नाम ,पता बताओ नौकरी पाओ : सैलरी 20,000 से 30,000 तक

Security Guard Interview Question : साथियों अगर आप भी सिक्योरिटी गार्ड का नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ विशेष प्रकार के सवालों का उत्तर होना चाहिए जिसके बाद ही आप इसमें नौकरी पा सकते हैं और उन सभी प्रश्नों की सूची इस पर दिखाई गई है तो चलिए जानते हैं उन सभी के बारे में

WhatsApp Group Join Now

Security Guard Interview Question की सूची कुछ इस प्रकार है

  1. अपने बारे में बताइए : यह सवाल लगभग हर इंटरव्यू में पूछा जाता है कि आपका नाम ,एजुकेशन ,क्वालीफिकेशन ,एक्सपीरियंस और इसमें नौकरी करना क्यों चाहते हैं इससे संबंधित सवाल पूछा जाता है।
  2. आप सुरक्षा गार्ड की नौकरी क्यों चाहते हैं : इसका जवाब देते समय आप अपनी जिम्मेदारी ,सतर्कता और टीमवर्क के बारे में बता सकते हैं।
  3. आपके अनुसार एक अच्छा सुरक्षा गार्ड के क्या गुण होने चाहिए : यह सवाल भी आपके स्किल को परखने के लिए पूछा जाता है कि यह नौकरी क्यों करना चाहते है।
  4. अगर आपको किसी अनजान व्यक्ति को देखें तो क्या करना चाहिए ; आपकी बौद्धिक परीक्षण के लिए यह सवाल पूछा जाता है ताकि आप इस नौकरी के प्रति कितना सजग है उसकी जानकारी उन्हें मिल सके।
  5. आप इमरजेंसी में कैसे रिएक्ट करेंगे : यह सवाल भी अक्सर पूछा जाता है क्योंकि अगर कभी किसी तरह का इमरजेंसी आ जाए तो उस स्थिति को अब कैसे हैंडल करेंगे उसकी जानकारी इस प्रश्न के द्वारा उन्हें मिल पाती है।

Security Guard Interview Question का बेसिक इंटरव्यू प्रश्न

  1. अपने बारे में बताइए
  2. आप सुरक्षा गार्ड की नौकरी क्यों करना पसंद करते हैं
  3. क्या आपको पहले कभी सुरक्षा गार्ड से जुड़ा कोई अनुभव है
  4. आप इस कंपनी में क्यों काम करना चाहते हैं

Security Guard Interview Question जो सुरक्षा से जुड़े है।

  1. अगर आपको कोई संदेश व्यक्ति दिख जाए तो उसे स्थिति में आप क्या करेंगे
  2. आप इमरजेंसी में कैसे हैंडल करेंगे
  3. क्या आपसे सीसीटीवी कैमरा हैंडल करना जानते हैं और कोई बिना पूछे प्रॉपर्टी में घुसने की कोशिश करें तो आप क्या करेंगे
  4. आप किसी चोरी की स्थिति में कैसे हैंडल करेंगे

Solar Rooftop Subsidy Yojana : एक बार फिर फॉर्म भरना हुआ शुरू

Security Guard Interview Question जो शारीरिक और मानसिक क्षमता से जुड़े है

  1. क्या आप लंबे समय तक खड़े रह सकते हैं
  2. क्या आप रात की शिफ्ट में काम कर सकते हैं
  3. क्या आप तनावपूर्ण स्थिति में शांत रह सकते हैं
  4. क्या आपको फर्स्ट एड की जानकारी है
  5. आप अकेले और टीम में काम कर सकते हैं

सिनेरियो बेस्ड सवाल

  1. आईडी दिखाने से मना करे तो आप क्या करेंगे
  2. अगर कोई फायर अलार्म बजे लेकिन सभी सुरक्षित हो तो आप क्या कर सकेंगे
  3. अगर कोई कर्मचारी प्रॉपर्टी से कुछ चोरी करके ले जाने की कोशिश करें तो आप क्या करेंगे
  4. अगर कोई हथियार लेकर अंदर आने की कोशिश करें तो आप क्या करेंगे
  5. अगर आपका सीनियर गलत निर्देश दे तो आप क्या करेंगे

टेक्निकल और जनरल नॉलेज सवाल

  1. क्या आप बेसिक कंप्यूटर और वॉकी-टॉकी चला सकते हैं
  2. आप सुरक्षा प्रोटोकॉल को कैसे फॉलो करेंगे
  3. क्या आपको किसी तरह की सुरक्षा ट्रेनिंग मिली है
  4. आप किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर कैसे कंट्रोल बनाए रखेंगे
  5. आप किसी लास्ट एंड फाउंड आइटम को कैसे हैंडल करेंगे

हर गरीब को मोदी का बड़ा तौफा : Pm Awas Yojana में 2 लाख दी जाएगी

सैलरी का विवरण

नौकरी का प्रकार एंट्री-लेवल सैलरी 2-3 साल अनुभव के बाद सीनियर लेवल (5+ साल) अतिरिक्त लाभ (Benefits)
मॉल/शॉपिंग सेंटर गार्ड ₹12,000 – ₹15,000 ₹16,000 – ₹20,000 ₹22,000 – ₹28,000 ओवरटाइम, यूनिफॉर्म
आवासीय सोसाइटी गार्ड ₹13,000 – ₹16,000 ₹18,000 – ₹22,000 ₹25,000 – ₹30,000 आवास (कुछ केसेज में)
ऑफिस/कॉर्पोरेट गार्ड ₹14,000 – ₹18,000 ₹20,000 – ₹25,000 ₹28,000 – ₹35,000 मेडिकल बेनिफिट्स
हॉस्पिटल सिक्योरिटी गार्ड ₹15,000 – ₹20,000 ₹22,000 – ₹28,000 ₹30,000 – ₹40,000 हेल्थ इंश्योरेंस
बैंक/एटीएम सिक्योरिटी गार्ड ₹16,000 – ₹22,000 ₹25,000 – ₹32,000 ₹35,000 – ₹45,000 पीएफ, ग्रेच्युटी

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment