Sukanya Samridhi Yojana क्या है
इस योजना की शुरुवात बच्चियों के लिए किया गया है जिसके माध्यम से लड़कियों के अभिभावकों के द्वारा उनके बेहतर भविष्य के लिए पैसा को निवेश किया जाता है
इस योजना मे आप 250 से लेकर 1.5 लाख तक पैसा को निवेश कर सकते है
माता पिता के द्वारा 15 सालों तक इसमे पैसा को निवेश किया जाता है ताकि उनके पास भी एक खास समय के बाद अच्छा इनकम हो सकें
इस योजना मे हरेक साल 10,000 तक का पैसा जमा किया जा सकता है जोकि मैचोरिटी के समय यह रकम 4.48 लाख तक हो जाएगा