अपनी MBA की पढ़ाई पूरा कर लेने के बाद हर किसी का सपना होता है कि वह किसी बड़े कंपनी में काम करें तो भारत के सबसे बड़ी कंपनी TCS सभी कंपनियों में से नामी कंपनी है यह MBA Freshers के लिए काफी ज्यादा अच्छा अपॉर्चुनिटी प्रदान करती है जिसमें काम करके वे अपनी फ्यूचर को भी ब्राइट बना सकते हैं
तो आज हम इस लेख पर हम TCS Jobs For MBA Freshers की जानकारी को प्रस्तुत करने वाले हैं जो MBA कर लेने वाले व्यक्ति को काफी ज्यादा मदद करने वाली है तो इसलिए इस लेख पर अंत तक जरूरी बने रहे
TCS क्या है
TCS का पूरा नाम टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ है यह टाटा का ग्रुप है जिसमें मल्टीनेशनल आईटी सर्विस और कंसलटिंग कंपनियां भी हैं इसमें दुनिया भर के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंसलटिंग और बिजनेस सॉल्यूशंस जैसे सर्विस प्रदान कराया जाता है TCS पूरे वर्ल्ड में फेमस है इसके दुनिया भर में 50 से अधिक देशों में कंपनियां है जो आईटी सेक्टर में अपने सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस और इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स के लिए खूब प्रचलित है।
Big Cash Hack 2024 : जानिए पूरी जानकारी Step By Step
TCS Jobs For MBA Freshers का ओवर्व्यू
लेख का नाम | TCS Jobs For MBA Freshers |
कंपनी का नाम | TCS |
Education | MBA |
आवेदन | MBA फ्रेशर्स |
TCS में MBA Freshar के लिए भूमिका
MBA Freshar के लिए TCS में कई तरह की भूमिकाएं होती है जिनके बारे में इस प्रकार वर्णन किया गया है
- कंसलटिंग : इस एरिया में एमबीए फ्रेशर के लिए बिजनेस प्रोसेस को समझने ,प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने और क्लाइंट के साथ कंसर्ट करने का अवसर होता है
- प्रोजेक्ट मैनेजर : प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में प्रोजेक्ट्स को संभालना उसे सक्सेसफुली डिलीवर करना जैसे : जिम्मेवारियों को निभाना होता है
- बिजनेस एनालिटिक्स : इसमें आप बिजनेस की प्रक्रियाओं को समझने हैं और उन्हें बेहतर बनाने के लिए अपनी एडवाइज देते हैं यह एरिया एमबीए फ्रेशर्स के लिए बहुत ज्यादा ही महत्वपूर्ण होती है क्योंकि वह आपकी सोच और एनालिसिस स्किल को विकसित करने में काफी ज्यादा मदद करती है
- फाइनेंस और अकाउंट्स : अगर किसी एमबीए फ्रेशर की रुचि फाइनेंस में है तो वह टीसीएस ज्वाइन करके अपने फाइनेंस और एकाउंट्स के क्षेत्र में अपना एक अलग पहचान बना सकता हैं यहां पर उनको फाइनेंस मैनेजमेंट और बजटिंग जैसे कार्यों को करना होता है
TCS में नौकरी पाने के लिए योग्यताएं
अगर आप भी एमबीए कर चुके हैं और टीसीएस में नौकरी पाना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ योग्यताएं का होना आवश्यक होता है जिनकी सूची इस प्रकार है
- एजुकेशनल एबिलिटीटी : TCS में नौकरी पाने के लिए आपके पास MBA का डिग्री होना आवश्यक होता है इसके साथ ही फाइनेंस मार्केटिंग ,ऑपरेशंस जैसे क्षेत्र में कार्य करने का भी अनुभव होना चाहिए
- स्किल सेट : आपके पास शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ लीडरशिप स्केल ,कम्युनिकेशन स्किल और एनालिटिकल सोच भी होनी चाहिए
Apna Job In Hyderabad 2024 : अब नहीं होगा नौकरी ढूँढने मे परेशानी
TCS में एमबीए फ्रेशर के लिए चयन प्रक्रिया
अगर आप इसमें नौकरी पाना चाहते हैं तो कुछ विभिन्न प्रकार की स्टेप्स को अपनाना होता है जो कुछ इस प्रकार है
- एप्लीकेशन : सबसे पहले आपको टीसीएस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है जिसके लिए आपको अपना रिज्यूम और अन्य जानकारी प्रोवाइड करना होता है
- रिटन एक्जाम : TCS में नौकरी पाने के लिए आपको एक रिटन एक्जाम देना होता है जिसमें लॉजिकल रीजनिंग ,वर्बल एबिलिटी और क्वानटेटिव एप्टीट्यूड जैसी विषय से प्रश्न उठाए जाते हैं
- इंटरव्यू : लिखित प्रक्रिया को पास कर देने के बाद आपको एक इंटरव्यू से गुजरना होता है जिससे पास करने के बाद आपका मूल्यांकन किया जाता है और उसके आधार पर नौकरी प्रदान कराई जाती है
Apna Job Mumbai 2024 : नौकरी खोजने का सबसे आसान तरीका
TCS में MBA प्रेशर के लिए सैलरी
TCS में एमबीए फ्रेशर के लिए शुरुआती सैलरी 6 से 8 लाख प्रति वर्ष हो सकता है इसके साथ ही उन्हें कई प्रकार के अन्य सुविधाएं जैसे : बोनस ,हेल्थ इंश्योरेंस और अलाउंस भी प्रदान कराए जाते हैं