेख को उनके पास जरूर शेयर करें ताकि वह बेरोजगार ना रहे और अपनीनौकरी जल्दी पा सके