Pm Vani Yojana के तहत मिलेगा Free का Wifi 2024 : इंटरनेट की जरूरत नहीं

Pm Vani Yojana के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर भी वाईफाई कि सुविधा प्रदान कराई जाएगी जिसका शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किया गया।

WhatsApp Group Join Now

क्योंकि वैसे तो हम सभी जानते है कि आजका समय पुरे तरीके से टेक्नॉलाजी पर निर्भर हो गया है जिसके बदौलत अधिकतर कार्यों को पूरा किया जा रहा है और इसी क्षेत्र कि ओर अपना ध्यान बढाते हुए सरकार ने एक योजना कि शुरुआत कि है जिससे आम जनता को काफी ज्यादा लाभ प्राप्त हो सकेगा और आम जनता का लाभ होने से हमारे देश की प्रगति और भी ज्यादा रफ्तार पकड़ पाएगी

साथीयों अगर आप भी इस Pm Vani Yojana के बारे में सम्पुर्ण जानकारी प्राप्तकरना चाहते है तो इस पोस्ट को अन्त तक जरुर पढे तथा अगर आप इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ते है तो इस योजना का लाभ कोई व्यक्ति कैसे प्राप्त कर सकता है

तथा इस योजना का क्या क्या लाभ होते है उसकी सम्पूर्ण जानकारी आप प्राप्त कर सकेंगे तो चलिए जानता शुरु करते है

Pm Vani Yojona के तहत मिलेगा Free का Wifi 2023

Pm Vani Yojana क्या है

इस योजना कि शुरुआत माननीय प्रथममंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया जिसके माध्यम से सार्वजनिक स्थलो पर वाई फाई कि सुविधा प्रदाम कराई जाएगी यह योजना पूरे भारत में एक क्रांति लाएगी

ताकि लोगो का व्यवसाय भी बढ़ सके इस जिससे लोगों को रोजगार भी मिल सकें क्योंकि आधुनिक समय पूरी तरह इन्टरनेट पर निर्भर होने वाली हैं जिसके लिए सरकार ने योजना कि शुरुआत कि हैं ताकी हमारा देश भी समय के साथ बदल सके

इस योजना की सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए संपूर्ण भारत में सार्वजनिक डाटा केन्द्र खोले जाएंगे जिसके लिए किसी भी प्रकार का कोई लाइसेंस शुल्क या पंजीकरण नही होगा यह योजना एक ऐतिहासिक योजना साबित होने वाला है।

इस योजना कि सहायता से छोटे दुकानदारो को भी वाइफाई कि सेवा प्राप्त हो सकेगा जिससे उनकी आय में बढ़ोती होगी और वे भी आत्मनिर्भर तथा सशक्त बन पाएंगे

Overview

योजना का नाम पीएम वाणी योजना
किसने शुरू किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लाभार्थी भारतीय नागरिक
योजना का मकसद सार्वजनिक स्थान पर वाईफाई उपलब्ध करना

Pm Vani Yojana

उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के सार्वजनिक स्थलों पर वाई-फाई प्रदान कराना है ताकि देश का प्रत्येक नागरिक इंटरनेट के साथ जुड सकें और उससे होने वाली सुविधाओं को प्राप्त कर सकें इस योजना के शुरू हो जाने से व्यापार करने में भी सुविधाए प्राप्त होगी

जिससे लोगो के साथ दुकानदार कि भी जीवन शैली बदल सकेगी इस योजना की शुरुआत हो जाने से प्रत्येक नागरिक इन्टरनेट का सुविधा प्रदान कर पाएगा जिससे डिजिटल इंडिया को बढावा मिल पाएगा।

लाभ

इस योजना के तहत होने वाले लाभो कि सुची कुछ इस प्रकार है

  • इस योजना के शुरु होने से वाई फाई कि सुविधा प्रदान होगी
  • इस योजना को प्रधानमंत्री वाई फाई एक्सेस नेटवर्क इनिशिएटिव के नाम से भी जाना जाता है।
  • इस योजना के तहत फ्री में वाइपाई प्रदान कराया जाएगा
  • इस योजना के शुरु हो जानें से व्यवसाय में भी बढ़ावा मिलता है जिससे व्यापरियो की आय में भी काफी सुधार देखा जाता है
  • इस योजना के शुरु हो जाने से रोजगार में भी वृद्धि हो जाती हैं
  • इस योजना के माध्यम से निरंतर इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी

Pm wani Yojana Online registration 

यदि आप भी Pm Vani Yojana में Online registration करना चाहते है तो आपको अभी कुछ समय तक प्रतीक्षा करना होगा क्योंकि इस योजना की अभी तक घोषणा की गई हैं इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया सरकार के द्वारा बताया जाएगा और सरकार के द्वारा जैसे ही बताया जाएगा आपको उसकी जानकारी इस पोस्ट पर प्रदान करा दी जाएगी इसलिए आप हमारे पोस्ट से जुड़े रहने के लिए पोस्ट को सब्सक्राइब कर लें

पीएम वाणी योजना कि खास विशेषता

इस योजना के माध्यम से लाभ प्रदान कराई जाती है जिसकी विशेषता कुछ इस प्रकार है

  • इस योजना को केन्द्रिय मंत्रीमण्डल के द्वारा 9 दिसबर 2020 को मंजूरी दे दी गई
  • इस योजना के लिए सरकार ने 11000 करोड़ रुपये का बजट सुनिशिचित किया था
  • इस योजना के माध्यम से देश के सार्वजनिक स्थान पर वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
  • इस योजना को प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनिशिएटीव के नाम से भी जाना जाता है
  • इसमे सार्वजनिक डाटा केन्द्र खोलने के लिए किसी भी प्रकार कर कोई आवेदन शुल्क नहीं दिया जाता है
  • सार्वजनिक डाटा कार्यालय खोलने के लिए दूरसंचार विभाग से पंजीकृत होना पड़ता है

जिन देशो मे सार्वजनिक वार्ड पााई सुविधा

भारत के आलावा अन्य देशो में भी free wifi की सुविधा वहाँ की सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है उन देशों के नाम कुछ इस प्रकार है

  • सिंगापुर
  • जर्मनी
  • स्वीडन
  • पुर्तगाल
  • कनाडा
  • संयुक्त राज्य अमेरिका
  • बेल्जियम
  • बुल्गारिया

public Data office क्या है

यह एक वाइफाई हारस्पॉट का मुख्य केन्द्र होता है जिसे सार्वजनिक स्थान या ग्राम पंचायतों पर लगाया जाता है जिससे प्रत्येक व्यक्ति को वाई फाई की सुविधा प्रदान कराई जाती है और इस ऑफिस को खोलने के लिए दूरसंसार विभाग पंजीकृत होना पड़ता है

PM Vani Scheme में पब्लिक डाटा ऑफिस होने का खर्च

इस योजना की मुख्य बिन्दु No license. No Registration No fee को रखा गया है मतलब कि इस योजना के माध्यम से आपको रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसी भी प्रकार का कोई जमा नहीं करना होता है बस आपको दूरसंचार विभाग के साथ पंजीकृत होना होता है

भारत में चुनौती

इस फ्री वाइफाई योजना को भारत में लाने या शुरुआत करने के लिए अनेको प्रकार कि चूनौतीयां का सामना करना पड़ा जिसमे कुछ इस प्रकार है

  • इस योजना में एक बड़ी चुनौती यहाँ कि भौगौलिक समस्या भी आया क्योंकी उत्तराखण्ड, हिमाचल, कश्मीर जैसे जगहों कि भौगोलिक संरचना पूरी तरह भिन्न है
  • इस योजना में डाटा ऑफिस कि निगरानी और तकनीकी की सुरक्षा भी एक चुनौती था

seekho kamao yojana

har ghar bijli yojana

Conclusion

तो साथियों आज के इस शानदार पोस्ट पर हमने आपको Pm Vani Yojana के बारे में बताया और मै आशा कर सकता हूँ की आपको यह मेरी पोस्ट पसंद आया होगा और साथियों अगर ऐसा है तो आप हमारे इस पोस्ट के कमेन्ट वाले सेशन में yes जरूर लिखें

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment