Sasaram To Garhwa की दूरी जानिए। यात्रा करने मे करेगी आपकी मदद

सासाराम से डालटेनगंज की दूरी तय करने के लिए आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए जिसके बाद आपकी यात्रा काफी ज्यादा आरामदायक और सुखद हो जाएगी

WhatsApp Group Join Now

तो उन सभी जानकारी को इस लेख पर विधिपूर्वक उपलब्ध कराया गया है जो आपकी यात्रा को लगभग आसान और फायदेमंद बन सकती है उसके लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा तो चलिए जानकारी जानना शुरू करते हैं

सासाराम से डालटेनगंज की दूरी

भारत के कई सारे इलाकों से यात्रा करने के दौरान सड़क मार्ग से यात्रा करना सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सरल तरीका होता है उसी में बिहार के सासाराम के रोहतास जिले में स्थित है जो एक बिहार का प्रसिद्ध और प्रमुख शहरों में से एक है तो वहीं झारखंड के पलामू जिले में डाल्टनगंज स्थित है दोनों शहर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से काफी ज्यादा प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण है इनके बीच कई सारे पर्यटक और ऐतिहासिक स्थल है जो यात्रा करने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं

सासाराम से डालटेनगंज की सड़क मार्ग के द्वारा कुल दूरी लगभग 130 किलोमीटर से 150 किलोमीटर के बीच होगी यह दूरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस मार्ग के द्वारा इसे तय करते हैं अगर आप बिहार और झारखंड की सीमा पर स्थित विभिन्न गांवों और कस्बों का नजारा देखना चाहते हैं तो इस रूट का इस्तेमाल जरूर करें

Sasaram to Nagar Untari तक कितनी दूरी है : यात्रा करते समय इन बातों का जरूर ख्याल रखें।

सासाराम से डालटेनगंज जाने वाले मार्ग

सासाराम से डालटेनगंज तक पहुंचने के लिए प्रमुख रूप से दो मार्ग अवेलेबल है

सासाराम – कलेक्टरेट रोड – डाल्टनगंजरोड

यह रूट सबसे सीधा और प्रसिद्ध मार्ग है जो सासाराम से डालटेनगंज की यात्रा को दूरी तय करने में अधिक उपयोग में लाया जाता है इस पर कुल दूरी लगभग 135 किलोमीटर तक बताई जाती है जो सासाराम से शुरू होते हुए कलेक्ट्रेट रोड -रामगढ़ और फिर डालटेनगंज की ओर प्रस्थान करती है जो एक राष्ट्रीय राजमार्ग है यह आपकी यात्रा को काफी ज्यादा आसान और सरल बनाती है अगर आप इस रूट का उपयोग करके अपनी यात्रा को पूरा करना चाहते हैं तो आपको कई सारे ऐसे स्थल देखने को मिलेंगे जो आपकी यात्रा को आनंद में और यादगार बना सकते हैं

सासाराम – औरंगाबाद – डाल्टेनगंज

दूसरा मार्ग सासाराम से औरंगाबाद होते हुए डाल्टनगंज को जाता है जो की नेशनल हाईवे 98 से जुड़ा हुआ है इस पर यात्रा करते समय आपको लगभग 140 से 145 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करनी होती है जो छोटे शहरों और गांव से गुजरते हुए डाल्टनगंज को पहुंचती है इस रूट का उपयोग करके अगर आप दूरी तय करते हैं तो आपको अधिक समय लग सकता है क्योंकि यहां पर जो रास्ते हैं वह काफी ज्यादा घुमावदार और ग्रामीण क्षेत्र से होकर गुजरते हैं जिसके कारण इसकी कनेक्टिविटी लंबी है परंतु इसमें ट्रैवल करते समय आपको झारखंड और बिहार के छोटे-छोटे गांव को देखने का आनंद मिल सकता है

सासाराम से रांची की यात्रा: आसान और सस्ती तरीकों की जानकारी 2025

सड़क मार्ग का लाभ 

अगर आप सासाराम से डालटेनगंज की दूरी सड़क के द्वारा तय कर रहे हैं तो आपको अलग तरह का लाभ होने वाला है जिसकी सूची इस तरह है

  • सासाराम और डाल्टनगंज के बीच मुख्य में राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा हुआ है इस पर यात्रा करना काफी ज्यादा आसान और सरल होता है
  • यात्रा के दौरान आप बिहार और झारखंड की प्राकृतिक सौंदर्य को देख पाते हैं जिसमें हरे-भरे खेत ,जंगल ,पहाड़ जैसे इलाके आपके मन को काफी ज्यादा प्रभावित कर पाते हैं
  • इस यात्रा को तय करते समय आप काफी सारे छोटे-छोटे गांव को देखेंगे तथा उनकी संस्कृति और जीवन शैली को भी देखने का भरपूर आनंद मिलेगा जो आपकी यात्रा को यादगार बना देगा
  • अगर आप बस से इस दूरी को तय करते हैं तो आपका समय की काफी ज्यादा बचत होगी तथा बीच में रुक-रुक कर भी प्रमुख स्थलों का दर्शन कर पाएंगे

यात्रा के दौरान आने वाले प्रमुख स्थल

सासाराम से डालटेनगंज की दूरी तय करने में कई सारे प्रमुख स्थल आएंगे जिससे आप देखकर अपनी यात्रा को बेहतरीन बना सकेंगे

  • रोहतास किला : सासाराम के रोहतास किला काफी ज्यादा ऐतिहासिक को प्रसिद्ध है जिसका जिक्र भारतीय इतिहास में भी किया गया है यह लगभग सासाराम से 16 किलोमीटर की दूरी उपस्थित है यहां पर भ्रमण करना अपने आप में एक मजेदार विकल्प रहता है अगर आप इस दूरी  के रास्ते जा रहे हैं तो यहां पर आपको शाहबाद किला तथा कई सारे इतिहासकारी मस्जिद भी देखने को मिल सकते हैं
  • औरंगाबाद की ओर जाने वाली मार्ग आपको कई सारे ऐतिहासिक मस्जिद तथा अन्य स्थल से गुजरेगी
  • रामगढ़ : डाल्टेनगंज से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रामगढ़ है जो एक बहुत ही प्रसिद्ध शहर है यहां पर कई सारे धार्मिक स्थल के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य को देखने का भी मौका मिलता है

सुरक्षा की तैयारी

अगर आप इस यात्रा को तय करना चाहते हैं तो सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी कुछ तैयारी करनी चाहिए जिसकी सूची इस तरह है

  • सड़क का कंडीशन : आपको यात्रा करने से पहले सड़क की जायजा जरूर लेनी होती है उसकी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें
  • मौसम : हमें यात्रा पर जाने से पहले मौसम को भी ध्यान में रखते हुए जाना चाहिए क्योंकि बरसात के समय यहां पर कीचड़ और जल भराव काफी ज्यादा बढ़ जाता है वहां का चैन यदि आप अधिक दूरी तय कर रहे हैं आपको अपने कार्य वहां के अच्छी तरह देखभाल करनी होती है अपने साथ खाने का सामग्री अवश्य लें

अंतिम शब्द :  इस लेख पर आपने जाना कि अगर हम सासाराम से डालटेनगंज की यात्रा तय कर रहे हैं तो हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए साथ ही उनके बीच की दूरी को भी इस लेख पर बताया गया है जो आपके लिए काफी ज्यादा इनफॉर्मेटिव होगा तो अगर आपका कोई भी दोस्त इस दूरी को तय करना चाहता है तो उसके पास इसलिए को अवश्य भेजें।

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment