Sasaram to Nagar Untari तक कितनी दूरी है : यात्रा करते समय इन बातों का जरूर ख्याल रखें।

डाल्टेनगंज से नगर उँटारी तक की दूरी को जानना चाहते हैं तो सही जगह पर आ चुके हैं क्योंकि हमें किसी भी यात्रा पर जाने से पहले उसकी दूरी ,जाने का साधन जाने में होने वाली परेशानियों का सामना कैसे करें जैसे संबंधित जानकारी को जानना आवश्यक बन जाता है तो आज हम इस लेख पर डाल्टेनगंज से नगर उँटारी के बीच की दूरी से लेकर अन्य प्रकार की भी विशेष प्रकार की जानकारी को उपलब्ध कराई है जो आपकी यात्रा को आसान और सुखद बना देने वाली है इसलिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े

WhatsApp Group Join Now

डाल्टेनगंज से नगर उँटारी तक की दूरी

साथियों डाल्टेनगंज से नगर उँटारी की दूरी लगभग 70 से 80 किलोमीटर के आसपास है यह यात्रा रास्ते और परिवहन के तरीके पर काफी अलग करती है सड़क मार्ग से यात्रा करने पर इस दूरी को पार करने में आपको लगभग दो से ढाई घंटे का समय लग सकता है इस यात्रा के दौरान आपको मुख्य से नेशनल हाईवे और राज्य हाईवे पर यात्रा करनी होती है

डालटनगंज नगर उँटारी की दूरी तय करने वाले रूट

  • राज्य मार्ग पर : इस यात्रा को पूरा करते हुए आप डाल्टनगंज में से सीधे नगर उँटारी पहुंच सकते हैं इसके लिए राज्य मार्ग-1 का चयन करना होता है यह छोटी और काफी सरल रास्ता है जिससे आप अपनी यात्रा को पूरा कर सकते हैं इस रास्ते का उपयोग करके आप अपनी यात्रा को पूरा करते समय आपके क्षेत्र के खूबसूरत हरियाली और आसपास के ग्रामीण इलाकों को देखने का भी मौका मिलता है जिससे आप शांति का अनुभव करते हैं
  • राष्ट्रीय राजमार्ग : यदि आप राष्ट्रीय राजमार्ग का उपयोग करते हैं तो रास्ता मे आपको कुछ प्रमुख स्थानों के साथ जुड़ता हुआ दृश्य को भी देखे होंगे जिसमे आपको बड़े-बड़े शहर भी देखने को मिल सकते हैं हालांकि इस रूट का उपयोग करते हैं तो ज्यादा समय लग सकता है क्योंकि इस मार्ग पर गाड़ियों का आवागमन काफी ज्यादा होता है जो की एक पूरी तरह व्यस्त रोड होता है हालांकि आप रास्ते में बीच-बीच में रुक कर कुछ प्रसिद्ध स्थलों का आनंद भी उठा सकते हैं

यात्रा के दौरान पढ़ने वाले प्रमुख स्थल

इस यात्रा को पूरा करने में आप कुछ ऐतिहासिक और खूबसूरत नजारे को भी देख सकते हैं और अपनी यात्रा को यादगार और रोमांचित भी बना सकते हैं जैसे : महेशपुर जलप्रपात जोकि डाल्टनगंज के नजदीक एक बहुत ही सुंदर और आकर्षित स्थल है जो पूरी तरह प्राकृतिक सौंदर्य से लबालब है यह जलप्रपात एक बेहतरीन स्थान है यहां पर रुककर आप शांति और प्रकृति के सौंदर्य का आनंद उठा सकते हैं यह नगर उतरी उँटारी झारखंड राज्य के ऐतिहासिक शहरों में से एक है यहां पर कई सारे प्राचीन मंदिर आज भी विद्यमान है और उनका अस्तित्व सुरक्षित है यहां पर आकर्षक मंदिर ,किला पुराने जैसे ऐतिहासिक स्थल है।  

और पुराने किला भी मौजूद है तमराज महल तंरजध्वज महल नगर ऊंटरी में एक बेहद ही ऐतिहासिक किला है जो राजा के समय का है इसकी वस्तु कल काफी ज्यादा लोगों को पसंद आता है और नगर का ऐतिहासिक केंद्र भी माना जाता है ,कचनार सिटी कचनार हिल यहां पर कचना एक बहुत ही प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जोकि नगर उँटारी के नजदीक में स्थित है इस जगह पर धार्मिक स्थलों की काफी ज्यादा मान सम्मान और महत्व दिया जाता है जोकी पूरी तरह भगवान शिव को समर्पित है यहां पर दर्शन करने के लिए काफी दूर-दूर से श्रद्धालु आते रहते हैं यहां आने के बाद ऐसा लगता है मानो आपके अंदर की सारी सांसारिक मनोइच्छा समाप्त हो चुकी है और एक अलग प्रकार का आत्मशांति का एहसास होता है

सासाराम से रांची की यात्रा: आसान और सस्ती तरीकों की जानकारी 2025

यात्रा के दौरान ध्यान देने वाली बातें

अगर आप इस यात्रा को पूरा करना चाहते हैं तो उससे पहले इन बातों को अवश्य ही ध्यान दें

  • यात्रा के समय सबसे पहले आपको मौसम और सड़क की स्थिति का जायजा अवश्य लेना चाहिए खास तौर पर बरसात में तो जरूर ही क्योंकि यहां की सड़के काफी ज्यादा फिसलनदार होती है जो आपकी यात्रा को खराब कर सकती है इसलिए यात्रा पर जाने से पहले मौसम की जानकारी आवश्यक है
  • अगर आप स्थानीय गाड़ी का उपयोग करते हैं तो वहां की जांच पड़ताल अच्छी तरह से करें क्योंकि रास्ते पर ट्रैफिक की समस्या आपको परेशान कर सकती है
  • अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो स्थानीय स्थलों का भ्रमण करना भूले नहीं यह आपकी यात्रा को और भी ज्यादा यादगार बना देगी

दूरी कैसे तय करें

  • सड़क द्वारा : अगर आप नगर उँटारी से डाल्टनगंज के बीच की दूरी है सड़क के द्वारा तय करना चाहते हैं तो सबसे सरल और सुविधाजनक ऑप्शन होगा यहां पर राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों का एक बहुत ही बेहतरीन कनेक्ट है जो आपकी यात्रा को आसान कर देता है
  • बस सेवा : यहां पर कई सारे सार्वजनिक बस सेवाएं उपलब्ध हैं जिसका लाभ आप ले सकते हैं तथा राज्य परिवहन निगम के द्वारा चलाई गई बस से डालटेनगंज से नगर ऊंटरी के बीच समय-समय पर चलती रहती है इससे यात्रा तय करने में आपको काफी ज्यादाआराम मिलेगा
  • टैक्सी और निजी वाहन : यदि आप और भी अधिक आराम चाहते हैं तो आप अपनी खुद की गाड़ी या टैक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं

अंतिम शब्द : इस लेख पर अपने जाना कि कैसे हम डाल्टनगंज से नगर उँटारी पर की यात्रा तय कर सकते हैं यह स्थान झारखंड में स्थित है जो अपनी खूबसूरत नजारों के लिए भी प्रसिद्ध है तो साथियों अगर आप यहां पर यात्रा करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इनफॉर्मेटिव होगा अगर ऐसा है तो इस लेख को अपने एक साथी के पास जरूर शेयर करें जो यहां पर जाना चाह रहा है।

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment