Vidhwa Pension Jharkhand मे चलने वाली एक ऐसी योजना है जिसकी सहायता से राज्य कि विधवा महिलाओं को प्रति माह ₹1000 प्रदान किया जाता है जिससे उनकी दैनिक स्थिति कुछ हद तक सुधर जाती है और अपनी रोज मररा कि जिन्दगी को सही कर पाती है।
क्योंकि उनके विधवा हो जाने के बाद उनकी आय का साधन समाप्त हो जाता है तो ऐसी स्थिति से विधवा महिलाओं को निकालने के लिए Vidhwa Pension Jharkhand मे चलाया जा रहा है। अगर आप भी इस योजना के बारे मे जानना चाहते है और इसका लाभ उठाना या किसी और को दिलवाना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे जिससे आपको इस योजना का लाभ, उद्देश्य ,पात्रता और लगने वाली दस्तावेज जानकारी मिल जाएगी।
क्या है झारखण्ड विधवा पेंशन
वैसे तो हम सभी को मालूम है कि जिन स्त्री के पति की मृत्यु हो जाती है उसकी स्थिति कितनी खराब हो जाती है समाज मे लोग भी हिन नजर से देखते है साथ ही इसका साथ देने के लिए भी आगे नही आते। इन्हें अपनी प्रत्येक दिन को कई प्रकार के परेशानियों से गुजारना पड़ता है
तो झारखण्ड सरकार विधवा महिलाओ की उन परेशानियो को समझकर विधवा पेंशन योजना शुरुआत की है जिसके माध्यम से विधवा महिला को प्रत्येक माह उनके बैंक खाता मे 1000 रुपए प्रदान किया जाता है और हाँ सरकार ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए यह सुनिश्चित किया है कि विधवा महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
उद्देश्य
विधवा महिलाओ की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की हैं सरकार की मकसद है कि राज्य की विधवा महिला को 1000 रुपए की सहायता राशि प्रदान किया जाता हैं जिससे वे कुछ हद तक अपनी परेशानियो को सुलझा पाती हैं और बेहतर जीवन का व्यापन कर पाती। इसीलिए झारखण्ड सरकार ने इस योजना की शुरुआत की हैं।
लाभ
- इस योजना का लाभ झारखंड राज्य की विधवा औरतें उठाती हैं
- उन्हें योजना के तहत प्रत्येक माह उनके खाते मे सरकार की तरफ से 1000 रुपए प्रदान कराए जाते है
- इस योजना का लाभ उठाकार अपनी समस्याओं का निवारण कर पाती हैं
- इससे विधवा औरत आत्मनिर्भर और सशक्त बन रही हैं
पात्रता
- विधवा महिला को झारखण्ड का स्थाई निवासी होना चाहिए
- विधवा महिला का उम्र 18 साल तक होना चाहिए या उससे अधिक
- आवेदक के पास अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र अवश्य होना चाहिए
- विधवा महिला दूसरी शादी नहीं करनी चाहिए
दस्तावेज
Vidhwa Pension Jharkhand मे लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- राशनकार्ड
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Vidhwa Pension Jharkhand Online apply
- Step.1 सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- Step.2 यहाँ पर आपको Register Yourself पर क्लिक करना है
- Step.3 और इसके बाद एक फार्म खुलकर आ जाएगा जिसमे पंछी गई सभी जानकारी को भर दे
- Step.4 और यहाँ आपको मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा और कैप्चा को भरकर सबमिट पर क्लिक कर देना होगा
- Step.5 और इस प्रकार जाएगा आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा
- Step.6 फिर आप डैशबोर्ड पर आ जाना हैं और लॉग इन कर ले
- Step.7 जिसमे आईडी, पासवर्ड और कैप्चा भरकर लॉगइन पर क्लिक करे
- Step.8 फिर सामने Apply for Services के विकल्प पर क्लिक करे
- Step.9 इसके बाद सभी सेवाओं की सुचि खुल जाएगी
- Step.10 जिसमे आप Jharkhand Social Security पर क्लिक करे
- Step.11 तब एक Vidhwa Pension Jharkhand का फॉर्म आएगा जिसमे पूछी गई सभी जानकारी और आवश्यकदस्तावेज भी लगा दे
- Step.12 और लास्ट में सबमिट पर बिलक कर दे और कुछ इस प्रकार आपका आवेदन Apply हो जाएगा
Vidhwa Pension Jharkhand status कैसे करे
- Step.1 सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- Step.2 इसके बाद Know status of Your Application पर क्लिक करे
- Step.3 अब एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे एप्लीकेशन नंबर और कच्या भरेंगे तो आपके form की status आ जाएगी
Jharkhand Pension list कैसे देखे
- Step.1 सबसे पहले NSAP के बेबसाइट पर जाए
- Step.2 इसमे अपना राज्य योजना और कैप्चा को भरे और सबमिट पर क्लिक करे
- Step.3 फिर आप अपना District और sub district को चुने
- Step.4 फिर अपना ग्राम पंचायत/ वार्ड को चुने और फीर एक सुचि आ जाएगी जिसमे अपना नाम देख सकते हैं
FAQ
1.) 2023 में विधवा पेंशन कितना मिलेगा
उत्तर: 1000
Q.) 2023 की पेंशन कब मिलेगी?
उत्तर: जुलाई से सितंबर के बिच
Read more