Aam Aadmi Bima Yojana 2024
तहत देश के असंगठित क्षेत्रों के लोगों को कम प्रीमियम पर जीवन बीमा कवरेज किया जाता है
इस कल्याणकारी योजना की शुरुवात साल 2007 मे किया गया था जिसका संचालन भारतीय जीवन बीमा नियम के द्वारा किया जाता है।
इस योजना के अंतर्गत कृषक ,मत्स्य पालन ,डेयरी , हथकरधा निर्माण आदि व्यवसाय करने वाले लाभुकों को लाभ पहुंचाया जाता है
इस योजना के अंतर्गत किसी आवेदक की मृत्यु प्राकृतिक रूप से हो जाने की स्तिथि में 30,000 हजार रुपये
दुर्घटना की स्तिथि मे ,75,000 हजार रुपये
दुर्घटना हो जाने पर विकलांक होने की स्तिथि मे 37,500 रुपये कवरेज किया जाता है
आवेदक को मृत्यु हो जाने पर उनके बच्चों को अतिरिक्त लाभ भी मुहैया कराया जाता है।