Manav Kalyan Yojana 2023 की लाभ ,पात्रता और विशेषता

Manav Kalyan Yojana 2023 में गुजरात सकार के द्वारा संचालित गया है जिसमे राज्य के उन लोगो कि आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया है जिनकी स्थिति एकदम ही सखराब है इस योजना का लाभ उन लोगो को प्रदान कराया जाएगा जोकि पिछड़ी जाति और गरीब समुदाय के अंतगर्त आते है। जिसमें 28 प्रकार के रोजगार करने वाले नागरिको की स्थिति को बेहतर बनाया जाएगा

WhatsApp Group Join Now

तो साथीयों अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है या इस योजना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट को अन्त तक जरुर पढ़े क्योंकी आज इस पोस्ट पर Manav Kalyan Yojana 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी को उपलब्ध कराया गया है तो चलिए शुरु करते है

मानव कल्याण योजना क्या है

इस कल्याणकारी योजना कि घोषणा गुजरात सरकार के द्वारा 11 सितंबर 1995 में किया गया था परन्तु इस योजना की उन्नति रुप 2022 में किया गया । सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ उन लोगो को प्रदान कराया जाएगा जो पिछड़ी जाति, मजदूर छोटी विक्रेता आदि और ग्रमीण क्षेत्रो में उनकी कमाई 12000, तथा शहरी क्षेत्रों में 15000 रुपए हो साथ ही इस योजना के तहत जिन नागरिको की कम आय है

उन्हे औजार और उपकरण भी प्राप्त कराया जाएगा। सरकार के द्वारा इस योजना की शुरूआत करने के पिछे राज्य के कारीगरों, मजदूरी और छोटे व्यापारीयो की स्थिति को बेहतर बनाना है ताकि वे अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सके

Manav Kalyan Yojana 2023

उद्देश्य

इस नागरिक कल्याण योजना की शुरुवात मिनिट्री औफ ट्राइबल अफेयर्स की मदद से किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के पिछड़ी जाति और गरीब वर्ग के लोगों कि आर्थिक तंगी को दूर करना है जिससे उनकी आय में भी वृद्धि हो और स्वरोजगार का अवसर प्रदान हो क्योकि कई बार ऐसा देखा गया है कि कारीगरों और छोटे व्यापारियों के पास उनकी आधारिक वस्तुओं को खरीदने के लिए आय नहीं होती है

जिससे वे अपना व्यवसाय स्थापित नही कर पाते है तो अब उन समस्या का समाधान Manav Kalyan Yojana 2023 में हल हो जाएगा जिसमे उन्हें सस्ते ब्याज दर पर लोन प्रदान कराया जाएगा साथ उन्हे नई औजार और उपकरण मुहैया सरकार उनकी स्थिति को बेहतर बनाने का रास्ता खोल दिया जाएगा

लाभ और विशेषता

इस योजना से नागरिको को प्राप्त होने वाली लाभों तथा उसकी, विशेषता को जानते है जोकि कुछ इस प्रकार है।

  • इस योजना का लाभ गुजरात राज्य के पिछड़ी जाति और गरीब वर्ग के कारीगर, छोटे मजदूर के उन उलोगों को प्राप्त कराया जाएगा जिनकी आय ग्रामीण क्षेत्र मे 12000 और शहरी क्षेत्र में 15000 रूपए है
  • इस के अंतगर्त कम आय वाले लोगो को आतिरिक्त औजार और उपकरण भी कराया जाएगा योजना में 20 प्रकार के रोजगार करने वालों को सरकारी मदद प्रदान कराया जाएगा

Manav Kalyan yojana 2023 रोजगार लिस्ट

इस योजना के अंतर्गत सरकार ने 28 प्रकार के रोजगार करने वाले नागरिकों को सहायता प्रदान कराएगी और इन 28 कार्यों की सूची कुछ इस प्रकार है

  • सिलाई
  • कढाई
  • मोची
  • पापड
  • निर्माता
  • पंचर किट
  • दूध, दही विक्रेता
  • तेल मिल
  • झाड़ू सुपाडा
  • आचार विक्रेता
  • प्लंबर
  • बढई
  • मिट्टी के बर्तन विक्रेता
  • श्रृंगार केन्द्र
  • बाल काटना
  • खाना बनाना के लिए
  • प्रेसर कुकर
  • डिश मेकिंग
  • मोबाइल रिपेयरिग आदि

पात्रता

सरकार के द्वारा निर्धारित किए गए पात्र के अंतर्गत आने वाले नागरिको को ही इस योजना लाभ प्रदान कराया जाएगा जिसकी कुची कुछ इस प्रकार है

  • इस योजना का लाभ गुजरात राज्य के नागरिको को प्राप्त कराया जाएगा
  • आवेदक नागरिक का उम्र 16 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए
  • इस योजना के लिए आवेदक का नाम रूलर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के BPL लिस्ट में होना चाहिए

आवश्यक दस्तावेज

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की ऑनलाइन आवदेन करना होता है जिसमें उसे कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जिसकी सुची कुछ इस प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • अध्ययन के प्रमाण
  • नोटरी शपत पत्र
  • समझौता व्यवसाय
  • उन्मुख प्रशिक्षण लेने का प्रमाण पत्र

Manav Kalyan Yogana Online Form 2023 में कैसे भरे

इस योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको इन आसान स्टेप को फॉलो करना होता है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है

  • Step.1 सबसे पहले इस योजना के आधाकारिक वेबसावट पर जाए यानी Commissioner of Cottage and Rural industry के ऑफिशल पौडल पर जाए
  • Step.2 फिर सामने एक होम पेज आएगा जिसमे कमिश्नर ऑफ कॉटेज एंड रूरल इंडस्ट्रीज के विकल्य पर क्लिक करें
  • Step.3 तब आपके सामने योजना का नाम दिखाई पडेगा जिसमे मानव कल्याण योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • Step.4 तब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा
  • Step.5 जिसमे पूछी गई सभी जानकारी को भर देनी होगी
  • Step.6 फिर मांगने वाले सभी दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा और लास्ट में सबमिट के आशन पर क्लिक कर देना होगा और कुछ इस प्रकार आपका आवेदन हो जाएगा

Manav Kalyon Yojana application status कैसे देखें

  • Step.1 सबसे पहले इस योजना के ऑफिशीयल वेबसाइट जाए
  • Step.2 तब हम पेज पर आए your Application status के आप्शन पर क्लिक करें
  • Step.3 तब एक नया पेज खुलकर सामने आएगा जिसमे मांगी जा रही सभी जानकारी को भर के
  • Step.4 और अंत में सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक दे
  • Step.5 फिर आपके सामने एक एप्लीकेशन स्टेटस पेज आ जाएगा

Conclusion

तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने Manav Kalyan Yojana 2023 के बारे में जाना अगर भी इस पोस्ट में कुछ पसंद आया हो तो उसे अपने दोस्तो के पास अवश्य share करे

सीखो और कमाओ लॉग इन कैसे करे 

pm vani yojana 

 

 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment