Sarkari Bhatta Yojana Jharkhand में हेमन्त के द्वारा शुरू किया गया है जिसक माध्यम से राज्य के स्नातक पास शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 5000 तथा परास्नातक युवाओ को है। प्रत्येक महिना 7000 रूपए प्रदान कराए जाएंगे और अगर कोई युवा इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उसे इस योजना में रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसके लिए आवेदक को कुछ इस प्रकार के आसान steps को follow करना होता है जिसकी सूची नीचे इस प्रकार है।
Sarakari Bhatta Yojana Jharkhand 2023
Sarkari Bhatta Yojana Online Registration कैसे करे
शिक्षित युवा को इस योजना में Online Registration करने के लिए इन आसान steps को का अपनाना होता है
- Step.1 सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट rojgar.Jharkhand.gov.in पर जाए
- Step.2 फिर होम पेज पर आ जाने के बाद एक New job seeker का विकल्प होगा जिसपर आपको click कर देना होगा।
- Step.3 फिर एक इन्टरफेस आएगा जिसपर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
- Step.4 तब आपके फोन पर एक Otp आएगा जिसे यहां भरना होगा और Verify पर क्लिक कर देना होगा
- Step.5 तब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म आएगा जिसमे आपको पहले भाग मे पर्सनल इन्फॉर्मेशन जैसे नाम, आधार नंबर जैसी जानकारी को भरना होगा
- Step.6 और फिर NEXT के बटन पर क्लिक कर देना होगा
- Step.7 तथा फार्म के दूसरे भाग मे अपनी स्थाई पता यानि Addrees of Communiation को भरना होगा
- Step.8 तथा तीसरे भाग मे अपनी शैक्षणीक योग्यता का विवरण देना होगा
- Step.9 तब फिर I Agree के Option पर क्लिक करना होगा
- Step.10 और फिर नए पेज पर अपनी Experience Detail ,Disabiliy Details तथा, Additional Information पर क्लिक करना होगा
- Step.11 इसके बाद I Agree पर टिक लगाकर फॉर्म को सबमिट कर दे
- Step.12 तब फिर आपको एक स्क्रीन पर एक आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा
- Step.13 और अन्त मे से सारी प्रोसेस के बाद आपको पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करना होगा तब जाकर आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी
तो दोस्ता अगर आप भी झारखंड राज्य के एक शिक्षित बेरोजगार है और आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो बेशक ही आपको भी इस Sarkari Bhatta Yojana की सम्पूर्ण जानकारी को प्राप्त करना चाहिए और ऐसे मे आप इस Part को अन्त तक जरूर पढ़े, क्योंकि आज हमने इसी के बारे मे बताया हैं तो चलिए करते हैं।
Sarkari Bhatta Yojana क्या है
हमारे राज्य मे कई सारे ऐसे शिक्षित युवा बेरोजगार हैं जोकि काम के अभाव में भटक रहे हैं और अपनी किमती समय को सही से उपयोग नही कर न रहे है ऐसे मे उन्हें प्रतिदिन अनेको प्रकार समस्याओ से जूझना पड़ रहा है तो सरकार ऐसे युवाओ की समस्या को दूर करने के लिए sarkari bhatta yojana की शुरुआत की है
जिसमे राज्य के स्नातक पास युवाओं को प्रतिमाह 5000 तथा परास्नातक को प्रत्येक माह 7000 रूपए प्रदान कराए जाएंगे जिससे की वे कुछ हद तक अपनी दैनिय स्थिति को काबू में कर सके और अपनी पढाई को चाहे तो आगे भी अग्रसर रख सकें
उद्देश्य
इस Sarkari Bhatta Yojana को शुरू करने के पीछे, सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा और युवती को आर्थिक सहायता प्रदान कराया जाए ताकि वे अपनी स्थिति को कुछ समय और हद तक बेहतर रख सकें
क्योंकि वैसे तो हम सभी जानते है कि हमारे राज्य झारखण्ड में बेरोजगारी एक अहम और बड़ी समस्या बन चुकी है जिसके चपेट में अधिकतर युवा आ चूके हैं हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती चली जा रही है ऐसे मे सरकार उनपर ध्यान केंद्रित करते हुए इस योजना की शुरुआत की है ताकि वे आर्थिक रूप से नौकरी नही लगने तक अपनी स्थिति को संभाल सकें
लाभ
- योजना का लाभ झारखंड राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा ही उठा सकते हैं
- इसमे स्नातक (ग्रेजुवेशन) पास युवा को प्रतिमाह 5000 रुपए दिए जाने का प्रावधान है
- और पीजी (पोस्ट ग्रेजुवेशन) युवाओं को 7000 रुपए दिए जाते है
- इस योजना का लाभ झारखण्ड के युवा और युवती दोनो को ही प्राप्त कराया जाएगा
- इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि इससे पैसे सीधे आपके बैंक अकाउण्ट में दिए जाते हैं
- आपको किसी भी आधिकारी के ऑफिस मे जाने की जरूरत नही है
- योजना का लाभ वैसे ही युवा या युवती को प्रदान कराया जाएगा जिनके पास रोजगार नहीं हैं
- इस योजना में आवेदन के लिए सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है जिससे आवेदक के समय और पैसे दोनो की बचत होती है।
पात्रता
सरकार ने Sarkari Bhatta Yojana का लाभ प्रदान कराने के लिए युवक और युवतियों के लिए कुछ पात्रताओं को निर्धारित किया है जो इस प्रकार है
- आवेदक को झारखण्ड का स्थाई निवासी होना चाहिए
- आवेदक स्नातक या स्नादोत्तक पास होना चाहिए
- आवेदक बेराजगार होना चाहिए
- आवेदक की परिवार की सालाना आय 3 लाख से कम होनी चाहिए
- आवेदक युवा या युवती का नाम वोटर कार्ड या राशन कार्ड में होना चाहिए
दस्तावेज
Sarkari Bhatta Yojana मे आवेदक को आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी और आवश्यक दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ती है जिसकी सुची कुछ इस प्रकार है
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन का अंक प्रमाणपत्र पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट SIZE PHOTO
- खाता नंबर
संपर्क सूत्र
वैसे तो आज हमने आपको इस पोस्ट पर Sarkari Bhatta Yojana से संबंधिक सभी आधिकारिक जानकारी को आपके सामने विविधत तरीके से प्रस्तुत कर दिया परंतु अगर आपको अभी भी इसमे कोई परेशानी हो रही है तो सरकार ने इसके लिए संपर्क सूत्र प्रावधान कराए है जोकि दिए गए है नीचे मे
संपर्क सूत्र – 9155636674
emailid -Jharkhandrojgarhelp@gmail.com
अगर आप चाहे तो योजना के अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर Contanct Us के सेक्शन पर क्लिक करके संपर्क कर सकते है।
Conclusion
तो साथियो आज के इस शानदान पोस्ट पर हमने Sarkari bhatta yojana के बारे मे आपकों बताया कि कैसे हम इस योजना का लाभ प्रत्येक माह उठा सकते साथ ही इसमे लगने वाले दस्तावेज और इस योजना के लिए कौन पात्र है सभी के बारे मे गहराई से बताया तो अगर आपको यह पोस्ट पसन्द आई है तो Comment मे Yes जरूर लिखे।
Read more